एक बार इस्तेमाल करने के बाद एल्युमीनियम फॉइल को फेंकने की बजाय, करें रियूज

एल्युमीनियम फॉइल का इस्तेमाल रोजाना के कामों के लिए किया जाता है। खाना पैक करने से लेकर किसी चीज को ढंकने तक के लिए एल्युमीनियम फॉइल काम आता है।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-03-24, 14:53 IST
aluminum foil reusing tips

एल्युमीनियम फॉइल किचन टूल है। जिसका इस्तेमाल ज्यादा खाना पैक करने या किसी चीज को कवर करने के लिए किया जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि एल्युमीनियम फॉइल को आप किसी भी शेप में मोड़ सकते हैं।घर पर लोग खाना पकाने के दौरान नमी खोने से बचाने के लिए और मीट जैसे खाद्य पदार्थों को लपेटने के लिए एल्यूमीनियम फॉइल का उपयोग करते हैं। इसके अलावा सब्जियों को ग्रिल करने के लिए भी एल्यूमीनियम फॉइल काम आता है।

लेकिन अक्सर यह देखा गया है कि ज्यादातर घरों में एल्युमीनियम फॉइल का केवल एक ही बार इस्तेमाल किया जाता है और फिर इसे फेंक देते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो यह करना छोड़ दें। क्योंकि आप एल्युमीनियम फॉइल को एक नहीं बल्कि कई बार रियूज कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको एल्युमीनियम फॉइल को रियूज करने के अलग-अलग तरीके बताएंगे। चलिए जानते हैं इस बारे में।

एल्युमीनियम फॉइल का आविष्कार कब हुआ?

aluminium foil reuses

ऐसा माना जाता है कि एल्युमीनियम फॉइल का आविष्कार1913 के आसपास हुआ था। क्योंकि उस समय में कैंडी को रैप करने के लिए एल्युमीनियम फॉइल का इस्तेमाल किया गया था। पिछले 100 साल से एल्युमीनियम फॉइल का इस्तेमाल करने के तरीके में बदलाव आया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि एल्युमीनियम फॉइल अब हमारी जरूरत बन गया है।

स्क्रबर के रूप में करें इस्तेमाल

hacks for aluminium foil reuses

अगर आप एल्युमीनियम फॉइल को एक बार इस्तेमाल कर फेंक देती हैं तो अगली बार से ऐसा न करें। क्योंकि आप एल्युमीनियम फॉइल को एक बार नहीं बल्कि कई बार रियूज कर सकती हैं। किसी भी जगह पर या अगर आपका गैस गंदा हो गया है, गैस पर जंग लग गया है या खाना चिपक गया है, तो इन सभी चीजों को साफ करने के लिए एल्युमीनियम फॉइल काम आएगा। बस इसके लिए आपको पुराना एल्युमीनियम फॉइल और बेकिंग सोडा की जरूरत पड़ेगी। बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिला लें और फिर इसका इस्तेमाल गैस को साफ करने के लिए करें।

एल्युमीनियम फॉइल की मदद से आप सिर्फ गैस को ही नहीं बल्कि बारबेक्यू ग्रिल और ओवन के दरवाजे को भी साफ कर सकती हैं। इसके अलावा स्टील और क्रोम से जंग के दाग को हटाने के लिए भी एल्युमीनियम फॉइल बेहद काम आएगी। अब अगली बार जब भी आपको एक अच्छे स्क्रबर की जरूरत पड़े तो बेकार पड़े एल्युमीनियम फॉइल का ही इस्तेमाल करें। लेकिन एल्युमीनियम फॉइल का इस्तेमाल कभी भी नॉन-स्टिक सतहों पर न करें।

गार्डन एरिया में आएगा काम

aluminium foil reuse

क्या आपने घर पर कई सब्जियां उगाई हैं? लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि पौधों को कीड़े नष्ट कर देते हैं। पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए हर बार कीटनाशक का उपयोग करना सही नहीं होता है, क्योंकि इससे हमारी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो आपको पौधों पर कीटनाशक नहीं छिड़कना चाहिए। आप टमाटर या अन्य हर्बस को कीड़ों से बचाने के लिए एल्युमीनियम फॉइल का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस इसके लिए आपको पौधे के तनों पर एल्युमीनियम फॉइल को लपेटना होगा। इससे कीड़े पौधे पर नहीं आएंगे। देखा है न एल्युमीनियम फॉइल बड़े काम की चीज।

ज्वेलरी करें साफ

easy ways to reuse aluminium foil

क्या आपकी पंसदीदा ज्वेलरी गंदी हो गई है? अब आपको ज्वेलरी को साफ करवाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे? लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगली बार जब भी आप यूज किए हुए एल्युमीनियम फॉइल को फेंकने जा रही हों तो ऐसा न करें। क्योंकि एल्युमीनियम फॉइल को कई तरह से रियूज किया जाता सकता है। आप इसका इस्तेमाल ज्वेलरी साफ करने के लिए कर सकती हैं। बस इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और एल्युमीनियम फॉइल की जरूरत पड़ेगी। (ज्वेलरी की सफाई के लिए टिप्स)

एक एल्युमिनियम पाई प्लेट लें। आप चाहें तो एल्युमीनियम फॉइलसे एक कटोरी को लाइन भी कर सकती हैं। ज्वेलरी को कवर करने के लिए पर्याप्त गरम पानी डालें। अब बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और नमक डालें। अब नमक पानी और बेकिंग सोडा के पेस्ट में ज्वेलरी को भिगो दें। लगभग 5 मिनट तक ज्वेलरी को पेस्ट में रहने दें। 5 मिनट पूरे होने पर इसे धोकर सुखा लें। आप पाएंगी कि आपकी ज्वेलरी एक दाम साफ हो गई है। अगर एक बार में ज्वेलरी साफ नहीं होती है तो इस प्रक्रिया को दोहराएं।

इसे भी पढ़ें:क्या आप जानते हैं कैसे बनता है एल्युमीनियम फॉइल, जिसमें इतनी आसानी से रैप कर लेते हैं खाना

होम डेकोर

home decor

आप खराब एल्युमीनियम फॉइल से अपने घर को सजा सकती हैं। अगर आप अपनी घर की दीवार को सजाना चाहती हैं तो इसके लिए एल्युमीनियम फॉइल का इस्तेमाल करें। क्या आप जानना चाहती हैं कैसे आप एल्युमीनियम फॉइल घर के लिए सजावट का सामान बना सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं।

सबसे पहले एल्युमीनियम फॉइल से छोटे-छोटे गोले बना लें। इसके बाद उन्हें पेंट कर लें। आप चाहें तो एक या अलग-अलग कलर्स से भी एल्युमीनियम फॉइल के गोले को पेंट कर सकती हैं। अब एक कार्डबोर्ड को चौकोर आकार में काट लें और उसे भी पेट कर दें।

इसके बाद एल्युमीनियम फॉइल की पतली-पतली स्ट्रीप बना लें। फिर कार्डबोर्ड के बीच में एक स्ट्रीप को ग्लू की मदद से चिपका लें। इसके बाद छोटे-छोट गोले को स्ट्रीप के आर-पार चिपका लें। लीजिए तैयार है एल्युमीनियम फॉइल से बना वॉल फ्रेम। इसके अलावा अगर आप किसी चीज को पेंट कर रही हैं तो पेंट को टपकने से बचने के लिए डक्ट टेप की बजाय एल्युमीनियम फॉइल का उपयोग कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:एल्युमीनियम फॉइल कर सकता है कपड़े प्रेस करने में मदद, जानें ऐसे ही 5 काम के हैक्स

बर्तनों को करें प्रोटेक्ट

foil reuses

अगर आपके घर में कांच औक सिल्वरवेयर के बर्तन हैं तो आप उन्हें प्रोटेक्ट करने और नया जैसा बनाए रखने के लिए पुराने पड़े एल्युमीनियम फॉइल को रियूज कर सकती हैं। बस बर्तनों को एल्युमीनियम फॉइल से कवर कर लें। इससे सिल्वरवेयर का डिजाइन और कलर खराब नहीं होता है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Google.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP