How do you remove stains from walls without removing paint: साफ-सुथरा और चमचमाता घर किसे पसंद नहीं होता है। एक साफ घर सिर्फ देखने में अच्छा नहीं लगता है, बल्कि सकारात्मकता का प्रतीक भी माना जाता है। ऐसे में अगर आपके घर की दीवारों पर गलती से तेल की छींटे पड़ जाएं तो परेशान होना जायज है। ऐसे तो कोई भी गलती जानबूझकर नहीं करता है, लेकिन एक बार दीवार पर तेल का दाग लग जाए तो लोगों को इसका इकलौता इलाज पेंट करवाना ही लगता है। लेकिन, ऐसा नहीं है।
घरेलू नुस्खों की मदद से भी दीवारों से तेल के दाग हटाए जा सकते हैं। जी हां, आज हम ऐसे ही एक जादुई घोल के बारे बात करने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करने से दीवार पर लगे तेल के निशान हल्के या साफ हो सकते हैं। यह घोल महंगे केमिकल से नहीं बना है, बल्कि यह उन घरेलू चीजों से तैयार किया जाता है, जिन्हें आप रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि किस घोल की मदद से दीवार पर लगे तेल के निशान कम या साफ किए जा सकते हैं।
अगर आपके भी घर की दीवार पर तेल का दाग लग गया है तो रीठा, नमक और आलू का रस मिलाकर नेचुरल और प्रभावी क्लीनर तैयार किया जा सकता है। यह घोल नेचुरल डिटर्जेंट की तरह काम करता है। आइए, यहां जानते हैं कि दीवारों से दाग हटाने का क्लीनर बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी।
दीवार से तेल के निशान हटाने के लिए सबसे पहले 1 से 2 चम्मच रीठा पाउडर, 1 चम्मच नमक और 1 मीडियम साइज आलू का रस लें। आलू का रस कद्दूकस करके निचोड़कर निकाला जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: लिपस्टिक के जिद्दी दाग ने खराब कर दी है दीवार, ये हैक्स कर सकते हैं आपकी मदद
तेल के निशान दीवार से हटाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में रीठा पाउडर, नमक और आलू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को किसी मुलायम कपड़े या स्पंज की मदद से तेल के दाग वाले हिस्से पर लगाएं।
घोल को 2 से 3 मिनट तक हल्के हाथों से रगड़ें। अब एक हल्का गीला कपड़ा या रूई लें और फिर उससे दाग वाला हिस्सा साफ कर लें। लेकिन, इस प्रक्रिया के दौरान ध्यान रखें कि इस नुस्खे को आजमाने से पहले दीवार के किसी कोने में पैच टेस्ट कर लें और देख लें कि कहीं पेंट निकल न जाएं। अगर दीवार पर वॉशेबल पेंट नहीं है, तो घोल को ज्यादा समय तक के लिए न छोड़ें।
अगर दीवार पर तेल का दाग लग गया है तो आलू का रस भी उसे क्लीन करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आलू को बीच से काट लें और फिर दीवार पर तेल के दाग वाले हिस्से पर हल्के हाथ से रगड़ें। अब मुलायम सूती कपड़े से दीवार को अच्छी तरह से पोछ लें।
दीवार पर लगा दाग हटाने में खीरे का रस भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पहले खीरा बीच से काट लें और कटे हिस्से को दीवार पर हल्के हाथ से घिसें। इसके बाद एक सूखे कपड़े की मदद से दीवार को पोछ लें।
इसे भी पढ़ें: व्हाइट वॉल पर लगे हर तरह के दाग को हटाने के टिप्स जानें
दीवार से तेल का दाग हटाने में बेकिंग सोडा और विनेगर भी मदद कर सकता है। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच विनेगर लें। बेकिंग सोडा और विनेगर को मिक्स करके पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को दाग वाले हिस्से पर लगाएं। 5 से 10 मिनट पेस्ट दीवार पर लगी रहने दें, और फिर एक कपड़े की मदद से पोछ लें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock and Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।