black dirt bathroom tiles

बाथरूम की टाइल्स के बीच जम गई है काली गंदगी? बस सेंधा नमक और साबुन का ये घोल चमका देगा फर्श

Bathroom Cleanning Tips in Hindi: यदि आपके बाथरूम की टाइल्स काली पड़ गई है तो बता दें कि सेंधा नमक इन्हें एकदम नए जैसा बना सकता है। जानते हैं, कैसे करें इसका इस्तेमाल...
Editorial
Updated:- 2025-12-30, 16:29 IST

बाथरूम की टाइल्स अगर चमकदार हैं तो पूरा घर साफ सुथरा लगता है, लेकिन पानी की नमी, साबुन के झाग व गंदगी के कारण अक्सर टाइल्स के बीच की धारा काली या पीली पड़ जाती है ये न केवल दिखने में खराब लगती है बल्कि इन पर फंगस भी चिपक जाते हैं। लोग इसे साफ करने के लिए महंगे और हानिकारक एसिड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये एसिड्स टाइल्स की चमक छीन लेते हैं। अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो बता दें कि सेंधा नमक इस समस्या को कम कर सकता है। इसके इस्तेमाल से आप अपनी टाइल्स को एकदम पहले जैसा नया बना सकती हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बाथरूम की टाइल्स को चमकदार बनाने में सेंधा नमक कैसे आपके काम आ सकता है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

काली टाइल्स को कैसे चमकाएं?

बता दें, सेंधा नमक के अंदर क्रिस्टल प्राकृतिक रूप से होते हैं तो टाइल्स पर जमी सख्त परत को आसानी से उखाड़ सकते हैं। वहीं बर्तन धोने वाला लिक्विड चिकनाई और बैक्टीरिया को खत्म करने में आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में जब दोनों मिलते हैं तो ये शक्तिशाली क्लीनर बनाते हैं।

tiles cleanning tips

ऐसे में आप एक कटोरी में आधा से ज्यादा नमक ले लें और उसमें दो से तीन बड़े चम्मच लिक्विड डिश सोप मिला लें। इसे तब तक हिलाएं जब तक की एक गाढ़ा पेस्ट जैसा ना बन जाए। अगर आप टाइल्स को कीटाणुरहित बनाना चाहती हैं तो इसमें आधा नींबू का रस डाल सकती हैं। आप पुराने टूथब्रश या हेयर स्क्रब की मदद से इस पेस्ट को टाइल्स के बीच की लाइन और गंदी जगह पर अच्छी तरीके से लगा सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें - पानी के दाग ने फीका कर दिया है नलों का स्टील? आलू के छिलके का यह इस्तेमाल शीशे जैसा चमका देगा आपका बाथरूम

 इसे लगाने के बाद कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा छोड़ दें। यह समय नमक को गंदगी तक पहुंचाने में मदद करता है। जब समय पूरा हो जाए तो उस ब्रश से हल्के-हल्के हाथों से रगड़ें।

tiles

सप्ताह में एक बार इस घरेलू घोल का इस्तेमाल करें ताकि गंदगी की मोटी परत न जम पाए। बाथरूम का उपयोग करने के बाद वाइपर का यूज जरूर करें। टाइल्स जितनी सूखी रहेंगी, उन पर काई या गंदगी उतनी ही कम जमेगी। बाथरूम की खिड़की या एग्जॉस्ट फैन चालू रखें ताकि नमी बाहर निकल सके।

इसे भी पढ़ें - कुकर की ढीली रबर से निकल रही है गैस? बस 10 मिनट के लिए करें ये काम, फिर से बन जाएगी नई जैसी टाइट

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।