How To Clean Greasy Iron Tawa: सर्दियों के मौसम में गरमागरम रोटी और पराठे खाने का मजा ही कुछ अलग होता है। इस मौसम में हर कोई ताजे पराठे खाना पसंद करता है। ऐसे में तवे का इस्तेमाल किचन में काफी बढ़ जाता है। बार-बार तवे का इस्तेमाल होने की वजह से उसका कालापन और भी ज्यादा बढ़ जाता है। अगर रोटी बनाते हुए जल जाए, तो उसकी कालिख भी तवे पर चिपक जाती है और तवा बहुत ही गंदा नजर आने लगता है।
वहीं, तवे पर पराठे बनाने के बाद उस पर चिकनाई भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। बहुत से घरो में रोज तवा साफ नहीं किया जाता। इस वजह से तवा और भी काला और गंदा नजर आने लगता है। अगर आपके तवे पर भी कालिख और चिकनाई जम गई है, जो डिशसोप से भी साफ नहीं हो रही है, तो आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिससे आपका तवा आसानी से साफ हो जाएगा और उसमें नई-सी चमक भी आएगी। टूथपेस्ट वाला ये वायरल नुस्खा आपके बहुत काम आने वाला है। आइए जानें, टूथपेस्ट से तवा कैसे साफ होता है?
तवा साफ करने के लिए क्या चाहिए?
- टूथपेस्ट
- बेकिंग सोडा
- विनेगर
- नींबू
- पानी
- नमक
तवे की चिकनाह कैसे साफ करें?
तवे की कालिख और चिकनाई दूर करने के लिए उस पर पानी छिड़कें। हल्का गीला करने के बाद उस पर टूथपेस्ट की एक लेयर लगाएं और इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इस तरीके से तवे पर लगे जिद्दी दाग और चिकनाई ढीले पड़ने लगेंगे।
तवे के जिद्दी दाग कैसे साफ करें?
15 मिनट पूरे होने के बाद एक नींबू को बीच से आधा काटें और उसे जले हुए लोहे के तवे पर घिसे। इसे तवे के आगे-पीछे दोनों हिस्सों पर अच्छे से रब करें। तवे को पानी की मदद से अच्छे से साफ करें। इसके बाद, एक कटोरी में नमक, बेकिंग सोडा और विनेगर को मिक्स करके गाढ़ा सा घोल तैयार कर लें। इस घोल को तवे पर लगाकर 10 मिनट के लिए फिर से रेस्ट पर छोड़ दें। बाद में एक स्टील स्क्रबर की मदद से तवे को रगड़कर साफ करें। इस तरीके से सारी गंदगी और कालिख आसानी से निकल जाएगी।
इन बातों का रखें ख्याल
- अगर आप अपने तवे को नए जैसा रखना चाहते हैं, तो हफ्ते में 1 बार इस ट्रिक को जरूर आजमाएं।
- तवे पर कालिख और दाग ना जमे, इसके लिए रोजाना इसकी सफाई जरूर करें।
- गरम तवे पर पानी छिड़ने से रोजाना आप तवे को आसानी से साफ कर पाएंगे।
यह भी देखें- Iron Tawa Cleaning: गंदे तवे को 1 मिनट में साफ करने के लिए फॉलो करें ये ट्रिक्स, हो जाएगा नए जैसा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi/Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों