रोटी, पराठा, चीला, डोसा और थेपला समेत कई तरह के डिशेज बनाने के लिए घरों में नॉन स्टिक से लेकर लोहा तक घरों में तवा का उपयोग रोजाना होता है। रोजाना तवे की सफाई करने के बाद भी तवा के किनारे में तेल आटा जल-जलकर जम जाता है। इसे आप चाहे कितना भी साफ कर लें आसानी से यह साफ नहीं होता है। अच्छे से तेल की चिकनाई और गंदगी तवा से जब साफ नहीं हो पाती है, तो गंदगी और ज्यादा जमने लगती है। तेल में ज्यादा गंदगी जमने से यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकती है। ऐसे में आपके तवा के चिकनाई और चिपचिपे पन को साफ करने के लिए एक रुपये का बढ़िया हैक लेकर आए हैं।
तवा साफ करने के लिए सामग्री
- नींबू
- नमक
- शैंपू
- पानी
कैसे करें चिपचिपे तवा की सफाई
- चिपचिपे तवा की सफाई करने के लिए तवा को गैस पर रखें और मध्यम आंच पर गैस ऑन करें।
- तवा में एक चम्मच या एक पैकेट शैंपू डालें।
- अब एक चम्मच नमक डालकर शैंपू के साथ अच्छे से मिक्स करें।
- शैंपू और नमक के साथ एक नींबू (नींबूके छिलके से बनाएं क्लीनर) को काटकर निचोड़ लें और अच्छे से तीनों को मिक्स करें।
- जब सभी मिक्स हो जाए तो थोड़ा पानी में मिक्स करें और नींबू के छिलके से तवा को रगड़ना शुरू करें।
- नींबू के छिलके से तवा को अच्छे रगड़ें, छिलके से रगड़ने से तवा में मौजूद तेल और जमी हुई गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।
- अब बंद करें और तवा को अच्छे से साफ करने के लिए स्क्रब में डिश वॉश जेल लगाकर और रगड़ लें।
- कुछ ही देर में तवा में जमी हुई सारी गंदगी अच्छे से क्लीन हो जाएगी।
रेत से करें तवा की सफाई
- तवा को और अच्छे से साफ करने के लिए पहले ये पेस्ट तैयार कर लें।
- ईट पाउडर या रेत एक से दो चम्मच
- डिटर्जेंट पाउडर
- नींबू और नमक
- बताए गए सभी सामग्री को तवा के ऊपर रखें और सभी को मिक्स करें।
- जब सभी चीजें मिक्स हो जाए तो स्क्रबर की मदद से रगड़ना शुरू करें।
- कुछ देर ऐसे ही अच्छे से रगड़ लें आपके तवा में जमी हुई गंदगी और तेल रेत, डिटर्जेंट (डिटर्जेंटका उपयोग) और नींबू नमक की मदद से साफ हो जाएगी।
- बताए गए तरीके से आप यदि हफ्ते में दो दिन भी तवाऔर कड़ाही की सफाई करते हैं, तो तवा में कभी गंदगी और तेल नहीं जमेगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों