साफ-सफाई के लिए लोग हमेशा फिनयल या फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। बारिश के मौसम में फ्लोर की सफाई ज्यादा करनी पड़ती है, क्योंकि कीचड़ और बारिश के पानी से फर्श ज्यादा गंदे होते हैं। सभी घरों में नींबू का इस्तेमाल जरूर होता है, अक्सर लोग नींबू के रस का इस्तेमाल कर छिलके को डस्टबिन में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींबू का यह छिलका आपके फर्श के लिए कितना फायदेमंद है। यदि नहीं तो इस लेख को आगे तक पढ़ें। नींबू के छिलके से आज हम आपको Floor Cleaner बनाना सिखाएंगे। इस होममेड फ्लोर के इस्तेमाल के बाद आप हर बार घर पर ही फ्लोर क्लीनर बनाना पसंद करेंगी। चलिए जानें फ्लोर क्लीनर बनाने के तरीके के बारे में।
फ्लोर क्लीनर बनाने के लिए सामग्री
- 10-15 नींबू के छिलके
- एक कटोरी सिरका
- आधा कटोरी सर्फ
कैसे बनाएं फ्लोर क्लीनर
- सिरका बनाने के लिए पहले नींबू के रस को निकालकर छिलके को काट लें और एक प्लेट में रखें।
- अब नींबू के छिलके के ऊपर डिटर्जेंट पाउडर डालें और उसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि नींबू का छिलका डिटर्जेंट को अच्छे से एब्जॉर्ब कर ले।
- 15-20 मिनट बाद आप सभी छिलकों को मिक्सर जार में डालें और उसमें 2-3 गिलास पानी डालें।
- अब नींबू के छिलकेको पीस लें और छलनी की मदद से छान लें।
- अब छिलके को अलग रखें, पीसे हुए छिलके को आप बर्तन मांजने के लिए यूज कर सकते हैं। यह पीतल और तांबे के बर्तनों को साफ करने के लिए बहुत बढ़िया है।
- नींबू के पीसे हुए इस डिटर्जेंट पानी में एक कटोरी सिरका मिलाएं। सिरका मिलाने से इस लीक्वीड की सेल्फ लाइफ बढ़ जाती है।
- आपका नींबू और डिटर्जेंट से तैयार फ्लोर क्लीनर तैयार है, इसे किसी बाटल में भरें और पोछा लगाने के लिए इस्तेमाल करें।
कैसे करें इस होममेड फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल
इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है, पोछा लगाने वाले पानी में 2 ढक्कन इस होममेड क्लीनरको मिलाएं और पूरे घर में इससे पोछा लगाएं। आवश्यकतानुसार इसके Quantity को कम ज्यादा कर सकते हैं।
होममेड फ्लोर क्लीनर के फायदे
यह बेहद काम की चीज है, घर पर तैयार इस होममेड क्लीनर से फर्श की गंदगी तो साफ होती ही है साथ ही, इससे घर में नींबू (नींबू के फायदे ) की बहुत अच्छी महक आती है। नींबू के इस अच्छे स्मेल के कारण घर में चींटी और मक्खी भी नहीं भिनभिनाती।
इसे भी पढ़ें: गंदे से गंदे टाइल्स भी हो जाएंगे साफ, जानें आसान लेकिन असरदार हैक
अब नींबू के छिलके को वेस्ट समझकर फेंकने के बजाए ऐसे रियूज करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों