गंदे से गंदे टाइल्स भी हो जाएंगे साफ, जानें आसान लेकिन असरदार हैक

बाथरूम की सफाई कितनी मुश्किल होती है? मानसून के मौसम में टाइल्स ना सिर्फ गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं, बल्कि इनमें फंगस की समस्या भी रहती है। ऐसे में क्या करना चाहिए?

How to clean bathroom tiles in  ways

बाथरूम के गंदे और चिपचिपे टाइल्स को साफ करना आसान नहीं होता है। कई बार तो इतनी समस्या होने लगती है कि बाथरूम के टाइल्स पर फंगस ही लग जाती है। मानसून के सीजन में नमी और सीलन के कारण यह ज्यादा होता है जिसे ठीक करना आसान नहीं होता है। अब टाइल्स की सफाई के लिए आप कोई नॉर्मल बाथरूम क्लीनर इस्तेमाल करती होंगी, लेकिन उससे पानी के दाग और काई जैसी चीजें साफ नहीं होती हैं।

काई, फफूंद, खारे पानी के दाग, टाइल्स का पीलापन साफ करने के लिए या तो आप एसिड का उपयोग कर सकती हैं या फिर प्रोफेशनल क्लीनर का। एसिड से टाइल्स की क्वालिटी पर भी असर पड़ सकता है और वो उतना सुरक्षित नहीं होता। केमिकल क्लीनर की बात करें, तो ये काफी महंगे आते हैं। ऐसे में क्यों ना क्लीनर पर पैसे खर्च करने से पहले कोई DIY ट्रिक अपना लें?

आज हम आपको टाइल्स क्लीनिंग से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं, शायद ये आपके काम आ जाएं।

मानसून में टाइल्स में फफूंद और काई लगने का कारण

टाइल्स जब ज्यादा पुराने हो जाते हैं, तो उनके जोड़ों में गैप आ जाता है। ऐसे में बार-बार पानी जाने से काई लगने लगती है। ऐसे ही जब मानसून में सीलन ज्यादा होती है, तब टाइल्स में फफूंद बढ़ती है। मानसून के समय बाथरूम में अच्छा वेंटिलेशन होना बहुत जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो बैक्टीरिया और फंगस बढ़ेगी।

bathroom tiles cleaning surface

टाइल्स की सफाई के तरीके

बाथरूम टाइल्स की सफाई के तीन तरीके ऐसे हो सकते हैं जो आपका काम कर देंगे।

सबसे असरदार क्लीनर

आपको 1 कप सफेद सिरके में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना है। इसके बाद जब बुलबुले उठने लगें, तो एक चम्मच हार्पिक मिलाना है। इस क्लीनर को बाथरूम में डालकर 5 मिनट बाद ब्रश से सभी जगह फैला लीजिए। इसके 10 मिनट बाद आप बाथरूम को रेगुलर तरीके से धो लें।

क्या है इस क्लीनर की कमी?

इसमें केमिकल रिएक्शन बहुत तेजी से होता है और यही कारण है कि इसे इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। हाथ में ग्लव्स पहने बिना इसमें सफाई नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा, इस क्लीनर से आपकी नाक या आंख में जलन हो सकती है। यही कारण है कि जब इसे बाथरूम में डालें तब सभी दरवाजे और खिड़की खोल दें ताकि केमिकल रिएक्शन के बाद फ्यूम्स से कोई दिक्कत ना हो।

खारे पानी के दाग हटाने के लिए क्लीनर

खारे पानी के दाग के लिए आप खाने वाले नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। 1 लीटर गर्म पानी में खाने वाला नमक दो चम्मच डालें और उसके साथ 1 चम्मच कोई भी बाथरूम क्लीनर। इसे आप गंदे टाइल्स पर डाल दीजिए और थोड़ी देर बाद ब्रश से घिसकर साफ कर लीजिए।

cleaning bathroom in three ways

क्या है इस क्लीनर की कमी?

खारे पानी के दाग तो इससे बहुत आसानी से साफ हो जाते हैं, लेकिन अगर हम बात करें काले दाग या चिपचिपे पदार्थ की, तो उन्हें साफ करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है?

बाथरूम के टाइल्स से चिपचिप कम करने के लिए क्या करें?

चिपचिपे पदार्थ को हटाने के लिए आपको करना यह है कि सफेद सिरके के साथ नमक मिलाकर दाग वाली जगह पर लगाना है। इसे 10 मिनट लगे रहने दें और उसके बाद किसी भी बाथरूम क्लीनर को पानी में घोलकर इस क्लीनर के ऊपर डालें। इसके बाद आप उस जगह को ब्रश से घिस दीजिए। आपको पता चल जाएगा कि सफाई कितनी आसानी से हो रही है।

क्या है इस क्लीनर की कमी?

खारे पानी के दाग आसानी से साफ नहीं होते। हो सकता है कि पहली बार में पूरी तरह से सफाई ना दिखे, लेकिन आपक इसे रिपीट भी कर सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP