महंगे डिटर्जेंट की अब नहीं पड़ेगी जरूरत, घर पर तैयार इस सोप से हटा सकती हैं कपड़े पर लगे जिद्दी दाग

कपड़े पर लगे दाग धब्बों को हटाने के लिए हम सभी अलग-अलग महंगे डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई बार यह दाग हटने का नाम नहीं लेते हैं। अगर आप भी इन दागों से परेशान हैं, तो आप नीचे बताए गए हैक की मदद से कपड़ों पर लगे दाग को हटा सकती हैं।
useful cloth stain remover soap and detergent make at home

अक्सर कपड़े पर लगे दाग को हटाने के लिए हम सभी बाजार में बिकने में महंगे डिटर्जेंट और साबुन खरीद कर लाते हैं ताकि इन्हें आसानी हटाया जा सके। लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बावजूद ये दाग हटने का नाम भी नहीं लेते है। ऐसे में कई बार पसंदीदा कपड़ों को भी अपनी अलमारी से हटाना पड़ जाता है। इसके बाद कई लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं ताकि इन्हें किसी प्रकार से भी हटाया जा सकें।

अगर आपके पास भी कुछ ऐसे कपड़े पर जिन्हें आप जिद्दी दागों की वजह से नहीं पहन पाती हैं, तो इस लेख में हम आपको एक ऐसे होममेड सोप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। बता दें घर पर तैयार किए गए इस सोप आपको इन दागों से निजात दिला सकता है। यह सोप न केवल कपड़ों पर लगे दागों को आसानी से हटाता है, बल्कि यह आपकी जेब पर भी हल्का रहेगा।

घर पर कैसे तैयार करें सोप और डिटर्जेंट?

diy detergent

दाग को हटाने के लिए हम अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं, जो कई बार हमारे जेब पर भारी पड़ता है। लेकिन आप चाहे तो पैसे खर्च करने के बजाय साबुन और डिटर्जेंट घर पर बनाकर तैयार कर सकती हैं। इससे न केवल आप कपड़ों को साफ कर सकती हैं बल्कि इन पर लगे जिद्दी दागों को भी छुड़ा सकती हैं। बता दें इसे घर पर ही कुछ साधारण सामग्री से बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले नीचे बताई गई सामग्री को इकट्ठा कर लें।

इसे भी पढ़ें-सफेद रजाई पर लग गया है चाय-कॉफी का दाग? नींबू की इस ट्रिक से हो सकता है साफ

जरूरी सामग्री

  • कपड़ा धोने वाला साबुन
  • नहाने वाला साबुन
  • बेकिंग सोडा

डिटर्जेंट और सोप बनाने का तरीका

  • कपड़े पर लगे दाग को हटाने के लिए दोनों साबुन को अलग-अलग पेपर पर कद्दूकस करें।
  • इसके बाद साबुन को धूप में रखकर सुखा लें।
  • अब दोनों साबुन को आपस में मिलाकर पाउडर बनाएं।
  • इस प्रोसेस को अपनाकर आप डिटर्जेंट बना सकती हैं।
  • इसके अलावा आप इसे फ्रीज में रखकर इसका साबुन बना सकती हैं।
  • फिर इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिलाकर डिब्बे में पैक करके रखें।

कैसे करें इस डिटर्जेंट और सोप का इस्तेमाल?

remove stains from clothes

  • घर पर तैयार डिटर्जेंट और सोप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले हल्का गर्म पानी लें।
  • अब इसमें होममेड डिटर्जेंट को पानी में डालकर मिक्स करें और इसमें दाग लगे कपड़े को डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद कपड़ों को निकालकर हल्के हाथों से रगड़ते हुए क्लीन करें।

इसे भी पढ़ें-फिटकरी को पीसने से चुटकियों में हो सकते हैं कई काम, नहीं करनी पड़ेगी घंटों मेहनत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP