सफेद रजाई पर लग गया है चाय-कॉफी का दाग? नींबू की इस ट्रिक से हो सकता है साफ

क्या सफेद रजाई पर चाय-कॉफी का दाग लग गया है? क्या आप जानती हैं नींबू की किस ट्रिक से चाय-कॉफी का दाग हटाया जा सकता है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां डिटेल से जानते हैं। 
remove tea stains from blanket

कड़ाके की ठंड में रजाई और कंबल से निकलने का मन नहीं करता है। कई बार पूरा-पूरा दिन ठंड में रजाई में बैठकर निकल जाता है। ऐसे में चाय-कॉफी से लेतकर खाना भी रजाई में बैठकर खाया जाता है। लेकिन, कई बार ऐसा करने से रजाई पर खाने-पीने के दाग लग जाते हैं। वहीं अगर रजाई का रंग सफेद हो तो यह दाग देखने में बहुत बुरे लगते हैं।

चाय-कॉफी के दाग बहुत जिद्दी होते हैं, इन्हें साफ करने में खूब मेहनत लगती है। कई बार घिसने के बाद भी चाय-कॉफी के दाग नहीं जाते हैं और सफेद रजाई देखने में गंदी लगने लगती है। अगर आपकी भी सफेद रजाई पर चाय-कॉफी का दाग लग गया तो यहां हम नींबू की एक ऐसी ट्रिक शेयर करने जा रहे हैं, जिसकी मदद से चाय-कॉफी के दाग क्लीन हो सकते हैं।

दरअसल, नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है। यह रजाई को बिना नुकसान पहुंचाए दाग साफ करने में मदद कर सकता है। अब सवाल उठता है कि रजाई से चाय-कॉफी के दाग साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है।

नींबू की इस ट्रिक से कर सकती हैं रजाई के दाग साफ

remove coffee tea stains from quilt

सफेद रजाई से चाय-कॉफी के दाग साफ करने के लिए आपको 2 से 3 नींबू, टूथपेस्ट और लिक्विड डिटर्जेंट की जरूरत होगी। सामान इकठ्ठा करने के बाद सफाई करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि रजाई से दाग हटाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि गर्म पानी का इस्तेमाल करने से चाय-कॉफी के दाग फैल सकते हैं और पूरी रजाई को खराब कर सकते हैं। ऐसे में नॉर्मल टेंपरेचर वाले पानी का ही इस्तेमाल करें।

इसे भी पढे़ं:गद्दे से दाग, धब्बे और दुर्गंध को फटाफट दूर कर सकते हैं एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स

अब एक नींबू लें और उसे बीच से आधा काट लें। आधे कटे नींबू को डायरेक्ट चाय-कॉफी के दाग पर लगाएं। आप चाहें तो थोड़ा रस भी दाग पर निचोड़ सकती हैं। नींबू के रस को कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए दाग पर लगाकर छोड़ दें।

अब पूरी रजाई को वॉशिंग मशीन में डाल दें। वॉशिंग मशीन में रजाई डालने के बाद एक अन्य नींबू लें और उसे भी बीच से काट लें। आधे कटे नींबू के दोनों हिस्सों पर टूथपेस्ट लगाएं और उन्हें वॉशिंग मशीन में रजाई के साथ डाल दें। अब धुलाई के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें।

रजाई को नींबू के साथ धोने से चाय-कॉफी के दाग आसानी से साफ हो सकते हैं। हालांकि, नींबू एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट है ऐसे में जरूरी नहीं है कि पहली बार धोने पर पूरी तरह से दाग चले जाएं। ऐसे में आप इस ट्रिक का इस्तेमाल 2 से 3 बार कर सकती हैं।

नींबू की इस ट्रिक का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। ऐसा इसलिए, क्योंकि पैच टेस्ट आपकी पूरी रजाई को खराब होने से बचा सकता है।

इन तरीकों भी कर सकती हैं चाय-कॉफी का दाग साफ

clean coffee tea stains

नमक और सिरका

रजाई से चाय-कॉफी के दाग हटाने में नमक और सिरका भी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले दाग पर सफेद सिरका डालें और 5 मिनट के लिए छोड़ दें। अब दाग पर नमक छिड़कें और हल्के हाथ से रगड़कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिरी में एक टूथ ब्रश की मदद से रजाई पर लगे दाग वाले हिस्से को रगड़ें और पानी से साफ कर दें। नमक और सिरका का आप घोल बनाकर भी दाग साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:ठंड में कारपेट पर लग गया है चाय का दाग, तो ऐसे करें उसे साफ

नींबू और सिरका

अगर चाय और कॉफी का दाग बहुत ज्यादा गहरा है, तो आप नींबू और सिरका का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में नींबू का रस निकाल लें और उसी के बराबर का सिरका डालकर मिक्स करें। अब इस घोल को एक टूथब्रश की मदद से दाग वाले हिस्से पर लगाएं। घोल को 5 से 10 मिनट के बाद अच्छी तरह से पानी से साफ कर दें। हालांकि, यह रजाई के लिए हार्श हो सकता है। ऐसे में नींबू और सिरका का एक साथ इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP