herzindagi
image

Mattress Cleaning Tips: गद्दे से दाग, धब्बे और दुर्गंध को फटाफट दूर कर सकते हैं एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स

गद्दे पर लगे दाग-धब्बे और अगर इससे गंदी बदबू आ रही है, तो इस आर्टिकल में बताए गए छुटकारा पाने के कुछ उपायों को करके आप अपना काम आसान बना सकते हैं। आइए आगे विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-16, 15:18 IST

गद्दे पर लगने वाले दाग-धब्बे और बदबू से छुटकारा पाना काफी मुश्किल जरूरी है, पर यह जरूरी भी होता है। वैसे तो मेट्रेस को रोजाना सफाई की जरूरत नहीं होती है। हां पर, आप महीने में एक बार इसकी डीप क्लीनिंग करना बेहद जरूरी है। दरअसल, कई बार बिस्तर पर लगे गद्दे पर धूल-डस्ट और बैक्टीरिया के साथ पसीने के दाग भी लग जाते हैं। यही नहीं, अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो उनके पेशाब के निशान भी गद्दे पर लग जाते हैं, जो कि देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। कुछ लो गद्दे पर लगे दाग को मिटाने के लिए मार्केट में मैट्रेस साफ करने के प्रोडक्ट लाते हैं, जिसमें काफी मात्रा में केमिकल मिले होते हैं। ऐसी स्थिती में इस बिस्तर पर सोने से बिमारियों आदि खतरा हो सकता है। अगर आप अपे गद्दे पर लगे दाग और दुर्गंध को फटाफट दूर करना चाहते हैं, तो यहां Mr. Anand Nichani, MD oMagniflex India की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ आसान से घरेलू उपायों से भी आप अपने गद्दे को साफ और ताजा बना सकते हैं। 

गद्दे को साफ और दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए जरूरी हैं ये आइटम

mattress cleaning tips

  • अपहोल्स्ट्री अटैचमेंट के साथ वैक्यूम क्लीनर
  • बेकिंग सोडा
  • हल्का बर्तन धोने का साबुन या कपड़े धोने का डिटर्जेंट
  • सफेद सिरका
  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड (वैकल्पिक)
  • एंजाइम क्लीनर (कठिन दागों के लिए)
  • साफ कपड़े या स्पंज
  • स्प्रे बोतल
  • एसेंशियल ऑयल (ताजा खुशबू के लिए वैकल्पिक)

बिस्तर से गद्दे निकाल कर ऐसे करें साफ

गद्दा कवर, चादरें और तकिए सहित सभी बिस्तर को हटा दें। इसके बाद, किसी तरह के धूल कण या एलर्जी को खत्म करने के लिए इन्हें गर्म पानी में धो लें।

Supportive mattress

गद्दे को वैक्यूम करें

गद्दे की पूरी सतह को अच्छी तरह से वैक्यूम करने के लिए अपने वैक्यूम क्लीनर के अपहोल्स्ट्री अटैचमेंट का उपयोग करना होगा। इसे साफ करते वक्त खास करके उन चीजों पर ध्यान देना है, जहां धूल, गंदगी और एलर्जी ज्यादा जमा होती है।

गद्दे पर लगे दाग को कैसे हटाएं? 

mattress deep cleaning

  • दाग अगर पसीना, मूत्र या रक्त के हैं, तो इसे हटाने के लिए इन चरणों का पालन जरूर करें-
  • अतिरिक्त तरल निकालने के लिए दाग को बिना रगड़े साफ कपड़े से पोंछ लें।
  • एक स्प्रे बोतल में ठंडे पानी और सफेद सिरके को बराबर मात्रा में मिलाएं।
  • दाग वाली जगह पर हल्के से स्प्रे करें और साफ कपड़े से दोबारा पोंछ लें।
  • जिद्दी दागों के लिए, हाइड्रोजन पेरोक्साइड को पानी में मिलाकर उपयोग करें और इसे दाग पर स्प्रे करें, फिर साफ कर दें।

सामान्य दागों को क्लीन करने के लिए करें ये काम

  • माइल्ड डिश सोप और गर्म पानी का घोल मिलाएं।
  • साबुन के घोल में भिगोए हुए स्पंज या कपड़े से दाग वाली जगह को हल्के से थपथपाएं।
  • साबुन के अवशेषों को हटाने के लिए उस क्षेत्र को एक नम कपड़े से धोएं, फिर पोंछकर सुखा लें।

जिद्दी दागों को ऐसे हटाएं

गद्दे पर लगे जिद्दी दागों को साफ करने के लिए आप एक एंजाइम क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि ये प्रोटीन-आधारित दागों को तोड़ने के लिए डिजाइन किया गया होता है। इसके इस्तेमाल से पहले आवश्यक निर्देशों का पालन करें और गिले एरिया को जल्दी सुखा लें।

इसे भी पढ़ें- धूल से भर गए हैं गद्दे तो ऐसे चुटकियों में करें साफ

गद्दे से दुर्गंध कैसे दूर करें?

hacks

दुर्गंध दूर करने के लिए गद्दे की सतह पर बेकिंग सोडा अच्छी तरह छिड़कें। बेकिंग सोडा नमी को अवशोषित करता है और गंध को बेअसर करता है। इसे कम से कम 30 मिनट तक (या गहरी दुर्गंध दूर करने के लिए 24 घंटे तक) लगा रहने दें। अतिरिक्त ताजा खुशबू के लिए, आप छिड़कने से पहले बेकिंग सोडा में एसेंशियल ऑयल जैसे, लैवेंडर या नीलगिरी तेल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं। जब बेकिंग सोडा को गंध सोखने का समय मिल जाए, तो इसे अच्छी तरह से वैक्यूम कर लें। यदि आपका गद्दे को पलटा जा सकता है, तो दूसरी तरफ वैक्यूमिंग, स्पॉट क्लीनिंग और दुर्गंध दूर करने की प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- गद्दों की बदबू को मिनटों में दूर कर देंगे घर पर बने ये स्प्रे, सस्ते में निपट जाएगा महंगा काम

गद्दे को हवा में रखें

यदि संभव हो, तो अपने गद्दे को अच्छी तरह हवादार कमरे में या खिड़की के पास खुला छोड़ कर हवा आने दें। ताजी हवा और सूरज की रोशनी बैक्टीरिया को मारने और दुर्गंध दूर करने में मदद कर सकती है।

अपने गद्दे को सुरक्षित रखें

एक बार गद्दा साफ और सूख जाए, तो भविष्य में दाग और दुर्गंध से बचने के लिए गद्दा कवर का उपयोग कर सकते हैं। एक वॉटरप्रूफ कवर पसीने के दाग से बचाने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें- धूल से भर गए हैं गद्दे तो ऐसे चुटकियों में करें साफ


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।