कई बार तो नया गद्दा खरीदने तक की नौबत आ जाती है, लेकिन हर किसी की जेब बार-बार नया गद्दा खरीदने की इजाजत नहीं देती। आज हम आपको ऐसे होममेड स्प्रे के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप कम पैसों में ही गद्दे की स्मेल को दूर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:सर्दियों में इस तरह सुखाएं गद्दा, नहीं आएगी बदबू
1. टी ट्री ऑयल और नींबू स्प्रे
सामग्री-
- नींबू का रस
- टी ट्री ऑयल
- बेकिंग सोडा
स्प्रे बनाने की विधि-
नींबू और टी ट्री ऑयल से बना स्प्रे गद्दे की बदबू के साथ ही उसमें मौजूद बैक्टीरिया का भी खात्मा कर सकता है। इस स्प्रे को बनाने के लिए बेकिंग सोडा को पानी में मिलाएं। अब इसमें कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल और नींबू के रस की मिलाएं। इसे स्प्रे बॉटल में भरने के बाद गद्दे पर स्प्रे करें और धूप में रख दें। बदबू दूर हो जाएगी।
2. एलोवेरा और मिंट ऑयल स्प्रे
सामग्री-
- एलोवेरा
- मिंट ऑयल
- खीरे का तेल
स्प्रे बनाने की विधि-
इसके लिए सबसे पहले एक स्प्रे बॉटल में ताजा एलोवेरा का जेल निकाल लें। इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें। अब इसमें मिंट ऑयल और खीरे का तेल भी मिलाकर अच्छे से बॉटल को शेक करें। स्प्रे तैयार होते ही गद्दे को धूप में ले जाएं और इस पर स्प्रे करें। इसके इस्तेमाल से बदबू से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही इससे आपका कमरा भी फ्रेश महकेगा।
इसे भी पढ़ें:गद्दे में से आ रही है बदबू तो ये आसान टिप्स आएंगे आपके काम
3. विनेगर और बेकिंग पाउडर स्प्रे
सामग्री-
- विनेगर
- बेकिंग पाउडर
- नींबू का रस
स्प्रे बनाने की विधि-
ये एक बहुत ही असरदार स्प्रे है। इससे आपके गद्दे की बदबू तो दूर होगी ही साथ ही इससे कमरे में भी एक फ्रेश स्मेल आएगी। इसके लिए सबसे पहले पानी में बेकिंग पाउडर मिला लें। इसमें 3-4 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इसमें विनेगर के 2 चम्मच भी मिला लें। इसे गद्दे पर हफ्ते में 2 बार जरूर स्प्रे करें और उसे धूप भी दिखाएं। बदबू की सारी टेंशन ही खत्म हो जाएगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों