
आज के समय में वॉशिंग मशीन हर घर की जरूरत बन चुकी है। हम अपने गंदे कपड़ों को साफ करने के लिए पूरी तरह मशीन पर निर्भर रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके कपड़ों को चमकाने वाली मशीन खुद कितनी साफ है? अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि वॉशिंग मशीन से अजीब सी सड़न या सीलन जैसी बदबू आने लगी है। कई बार तो साफ धुले हुए कपड़ों से भी दुर्गंध आने लगती है। ऐसे में यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो बता दें कि यहां दिया गया घोल आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में इसे बनाने के तरीके के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि वॉशिंग मशीन से आने वाली बदबू को दूर करने में कौन-सा तरीका आपके काम आ सकता है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
जब हम लगातार मशीन का उपयोग करते हैं, तो कपड़ों से निकलने वाला मैल, पसीने के बैक्टीरिया और डिटर्जेंट का चिपचिपा हिस्सा मशीन के ड्रम और पाइपों में जमा होने लगता है।

नमी के कारण वहां फंगस पनपने लगती है, जिससे सड़न पैदा हो जाती है। अगर आप फ्रंट लोड मशीन इस्तेमाल करते हैं, तो इसके दरवाजे की रबर सील में भी पानी जमा रहने से काली गंदगी जम जाती है। यही कारण है कि बदबू आना शुरू हो जाती है। ऐसे में इस बदबू को समय रहते दूर करना जरूरी होता है।
इसके लिए आपको महंगे मैकेनिक को बुलाने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही एक खास पाउडर की मदद से इसकी डीप क्लीनिंग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - बाथरूम की टाइल्स के बीच जम गई है काली गंदगी? बस सेंधा नमक और साबुन का ये घोल चमका देगा फर्श
मशीन की डीप क्लीनिंग के लिए आपके पास बेकिंग सोडा और साइट्रिक एसिड (Citric Acid) पाउडर का होना बेहद जरूरी है। आप एसिड के लिए नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
-1767171660430.jpg)
सबसे पहले आप आधा कप बेकिंग सोडा और 2 बड़े चम्मच साइट्रिक एसिड पाउडर को आपस में मिला लें या नींबू के रस तो बेंकिंग सोडे में मिला लें। अगर आपके पास साइट्रिक एसिड नहीं है, तो आप सफेद सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस पाउडर के मिश्रण को सीधे वॉशिंग मशीन के खाली ड्रम में डाल दें। थोड़ा सा बेकिंग सोडा डिटर्जेंट बॉक्स में भी डालें।
अब मशीन को टब क्लीन मोड पर चलाएं। यदि आपकी मशीन में यह फीचर नहीं है, तो सबसे लंबे समय वाले वॉश साइकिल को चलाएं। गर्म पानी और बेकिंग सोडा का कॉम्बिनेशन ड्रम के कोने-कोने में जमी सख्त गंदगी को निकालने में मददगार साबित हो सकता है।
अब साइकिल के पूरा होने के बाद, एक पुराने कपड़े को सिरके में भिगोकर दरवाजे की रबर और मशीन के फिल्टर को साफ करें। यहां सबसे ज्यादा कचरा जमा होता है। ऐसा करने से बदबू को दूर किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें - पंखा साफ करने से लेकर शेविंग क्रीम के कमाल तक, साल 2025 में गूगल पर छाए रहें ये Cleaning Hacks
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।