क्या आप जानती हैं बेकिंग सोडा में नारियल का तेल मिलाने से क्या होता है? रिजल्ट देख आप ही नहीं पड़ोसी भी रह जाएंगे दंग

क्या आप जानती हैं कि बेकिंग सोडा में नारियल का तेल मिलाने से घर को चकाचक साफ किया जा सकता है? अगर नहीं, तो आइए यहां जानते हैं कि सफाई में बेकिंग सोडा और नारियल का तेल कैसे मदद कर सकता है। 
coconut oil and baking soda for cleaning

समय की कमी की वजह से घर की सफाई करने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। घर की सफाई को आसान और जल्टी निपटाने के लिए हम रोजानानए-नए टिप्स की मदद लेते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि घर की सफाई में नारियल का तेल भी मदद कर सकता है।जी हां, नारियल के तेल और बेकिंग सोडा की मदद से भी घर को चकाचक साफ किया जा सकता है।

नारियल का तेल अपनी एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों के लिए जाना जाता है। नारियल का तेल आपकी स्किन और बालों के साथ-साथ घर की सफाई के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। वहीं, बेकिंग सोडा को अपनी नेचुरल स्क्रबिंग नेचर के लिए जाना जाता है, जो गंदगी और दागों को हटाने में मदद करता है।

नारियल के तेल और बेकिंग सोडा से घर की सफाई कैसे कर सकते हैं?

coconut oil for house cleaning

क्या आप भी घर की सफाई के लिए दादी-नानी के नुस्खे आजमाती हैं? क्या आप अपने घर की सफाई केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से नहीं करना चाहती हैं? तो आइए, यहां जानते हैं कि कैसे नारियल के तेल और बेकिंग सोडा की मदद से घर की सफाई की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें:घर की नेचुरल सफाई के लिए बनाएं ये ऑल-पर्पस क्लीनिंग वाइप्स, चुटकियों में चमक जाएगा आपका घर

घर की सफाई करने के लिए सबसे पहले आधा कप बेकिंग सोडा, आधा कप नारियल का तेल और आधा कप ही अपनी पसंद के लिक्विड सोप को लें। अब तीनों को एक कांच कटोरे में डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। बेकिंग सोडा, नारियल का तेल और लिक्विड सोप को तब तक मिक्स करें, जब तक तीनों आपस में अच्छे से मिल ना जाएं। अब आपका क्लीनिंग लिक्विड बनकर तैयार है, जिससे आप घर की कई चीजें चमका सकती हैं।

घर की किन चीजों को साफ कर सकता है नारियल का तेल और बेकिंग सोडा?

coconut oil and baking soda for cleaning

शॉवर ग्लास

बाथरूम में टॉयलेट सीट और फ्लोर की सफाई खूब की जाती है। लेकिन, बाथरूम में लगे शॉवर ग्लास को सबसे ज्यादा इग्नोर किया जाता है। अगर आपके भी बाथरूम में शॉवर ग्लास या शॉवर स्क्रीन लगी है, तो उसे साफ करने में नारियल का तेल और बेकिंग सोडा का मिक्सचर आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए नारियल के तेल, बेकिंग सोडा और लिक्विड सोप से बने मिक्सचर को फोम स्क्रब की मदद से ग्लास पर लगाएं। अब ग्लास को पानी से साफ कर दें।

इसे भी पढ़ें:इस 1 घोल को बनाकर रोजाना करें बाथरूम की सफाई, गंदे से गंदे फर्श में भी आ जाएगी चमक

नल करें साफ

नारियल का तेल, बेकिंग सोडा और लिक्विड सोप के मिक्सचर से बाथरूम और किचन के नलों को भी साफ किया जा सकता है। इसके लिए क्लीनिंग लिक्विड को फोम स्क्रब की मदद से नल पर लगाएं और अच्छे से रगड़ें। अब नल को पानी से साफ कर दें। नारियल के तेल और बेकिंग सोडा से तैयार क्लीनिंग लिक्विड नल को नए की तरह चमकाने में मदद कर सकता है।

रेलिंग साफ करें

नारियल के तेल और बेकिंग सोडा से बना यह क्लीनिंग लिक्विड घर में लगी स्टील की रेलिंग को साफ करने में मदद कर सकता है। यह लिक्विड सफाई के साथ-साथ रेलिंग्स को चमक भी दे सकता है।

ग्लास टेबल

अगर आपके घर में कांच की टेबल है और उसे साफ करने में आपके पसीने छूट जाते हैं, तो नारियल के तेल और बेकिंग सोडा से बने इस मिक्सचर की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आपको बस फोम वाले स्क्रब से टेबल के कांच पर लिक्विड लगाना है और उसे फिर गीले कपड़े से साफ कर देना है। नारियल के तेल और बेकिंग सोडा से बना क्लीनिंग लिक्विड आसानी से आपकी कांच की टेबल को चमका देगा।

नारियल का तेल और बेकिंग सोडा को मिलाकर कैसे सफाई की जा सकती है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP