घर की नेचुरल सफाई के लिए बनाएं ये ऑल-पर्पस क्लीनिंग वाइप्स, चुटकियों में चमक जाएगा आपका घर

अगर आप अपने घर की नेचुरल व ईको-फ्रेंडली तरीके से क्लीनिंग करना चाहती हैं तो ऐसे में आप खुद ही ऑल-पर्पस क्लीनिंग वाइप्स बनाकर तैयार कर सकती हैं। इनकी मदद से चुटकियों में घर की सफाई की जा सकती है। 
image

घर की सफाई करना किसी के लिए भी एक सिरदर्द से कम नहीं है। अमूमन यह देखने में आता है कि घर की क्लीनिंग के लिए हम सभी मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के केमिकल बेस्ड क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। जबकि अगर आप चाहें तो खुद इसे घर पर भी नेचुरल तरीके से अपने घर की साफ-सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑल-पर्पपस क्लीनिंग वाइप्स बना सकते हैं।
इन वाइप्स को बनाना ना केवल बजट फ्रेंडली ऑप्शन है, बल्कि ये ईको-फ्रेंडली भी है। इतना ही नहीं, ऑल पर्पस क्लीनिंग वाइप्स बनाकर आप अपने घर के हर हिस्से को बेफिक्र होकर आसानी से क्लीन कर सकते हैं। फिर चाहे आपको किचन काउंटर को पोंछना हों या फिर बाथरूम की सफाई करनी हो या फिर घर के मिरर चमकाने हों, ये ऑल पर्पस क्लीनिंग वाइप्स आपके बेहद काम आएंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही ऑल पर्पस क्लीनिंग वाइप्स बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिन्हे आप भी बेहद आसानी से बना सकते हैं-

नींबू और बेकिंग सोडा वाइप्स

DIY all-purpose cleaning wipes

नींबू और बेकिंग सोडा दोनों ही होम क्लीनिंग के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। आप इनकी मदद से ऑल-पर्पस क्लीनिंग वाइप्स बनाकर तैयार कर सकते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप डिस्टिल्ड वॉटर
  • 1/4 कप व्हाइट विनेगर
  • 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 नींबू का रस
  • पुराना तौलिया या कपड़े का टुकड़ा

क्लीनिंग वाइप्स बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में पानी, सिरका, बेकिंग सोडा और नींबू का रस डालकर मिक्स करें।
  • अब इसमें बेकिंग सोडा डालें और घुलने तक हिलाएं।
  • कपड़ों को मिश्रण में भिगोएं और उन्हें एक एयरटाइट कंटेनर में रखें।
  • आपका क्लीनिंग वाइप्स बनकर तैयार है।
  • आप इससे काउंटरटॉप से लेकर स्टोवटॉप और सिंक पर लगे दाग आदि को बेहद आसानी से साफ कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा और एसेंशियल ऑयल वाइप्स

how to make all purpose wipes for home cleaning in hindi

बेकिंग सोडा एक किसी भी तरह की दुर्गन्ध को बेअसर करने में मदद करता है। साथ ही साथ, यह हल्का एब्रेसिव भी है, जिसकी वजह से क्लीनिंग के लिए इसे काफी अच्छा माना जाता है। वहीं, टी ट्री ऑयल से एंटी-माइक्रोबायल फायदे मिलते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप पानी
  • 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा
  • 10-15 बूंद टी ट्री ऑयल
  • रियूजेबल वाइप्स

क्लीनिंग वाइप्स बनाने का तरीका-

  • बेकिंग सोडा को पानी में घोलें और फिर इसमें एसेंशियल ऑयल डालें।
  • अब आप एक एयरटाइट कंटेनर में रियूजेबल वाइप्स डालें और फिर तैयार मिश्रण को उसमें डालें ताकि वाइप्स अच्छी तरह अब्जॉर्ब न हो जाएं।
  • आप इसे कसकर बंद करके रखें और सिंक, स्टोवटॉप और टाइल पर इस्तेमाल करें।

कैस्टाइल साबुन और एसेंशियल ऑयल वाइप्स

कैस्टाइल साबुन एक नेचुरल क्लीनर है जो आपके घर की सफाई में मददगार है। वहीं, एसेंशियल ऑयल आपके घर को नेचुरल तरीके से महकाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच लिक्विड कैस्टाइल साबुन
  • 2 कप गर्म पानी
  • 10-15 बूंदें साइट्रस या पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल
  • कॉटन पैड या रियूजेबल वाइप्स

क्लीनिंग वाइप्स बनाने का तरीका-

  • क्लीनिंग वाइप्स बनाने के लिए कैस्टाइल साबुन और पानी को मिलाएं।
  • अब इसमें एसेंशियल ऑयल डालें।
  • आप रियूजेबल वाइप्स या कॉटन पैड पर तैयार मिश्रण डालें और एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
  • इसे आप काउंटरटॉप, मिरर और यहां तक कि लकड़ी की सतहों पर हल्की सफाई के लिए उपयोग कर सकते हैं।


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP