House Cleaning: 1 घंटे के अंदर आसानी से घर हो जाएगा साफ, बस फॉलो करें ये हैक्स

Cleaning Tips: बहुत बार हमारे पास गंदे घर को साफ करने का समय नहीं होता है। गंदे से गंदे घर को आप सिर्फ 1 घंटे में साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं आसान हैक्स। 

 
What is the  hour cleaning method

Cleaning Tips:गंदे घर को साफ कैसे किया जाए, यह सवाल लगभग हर व्यक्ति के मन में आता है। बहुत बार हमारे पास ऑफिस और ऐसे ही ढेर सारे काम होते हैं जिस वजह से सफाई करना का ज्यादा समय नहीं मिल पाता है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं गंदे घर को साफ करने के आसान हैक्स।

गंदे घर को जल्दी कैसे साफ करें? (How to clean in 1 hour)

How to clean in  hour

गंदे घर को साफ करने के लिए जरूरी है कि आप एक साथ पूरे घर को बिना ब्रेक लिए एक साथ चमका दें। जैसे अगर आप कमरा साफ कर रहे हैं तो सबसे पहले एक्स्ट्रा सामान को एक कोने में रख दें। बेडशीट बिछा दें। फिर डस्टिंग कर पूरे घर में झाड़ू-पोछा लगा दें। इस ट्रिक से पूरे घर को कुछ मिनटों में साफ किया जा सकता है।

घर जल्दी साफ करने की आसान ट्रिक (DIY Cleaning Hacks)

घर को जल्दी साफ करने के लिए जरूरी है कि आप हर कार्य को रोजाना ना करें। जैसे एक दिन आप कवर्स बदलें और दूसरे दिन डस्टिंग करें। ऐसा करने से आपका घर का काम समय में पूरा हो जाएगा। जरूरी नहीं है कि सफाई के हर स्टेप को रोज फॉलो किया जाए।

घर साफ करने के लिए क्लीनर कैसे बनाएं?(DIY Cleaning Hacks)

DIY Cleaning Hacks

घर साफ करने आप सिरका और बेकिंग सोडा मिलाकर क्लीनर बना सकते हैं। इसके लिए आपको 1 गिलास पानी गर्म करना है। अब इसमें 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। अब 3-4 चम्मच सिरका मिलाएं। डस्टिंग करने के लिए इस लिक्विड को यूज करने पर आसानी से जिद्दे से जिद्दी दाग हट जाएंगे।

बाथरूम को जल्दी कैसे साफ करें?

इन सभी टिप्स के अलावा जरूरी है कि आप बाथरूम को भी क्लीनर से साफ करें। डिटर्जेंट के घोल से टाइल्स जल्दी से जल्दी साफ हो जाती हैं। बाथरूम को साफ करने के बाद वाइपर से पूरे बाथरूम को सुखाएं।

इसे भी पढे़ंःCleaning Tips: ऐसे करें तकिए की सफाई चमक के साथ बनी रहेगी क्वालिटी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP