सफाई की ये बुरी आदतें अगर आपमें भी हैं तो तुरंत बदलें

हम सभी घर साफ करने के लिए तमाम तरीके आजमाते हैं। इस चक्कर में हम लोग घर को और अस्त-व्यस्त कर देते हैं। इस लेख में जानें कहीं आप भी तो क्लीनिंग से जुड़ी ये गलतियां तो नहीं करते। 

bad cleaning habits you should break

घर की सफाई करना नहीं पसंद, तो भी करनी पड़ती है। बिना साफ-सफाई के गर अस्त-व्यस्त दिखता है, जो आपको भी असहज करेगा। हम सभी अक्सर घर की सफाई को आसान बनाने के तरीके खोजते हैं। कुछ शॉर्टकट्स ऐसे होते हैं, जो कुछ समय के लिए आपकी मदद करेंगे, लेकिन फिर उन्हें फॉलो करना आपके लिए मुश्किल होता जाता है। इस तरह से हम अक्सर सफाई की गलत आदतों में फंसते चले जाते हैं। क्या आप जानना चाहेंगे कि वो कौन-सी आदते हैं?

क्लीनिंग प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल

how to use cleaning product

क्या आपको लगता है ज्यादा प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से सफाई अच्छी तरह होगी? ऐसा बिल्कुल नहीं होता। कई बार ज्यादा क्लीनिंग प्रोडक्ट लगाने से रेजिड्यू रह जाता है और फिर और गंदगी उत्पन्न करेगा। यही कारण है कि आपको कोई नया प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले उसके डायरेक्शन्स को पढ़ना चाहिए।

एसी और पंखों की डस्टिंग न करना

अभी तो आप कूलर या एसी चला रहे होंगे, लेकिन एक बात बताइए कि उन्हें कितनी बार साफ करते हैं? एसी, पंखे और कूलर को साफ करने के लिए लोग महीनों का इंतजार करते हैं और फिर उनमें गंदगी ज्यादा जम जाती है। एसी के फिल्टर को हर 10-15 दिन में साफ करना चाहिए। वहीं, कूलर को रोजाना साफ करके पानी भरें। पंखों की डस्टिंग भी रोजाना होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: घर को साफ रखने के 10 आसान हैक्स, नहीं पड़ेगी बार-बार सफाई की जरूरत

गंदे टूल्स का इस्तेमाल करना

आपने गंदे किचन स्लैब को किसी कपड़े से साफ किया और उस कपड़े को एक कोने में ऐसे ही फेंक दिया और फिर अगले दिन उसी कपड़े का इस्तेमाल किया। क्या आपको लगता है कि इससे स्लैब साफ होगा? नहीं बल्कि इससे बैक्टीरिया और कीटाणुओं का प्रसार होगा। पोंछा मारकर उस कपड़े को अच्छी तरह से धोकर धूप में सुखाना चाहिए, ताकि उसे अगले दिन के लिए इस्तेमाल किया जा सके। इस तरह सारे क्लीनिंग टूल्स पहले साफ करें और फिर इस्तेमाल करें।

गंदे जूते चप्पलों को घर के अंदर पहनना

remove shoes

आप घर की सफाई करें और फिर गंदे जूते और चप्पलों को अंदर ले आएं, तो क्या फायदा? आपको लगता है कि आपने फुट मैट में जूते साफ किए और फिर घर के अंदर धूल-मिट्टी नहीं आएगी, लेकिन ऐसा नहीं होता। घर के मेन डोर के पास शू रैक (शू रैक की बदबू ऐसे करें दूर) रखें और सारे जूते वहीं रखें। इससे घर के बाहर जाने में भी आपको आसानी होगी। मिट्टी वाली चप्पलों को पहले बाहर धो लें और फिर घर के अंदर लाएं।

रेफ्रिजरेटर को सब्जियों से भरना

आप बाहर से सब्जियां लाएं और उन्हें सीधा फ्रिज में स्टोर कर दिया। इससे फ्रिज भरा-भरा और गंदा लगता है। ऐसे में स्पेस भी ज्यादा घिरी जाती है। कुछ लोगों बचे हुए खाने को भी फ्रिज में स्टोर करते रहते हैं, जो बेकार है। सब्जियों को धोकर और काटकर स्टोरेज कंटेनर में डालकर फ्रिज में बारी-बारी रखें।

इसे भी पढ़ें: सफाई के नाम से आता है आलस? बिना मेहनत इन टिप्स से घर को रखें साफ

बेड को शॉर्टकट तरीके से समेटना

how to set bedsheet

कई बार ऐसा होता है न कि आप उठे और जल्दी-जल्दी में बेड समेटकर निकल जाते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनकी बेड बनाने की आदत नहीं होती। इस कारण से बेडरूम हमेशा गंदा और अस्त-व्यस्त दिखता है। ऐसी बेडशीट को लगाएं जिसे सेट करना आसान हो। अपने बिस्तर में 4-4 तकिए रखने की बजाय 1-1 तकिया ही रखें। ब्लैंकेट्स को आधा फोल्ड करके बिस्तर में फैलाएं (फ्रिज साफ करने के टिप्स)।

कहीं आप भी जल्दी के चक्कर में ये स्टेप्स भूल तो नहीं जाते या गलतियां तो नहीं करते! हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP