सभी कोई कोरोना महामारी के दौरान और उसके बाद आज भी सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। वायरस और गंदगी से बचाव के लिए इसका उपयोग किया जाता है यह तो हम सभी को पता है। लेकिन हमें यह बताएं कि आप इन सैनिटाइजर के स्प्रे बॉटल को यूज करने के बाद क्या करते हैं। क्या आप भी इसे कूड़े या कबाड़ में बेच देते हैं। अगर हां तो अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आज के इस लेख में हम आपको सैनिटाइजर बॉटल को रियूज करने के कुछ टिप्स और आइडियाज बताएंगे। इन आइडियाज से आप भी बोतल को फेंकने के बजाए दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे
होममेड टोनर रखें
स्किन की देखभाल के लिए हम सभी घरों में टोनर और रोज वॉटर का इस्तेमाल करते हैं। अकसर हम इसे रूई की मदद से त्वचा पर लगाते हैं, लेकिन इन्हें स्प्रे बॉटल में डालकर यूज करें तो हमें रूई या हाथ से छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सैनिटाइजर बॉटल को साबुन और पानी से धो लें और उसमें गुलाब जल या स्किन टोनर भरकर इस्तेमाल करें।
फर्टिलाइजर स्प्रे करने के लिए
घरों फूल पौधे तो सभी लगाते हैं, ऐसे में उनकी देखभाल के लिए समय समय पर इनमें खाद पानी डालना जरूरी है। आप अपने पौधों में खाद याहोममेडफर्टिलाइजर वाटर डालने के लिए भी सैनिटाइजर स्प्रे बॉटल को साफ कर यूज कर सकते हैं। इसकी मदद से आसानी से आप कम फर्टिलाइजर को घोलकर उपयोग कर सकते हैं।
बाल सेट करने के लिए
बाल सेट करने के लिए लोग पानी और आजकलसिरम (फेस सिरम), स्प्रे और जेल का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप साधारण पानी को इन स्प्रे बॉटल में भरकर बाल सेट करने या गिला करने के लिए यूज कर सकते हैं। आपको स्पेशल इसके लिए स्प्रे बॉटल खरीदने की जरूरत नहीं होगी। बेकार पड़ी स्प्रे बॉटल को Re-Use कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पुराने दीये को किया जा सकता है कई तरीकों से इस्तेमाल, जानें कैसे
क्लिनिंग लिक्विड या फिनाइल रखने के लिए
इन स्प्रे बॉटल में आप क्लिनींग लिक्वीड जैसे लाइजोल और कोलिन रख सकते हैं। इससे आप आसानी से सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। वेस्ट सैनिटाइजर में लिक्विड भरकर यूज कर सकते हैं। इसके अलावा इसे स्प्रे बॉटल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजमर्रा के जीवन में साफ-सफाई के लिए डिटर्जेंट मिक्स का इस्तेमाल करते हैं। आप इसे मग या डिब्बे में रखने के बजाए (रिंकल रिलीज स्प्रे) स्प्रे बॉटल में डालकर यूज करेंगे तो काम में सहूलियत होगी।
इसे भी पढ़ें: पुराने कंघों को फेंकना क्यों? जब इस तरह ला सकते हैं काम में
आपके भी घरों में ऐसे सैनिटाइजर के बॉटल पड़े होंगे,जिसे अब फेंकने के बजाए धोकर यूज कर सकते हैं। इस लेख को लाइक और शेयर जरूर करें।
Image Credit:FreePik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों