Old Diya Craft: हम अक्सर घर में मौजूद चीजों को एक समय के बाद फेंक देते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है। आप किसी भी चीज को कई तरीकों से यूज कर सकते हैं। जैसे पुराने दीये को भी फेंकने की बजाए दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। अब आपके मन में सवाल आ सकता है कि ऐसा कैसे? तो आइए जानते हैं कुछ तरीके जिनकी मदद से आप पुराने दीये को भी यूज कर पाएंगे।
डेकोरेट करके दें शानदार रूप
घर के किसी भी टेबल पर रखा दीया आपके पूरे घर की लुक में चार चांद लगा सकते है। आपको बस बेकार सीडी को डेकोरेट कर उसके बीच में दीये को कलरफुल करके लगाना है। सीडी को डेकोरेट करने के लिए आप घर में मौजूद बेकार स्टोन और लेस का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
बनाएं शोपीस
मिट्टी के दीये को रंग करके आप उसे आसानी से खूबसूरत लुक दे सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए कई सारे दीये जिस पर आपको अलग-अलग पेंट कलर से रंग करना है। साथ ही स्टोन आदि से भी आप दीेये को खूबसूरत लुक दे सकते हैं। अब एक के ऊपर एक दीये रखें और उसे घर के किसी भी कोने में सजा दें।
दीवारों को सजाने के लिए करें यूज
खाली दीवारों को सजाकर खूबसूरत लुक देने के लिए भी आप काटा छानने वाली छन्नी को दीवारों पर सजाकर उसमें दिए लगा सकते हैं। इससे आपकी दीवार काफी खूबसूरत लगेंगे।
करें सफाई के लिए यूज
बहुत कम लोग जानते हैं कि दीये की मिट्टी को साफ-सफाई के लिए कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। खासतौर पर तांबे और पीतल की सफाई के लिए दीय की मिट्टी बहुत अच्छा विकल्प है। आपको बस दीये की मिट्टी में नींबू का रस और नमक मिलाना है।
इसे भी पढ़ेंःबेसन और सूजी के खाली पैकेट को फेंकने की बजाए ऐसे करें इस्तेमाल
तो ये थे कुछ तरीके जिनकी मदद से आप पुराने दीये को यूज कर सकते हैं। अगर आप इसके अलावा इस विषय से जुड़ी कोई और जानकारी लेने में इच्छुक हैं तो इस लेख के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों