DIY Ideas: खत्म हो गया है Cell तो फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

DIY Ideas: घर में रखे पुराने सेल को फेंकने के बजाए बहुत से कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 
ways to reuse cell

DIY Ideas: घर की घड़ी से लेकर टीवी के रिमोट के लिए इस्तेमाल होने वाले सेल बहुत काम की चीज हैं। मगर जैसे ही सेल खराब होता है हम उसे फेंक देते हैं। अब आपके मन में सवाल आ सकता है कि खाली सेल को संभाल कर भला क्या किया जा सकता है?

इस आर्टिकल में हम आपको खाली सेल को इस्तेमाल करने के कुछ ऐसे टिप्स देंगे जो आपके भी बहुत काम आएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आगे से सेल को फेंकने के बजाए कैसे यूज किया जा सकताहै।

पुराने सेल से सजाएं अपना घर

decorate home with cell

  • पुराने सेल से आप बहुत आसानी से अपना घर सजा सकते हैं। इसके लिए आपको बस 4 से 5 सेल की जरूरत है। आप चाहें तो सारे एक ही साइज के या छोटे-बड़े सेल भी ले सकते हैं।
  • अब इन सेल पर पेंटिंग कलर की मदद से सुंदर-सुंदर कलर करें। कोशिश करें कि कलर थोड़ा डार्क हो जिससे सेल के ऊपर के रंग और लिखी हुई हुई जानकारी नजर ना आए।चारों तरफ से सेल पर कलर करने के बाद उन्हें किसी कुछ देर के लिए सुखा दें। अब आपको सेल पर किसी और कलर के पेंट कर आंख, नाक, चेहरा या किसी भी तरह का चित्र बनाना है।
  • अब पेंट को सुखाएं। सूखने के बाद आपके सेल को टीवी के पास या किसी खाली टेबल पर खड़ा कर दें। इन छोटी-छोटी चीजों से घर बहुत खूबसूरत नजर आता है।

सेल से बना सकते हैं खिलौने

  • बचपन में हम सभी को कुछ ना कुछ बहुत पसंद होता है। कोई बार्बी डॉल से खेलता है तो कोई निंजा से।
  • आपको बस पेपर पर अपने बच्चे के फेवरेट कार्टून की ड्राइंग बनाकर पुराने सेल पर चिपकानी है।इससे आपका खर्च भी नहीं होगा और बच्चा भी खुश हो जाएगा।

बनाएं टोकरी

make basket with cell

  • घर में मौजूद छोटे-मोटे सामान को संभाल कर रखना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में आप इन सामान को संभाल कर रखने के लिए पुराने सेल से टोकरी बना सकते हैं।
  • इसके लिए आपको एक मोटे गत्ते को गोल आकार में काटना है। इसके बाद इस गत्ते के चारों ओर 5 से 6 सेल खड़ा कर दें और चिपका कर एक सर्कल बना दिजिए।
  • अब किसी कपड़े या स्टिक को सेल के बीच में लगा दें। बस आपकी टोकरी तैयार है। आप इसमें सामान रख सकते हैं।

सेल करेंगे बच्चों को सिखाने में मदद

  • सेल का इस्तेमाल करते हुए आप बच्चों को नए अक्षर भी सिखा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी आकार में पेपर काटने हैं। इसके बाद सेल पर उस पेपर को लगा दें।
  • अब पेपर पर अक्षर लिख उसे बच्चे के हाथ में दे दें। इससे बच्चा खेलते वक्त जहां भी जाएगा उसे अपने साथ ले जाएगा और खेलते-खेलते उसे सबकुछ याद हो जाएगा। (पुराने कपड़ों से मिनटों में बनाएं तकिया)

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपने पुराने सेल को इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप घर में रखी किसी और पुरानी चीज को इस्तेमाल करना सिखाना चाहते हैं तो आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik, Youtube(Image Grab)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP