क्या आपको पता हैं दूध का खाली पैकेट भी किया जा सकता है फिर से यूज, जानें कैसे

दूध का पैकेट तो आपके घर में भी हर दिन आता होगा, लेकिन आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि यह खाली पैकेट आपके बहुत काम आएगा।

 

easy tips to use plastic milk packets

शहरों में गाय-भैंस का प्योर दूध मिलना मुश्किल है, इसलिए लोगों का सहारा बस यह पैकेट वाले दूध ही होते हैं। सभी के घर में रोजाना दूध आता है।

हम सभी के घर में रोजाना दूध आता है। लोग पैकेट में से दूध निकालते हैं और पैकेट को फेंक देते हैं। आप कहेंगे कि खाली पैकेट को घर में रख हम क्या कर सकते हैं? आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

दूध का खाली पैकेट बहुत काम की चीज है। इसे घर के ढेर सारे कामों के लिए यूज किया जा सकता है। आइए आप भी जानिए दूध के खाली पैकेट को इस्तेमाल करने के टिप्स।

करें कवर की तरफ इस्तेमाल

how to make notebook cover with plastic milk packet

  • दूध का पैकेट बहुत मजबूत होता है। ऐसे में आप इसे कॉपी-किताब के कवर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आपको बस 2 से 3 दिन के पैकेट इकट्ठे करने हैं। इसके बाद आप इन पैकेट को कॉपी के साइज के हिसाब से टेप या गोंद की मदद से जोड़ लें।
  • इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका कवर तैयार हो जाएगा। अब आप इसे अपनी मर्जी से किसी भी कापी पर चढ़ा सकते हैं।

बन सकती है कीप

  • दूध के खाली पैकेट को आप कीप का आकार भी दे सकते हैं। आपको बस पैकेट को कीप का आकार देकर टेप लगानी है।
  • इसके बाद आप इस कीप में खाने की क्रिम या मेंहदी डाल दें और इस्तेमाल करें।

बनाएं चटाई

  • बहुत दिनों तक पैकेट इकट्ठा करने पर आपके पास ढेर सारे पैकेट हो जाएंगे। इन पैकेट को किसी टेप की मदद से जोड़कर आप चटाई बना सकते हैं।
  • चटाई के अलावा खाना खाते वक्त बिस्तर पर न गिरे उससे बचाने के लिए भी आप दूध के खाली पैकेट को जोड़कर कवर बना सकते हैं।

बनाएं पंखा

  • गर्मी से बचने के लिए पंखा बनाने में भी दूध के खाली पैकेट आपकी बहुत सहायता कर सकते हैं।
  • आपको बस पैकेट को एक साथ जोड़कर चोकोर या सर्कल शेप देनी है और उसके चारों तरफ कपड़ा लगाना है।
  • अब आपका पंखा तैयार है। अब इसे बस प्लास्टिक या लकड़ी की स्टिक पर लगाकर इस्तेमाल करें।

लगाएं पौधें

how to reuse plastic milk packet at home

  • दूध के पैकेट में आप पौधे भी लगा सकते हैं। आपको बस दूध के पैकेट को एक तरफ से पूरा काटना है।
  • इसके बाद इस पैकेट में मिट्टी डालें और पौधा लगाएं। पैकेट में पौधे लगाने पर आपको गमले के लिए खर्च नहीं करना पड़ेगा। (इन 5 चीजों को करें गमले की तरह इस्तेमाल)

तो ये थे दूध की थैली को इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स। ऐसे ही कुछ और टिप्स जानने के लिए आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Photo Credit:shopify, Amazon, Youtube (Image Grab)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP