आपकी फेवरेट किताब जल्द नहीं होगी खराब, बस अपनाएं ये पांच टिप्स

अगर आप चाहती हैं कि आपकी किताबें सालों-साल खराब ना हो तो ऐसे में आप इन टिप्स को अपना सकती हैं। 

Know About Some Tips To Take Care Of Your Books In Hindi

कहते हैं कि किताबें इंसानों की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। किताबें ना केवल आपके ज्ञान में इजाफा करती हैं, बल्कि जिन्दगी के कई महत्वपूर्ण सबक भी आप किताबों के माध्यम से जान पाते हैं। इतना ही नहीं, यह आपको एंटरटेन करने का भी एक अच्छा साधन हैं। लेकिन जिस तरह आप अपने दोस्त की हर जरूरत का ख्याल रखते हैं, ठीक उसी तरह इन्हें भी पर्याप्त केयर की जरूरत होती है। अगर इनका सही तरह से ध्यान ना रखा जाए तो किताब जल्द ही कट-फट या खराब हो जाती हैं।

यहां तक कि किताबों के पन्ने भी निकलने लग जाते हैं। ऐसे में फिर जब आप उन्हें पढ़ती हैं, तो ऐसे में आप काफी कुछ मिस कर देती हैं। यकीनन आप ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहेंगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको किताबों की केयर करने के लिए कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप किताबों की शेल्फ लाइफ को कई गुना बढ़ा सकती हैं-

गंदे हाथों से ना छुएं किताबें

tips books caring

जब किताबों की केयर की बात होती है तो सबसे पहला नियम है कि आप किताबों की हाइजीन का ख्याल रखें। मसलन, कभी भी गंदे हाथों से किताबों को टच ना करें। खासतौर से, जब आप खाना खा रहे हैं तो किताबों को पढ़ने से बचें। ऐसा करने से फूड आइटम ना केवल आपकी किताबों को गंदा करते हैं, बल्कि इससे तेल व पानी भी किताबों पर गिर जाएगा, जिससे आपकी किताबें डैमेज हो जाएगी।अगर आपको खाना खाते समय पढ़ना अच्छा लगता है तो ऐसे में हमेशा अपने बगल में एक तौलिया रखें। जब भी आपको किताब के पन्ने पलटने हैं, तो पहले अपने हाथों को तौलिए से साफ कर लें।

लार का इस्तेमाल ना करें

अमूमन लोग जब किताब पढ़ते हैं तो ऐसे में वह किताब के पन्ने पलटने के लिए अपनी लार का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसा करने से बचें। ऐसे में ना केवल किताब गंदी होती हैं, बल्कि लार के माध्यम से संक्रमण भी बढ़ता है। ऐसे में अगर आपको किताब के पन्ने पलटने हैं और आपको समस्या हो रही है तो आप लार की जगह एक गीला स्पंज लें।

इसे भी पढ़ें-बुकशेल्फ की मदद से घर के डेकोरेशन में लगाएं चार-चांद

किताबों को ठीक तरह से रखें

books

किताबों की केयर करने और उनकी शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए किताबों को सही तरह से रखना भी बेहद आवश्यक है। कई बार हम किताबों को ऐसे ही इधर-उधर रख देते हैं, जिससे उनके कवर आदि फट जाते हैं और किताबें जल्द ही खराब होना शुरू हो जाती हैं। ऐसे में इस समस्या से बचने का आसान उपाय है कि आप अपने घर में किताबों को रखने के लिए एक अलग स्थान बनाएं। इतना ही नहीं, आप किताबों को रखते समय उन्हें उनकी लंबाई और साइज के आधार पर ही स्टोर करे।(पुरानी किताबों को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं आप)

नमी से बचाएं

किताबों के जल्द खराब होने की सबसे बड़ी वजह ह्यूमिडिटी भी होती है। अगर आपके कमरे के अंदर बहुत ही आर्द्र वातावरण है तो यह समय के साथ मोल्ड और फफूंदी की वजह बनेगा। जिसके कारण आपकी किताबों के पेज खराब हो जाते हैं और वह डैमेज्ड हो जाते हैं। इतना ही नहीं, उनमें से गंध भी आती है। इसलिए, आप किताबों को हमेशा ऐसी जगह पर रखें, जहां पर एयरफ्लो अच्छा हो। किताबों को रखने के लिए ओपन शेल्फ में रखना सबसे अच्छा माना जाता है।(इन ट्रिक्स की मदद से वॉर्डरोब को नमी और फंगस से कैसे बचाएं)

इसे भी पढ़ें-इन चीजों को बाहर फेंकने से पहले दोबारा सोच लें, इस तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल

सीधी धूप से बचाएं

book care tips

किताबों के लिए जिस तरह नमी सही नहीं मानी जाती है, ठीक उसी तरह डायरेक्ट सनलाइट भी उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है। दरसअल, सूरज से निकलने वाली यूवी किरणें समय के साथ आपकी किताबों के पन्ने पीले और यहां तक कि फीकी पड़ने का कारण बन सकती हैं। इसलिए, सबसे अच्छा उपाय है कि आप अपने बुकशेल्फ़ को खिड़कियों से दूर रखें (घर पर इन आसान तरीकों से तैयार करें बुकशेल्फ)। आप अपनी पुस्तकों को सीधी धूप से सुरक्षित रखने के लिए विंडो फिल्म या पर्दे लगाने का ऑप्शन भी चुना जा सकता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP