herzindagi
easy diys

घर पर इन आसान तरीकों से तैयार करें बुकशेल्फ

घर पर रखे इन सामानों से तैयार करें अपने लिए बुकशेल्फ, जाने क्या है तरीका।
Editorial
Updated:- 2021-11-22, 18:10 IST

चाहे बड़े हो या बच्चे हर उम्र के लोगों के पास किताबें होती हैं। लोग अपनी पसंद के हिसाब से अलग-अलग किताबें रखना और पढ़ना पसंद करते हैं। मगर इन किताबों को रखने के लिए एक परफेक्ट जगह आसानी से नहीं मिल पाती, ऐसे में आपकी किताबें किसी कोने में रखी रहती हैं। अगर आप अपनी किताबों को रखने के लिए एक परफेक्ट जगह सोच रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल होगा।

वैसे तो बाजार में कई तरह के बुकशेल्फ मिल जाते हैं, मगर उनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है। आप चाहें तो घर पर रखे सामानों से भी अपनी किताबों के लिए बुकशेल्फ तैयार कर सकती हैं। इन DIY बुकशेल्फ को तैयार करना बहुत ही आसान है, इसके अलावा इसे तैयार करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। तो आइए आज के आर्टिकल में जानते हैं, घर पर बुकशेल्फ तैयार करने के आसान तरीके।

कार्डबोर्ड बुकशेल्फ-

diy bookshelf

हमारे घरों पर कार्डबोर्ड रखे होते हैं, जो बाद में किसी काम में नहीं आते हैं। आप चाहें तो कार्डबोर्ड की मदद से अपने लिए बुकशेल्फ तैयार कर सकती हैं। जिसे बनाकर आप अपने घर की किताबों को आराम से स्टोर कर सकती हैं।

सामग्री-

  • कार्डबोर्ड बॉक्स- 9
  • चाकू- 1
  • ग्लू- 1
  • नापने वाला टेप- 1
  • पेंसिल- 1
  • पेंट कलर- मनपसंद
  • कैंची- 1
  • टेप- 1

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले अपनी बुकशेल्फ के लिए एक परफेक्ट जगह चुनें, जहां पर वह देखने में अच्छी लगे।
  • इसके बाद कार्डबोर्ड के डिब्बों को इकट्ठा करें, ध्यान दें कि सभी कार्डबोर्ड एक ही नाप के हों जिससे उन्हें आसानी से रैक का शेप दिया जा सके।
  • फिर कैंची की मदद से सभी कार्डबोर्ड बॉक्स के ऊपरी हिस्से को कट कर लें।

इसे भी पढ़ें-Astrologer Tips: 'तुलसी के पानी' से ये उपाय करने पर घर में आएगी सुख-शांति

  • कार्डबोर्ड को कट करने के बाद टेप की मदद से उन डिब्बों को आपस में चिपका दें।
  • फिर आपस में चिपकाए हुए सभी बॉक्स को मनपसंद वाटर कलर से पेंट करें।
  • आखिर में इस बॉक्स को तय की हुई जगह पर रख दें।

इन आसान स्टेप्स के साथ आपकी कार्डबोर्ड बुकशेल्फ तैयार हो जाएगी। इसमें आप चाहें तो किताबों के साथ-साथ बच्चों के खिलौने भी रख सकती हैं।

कार्टन से तैयार करें बुकशेल्फ-

easy bookshelves

हम सभी के घरों पर कैलॉग्स और कॉर्नफ्लेक्स के डिब्बे रखे होते हैं। आप चाहें तो उनकी मदद से भी अपने लिए एक टेबल बुकशेल्फ तैयार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-लेदर बैग पर लग गया है दाग तो इन तरीकों से करें उसे क्लीन

सामग्री-

  • कैलॉग्स या कॉर्नफ्लेक्स का डिब्बा- 4
  • कैंची- 1
  • रैपिंग पेपर- 2

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले बॉक्स के ऊपरी हिस्से का काट लें, वहीं नीचे की तरफ के हिस्से को छोड़ दें।
  • इसके बाद इन बॉक्स के ऊपर रैपिंग पेपर लगाएं और गोंद की मदद से पेपर को चिपका दें। ऐसा ही सभी बॉक्स के साथ करें, जिससे आपके सभी बॉक्स अच्छे से कवर हो जाएं।
  • इसके बाद सभी बॉक्स को एक दूसरे के पास रख दें। अपनी पसंद की किताबों को शेल्फ में सेट करें।
  • इन आसान तरीकों से आपकी बुकशेल्फ तैयार हो जाएगी। इसे टेबल पर रखें, जिससे किताबें उठाने या रखने के लिए आपको बार-बार उठाना ना पड़े।
  • तो यह थे वो दो तरीके जिनकी मदद से आप अपनी बुकशेल्फ बना सकती हैं।

आप भी अपने घर पर बच्चों के लिए इस तरह से बुकशेल्फ बनाएं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही DIY ट्रिक्स के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit - homeedit.com, diycraftfood.com, buzzfeed.com and gsstati.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।