धूल से भर गए हैं गद्दे तो ऐसे चुटकियों में करें साफ

गद्दों की सफाई समय रहते ना की जाए तो यह मिनटों में ख़राब हो जाता है। इसकी सफाई के लिए आपको कुछ आसान टिप्स की मदद लेनी चाहिए। 

clean your mattress at home

कई बार हम गद्दों की सही तरीके से देखभाल नहीं करते हैं जिसके कारण गद्दे में धूल भर जाता है। इससे कई सारी एलर्जी और बीमारी का भी खतरा बढ़ जाता है। घर की सफाई के साथ गद्दे की सफाई करना भी काफ़ी ज़्यादा जरूरी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने गद्दे की सफाई मिनटों में कर सकती हैं।

नीम करेगा मदद

tips to use neem leaves at home

  • गद्दोंकी सफाई के लिए आपको नीम के पत्तों की मदद लेनी होगी।
  • एक बाल्टी पानी में नीम के पत्तों को डाल कर रात भर छोड़ दें।
  • उसी पानी से पत्तों को निकालकर गद्दे की सफाई करें।
  • इससे आपका गद्दा साफ भी हो जाएगा और उसमें मौजूद बैक्टीरिया भी ग़ायब हो जाएगी।
  • इससे आपके गद्दी की बदबू भी ग़ायब हो सकती है।(इन कामों में करें नीम की पत्तियों का इस्तेमाल)

बेकिंग सोडा की लें लिए मदद

baking soda mattress

  • आपको अपने गद्दों पर बेकिंग सोडा डालना है।
  • फिर गद्दे को कुछ देर तक धूप में रखना है।
  • इसके बाद गद्दे को अच्छे से झाड़ना है।
  • ऐसे में गद्दों से आने वाली बदबू और धूल निकल जाएगा।

कपड़ों का इस्तेमाल करें

  • अगर गद्दे में धूल के साथ दाग भी लग गया है तो किसी साफ कपड़े की मदद से साफ करें
  • आपको अपने गद्दे को धूप में करीब एक घंटे तक रखना होगा।
  • तभी आपके गद्दे से बदबू निकाल पाएगा।
  • धूल निकालने के लिए आपको किसी डंडे से गद्दे पर मारना होगा।
  • ऐसा आपको खुली जगह पर ही करना चाहिए।

अगर आपके गद्दे काफ़ी ज़्यादा खराब और बदबूदार हो गए हैं तो आपको इसे किसी एक्सपर्ट की मदद से ही साफ करवाना चाहिए। ऑनलाइन कई ऐसे वेबसाइट है जो गद्दों की सफाई करते हैं। ऐसे में आपके गद्दे नए गद्दे की तरह हो जाएंगे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP