Mattress Washing: बिना ड्राई क्लीन इस तरह से साफ किया जा सकता है गद्दा

घर पर गद्दे की सफाई करना आसान नहीं होता और ऐसे में अगर उसमें कुछ गहरे दाग लग जाएं या फिर चाय आदि गिर जाए, तो क्या किया जा सकता है इसके बारे में जरूर जान लीजिए। 

 
How to deep clean mattress at home

How to Deep Clean Your Mattress at Home| दिन भर की थकान के बाद घर आकर अपने गद्दे पर लेटना और आराम करना कितना सुखद होता है यह तो आपको पता ही होगा। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने बिस्तर के बिना कहीं और नींद ही नहीं आती है। हम अपनी जिंदगी का लगभग एक तिहाई समय गद्दे पर ही बिताते हैं। ऐसे में गद्दा गंदा होना लाजमी है। अगर आपसे पूछा जाए कि गद्दे की सफाई आपने आखिरी बार कब करवाई थी, तो आपका जवाब क्या होगा?

अक्सर हम इसे भूल जाते हैं। तकिया तो फिर भी साफ हो जाता है, लेकिन गद्दे महीनों और सालों तक साफ नहीं किए जाते। आपको शायद पता ना हो, लेकिन गद्दों में कई तरह के कीटाणु होते हैं जिनकी वजह से तरह-तरह की एलर्जी हो सकती है। रुई के गद्दों को तो फिर भी डंडों से मारकर धूप दिखा दी जाती है, लेकिन आज कल मिलने वाले हाई एंड गद्दों के साथ ऐसा नहीं होता है।

आप घर पर भी कुछ बेसिक क्लीनिंग टूल्स की मदद से गद्दों की थोड़ी सी सफाई तो कर ही सकती हैं। चलिए इससे जुड़े कुछ यूनिक हैक्स जान लेते हैं।

cleaning mattress stains

इसे जरूर पढ़ें- गंदे तकिए को वाशिंग मशीन में धोने के आसान हैक्स

गद्दों की सफाई के लिए किस तरह के टूल्स की होगी जरूरत?

  • वैक्यूम क्लीनर (बड़े नोजल वाले हेड के साथ जिससे आमतौर पर फर्निशिंग्स की सफाई की जाती है)
  • डिश वॉश साबुन या फिर कोई DIY क्लीनर
  • बेकिंग सोडा
  • लॉन्ड्री डिटर्जेंट
  • सफाई वाले माइक्रोफाइबर कपड़े
  • ठंडा पानी

गद्दे की सफाई के लिए सबसे पहले आप बेडशीट्स और पिलो कवर आदि हटा दें। आप इन सभी को अलग से वाशिंग मशीन में धो लें ताकि डस्ट माइट्स पूरी तरह से हट जाएं। चादर आदि को धोने के लिए गर्म पानी का उपयोग करें और गद्दे पर ठंडा पानी ही लगाएं। हालांकि, गद्दे के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होगी।

सबसे पहले गद्दे में करें वैक्यूम (How to Vacuum Mattress)

वैक्यूम क्लीनर पर बड़ा नोजल लगाएं और उसकी मदद से गद्दे की ऊपरी सतह को अच्छे से साफ करें। ध्यान रखें कि ऐसी किसी जगह वैक्यूम ना हो जाए जहां पर गद्दा फटा हुआ है। गद्दे के दोनों साइड आपको वैक्यूम करना है। इससे धूल और कीटाणु जल्दी हट जाते हैं और आपका गद्दा सतही तौर पर तो साफ हो जाता है।

deep cleaning mattress stains

गद्दे में लगे दाग हटाने के लिए करें ये काम (How to remove stains from Mattress)

अगर आपके गद्दे में बहुत सारे दाग लगे हुए हैं, तो उन्हें साफ करने के लिए आपको अब कोई DIY क्लीनर या फिर लॉन्ड्री डिटर्जेंट और डिश वॉश सोप यूज करना होगा।

आप बेकिंग सोडा और डिश वॉश सोप का पेस्ट बनाकर गद्दे पर लगे हुए दाग पर लगा सकती हैं। इसके बाद इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद आपको इसे माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करना है। कपड़े को ठंडे पानी में ही भिगोएं और दाग को घिसने की जगह कपड़े को इस पेस्ट पर डैब करें जिससे दाग फैले नहीं और कपड़ा बेकिंग सोडा वाले मिक्सचर को सोख ले। ध्यान रखें कि गद्दे में बहुत ज्यादा पानी कभी नहीं डालें जिससे वो थोड़ा ठीक रहे।

cleaning mattress at house

हो सकता है कि कुछ दाग ऐसे हों जो इस मिक्सचर से ना निकलें। जैसे यूरिन, उल्टी, पसीने और खून के दाग गद्दों से निकालने ज्यादा मुश्किल होते हैं। ऐसे केस में आपको केमिकल वाले किसी क्लीनर की जरूरत होगी। अगर आप केमिकल क्लीनर बाजार से ला रही हैं, तो ध्यान रखें कि वो वाटर बेस्ड ना हो।

नोट: मेमोरी फोम वाले गद्दों में बिल्कुल भी पानी नहीं लगना चाहिए इसलिए किसी केमिकल क्लीनर का ही इस्तेमाल करें उन्हें साफ करने के लिए।

इसे जरूर पढ़ें- Cleaning Tips: ऐसे करें तकिए की सफाई चमक के साथ बनी रहेगी क्वालिटी

गद्दे को सुखाने से पहले करें ये काम (How to Dry Mattress in Sun?)

गद्दे को धूप में सुखाने से पहले अगर आप उसपर बेकिंग सोडा छिड़क देंगी, तो इससे उसके अंदर मौजूद मॉइश्चर आसानी से उड़ जाएगा। धूप में सुखाएं या फिर गद्दे को एयर ड्राई करें दोनों ही मामलों में ये तरीका काफी मददगार साबित होता है। ध्यान रखें कि एक बार सफाई के बाद कम से कम 7-8 घंटों के लिए गद्दे को यूं ही छोड़ दें और उसका इस्तेमाल ना करें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP