वैक्यूम क्लीनर में जम गई है गंदगी तो इस तरह से करें सफाई, जानें स्मार्ट टिप्स

घरों में वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल हमारे सहूलियत के लिए किया जाता है। उपयोग करने के साथ-साथ इसकी साफ सफाई और मेंटेनेंस भी जरूरी है। इस लेख में हम आपको वैक्यूम क्लीनर के क्लीनिंग टिप्स बताएंगे।

how to clean vacuum cleaner filter

वॉशिंग मशीन, मिक्सर, जूसर और माइक्रोवेव जैसे मशीन हमारे सहूलियत के लिए बहुत काम आते हैं। घर की सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर एक जरूरी मशीन है जो कि बखूबी साफ-सफाई करता है। घर या ऑफिस के छोटे से छोटे कोने से लेकर सोफे में जमी गंदगी की सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर काफी मददगार है। लेकिन कई दिनों तक लगातार सफाई करने से वैक्यूम क्लीनर के मशीन पार्ट्स में गंदगी जम जाती है। जिससे मशीन से बदबू आने लगती है। आज के इस लेख में हम आपको वैक्यूम क्लीनर की सफाई और इसे स्मैल फ्री बनाने के तरीके बताएंगे। इन टिप्स की मदद से आप वैक्यूम क्लीनर की कार्यक्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ इसे नया जैसा चमकदार बना सकते हैं।

how do you clean a smelly vacuum cleaner

वैक्यूम क्लीनर की सफाई के लिए जरूरी सामान

  • तीन से चार चम्मच डिटर्जेंट
  • सूती कपड़ा
  • एक मग पानी
  • स्प्रे बॉटल
  • सिरका 2 से 3 चम्मच

फिल्टर की सफाई

वैक्यूम क्लीनर के मशीनी पार्ट में सबसे ज्यादा फिल्टर में ही गंदगी जम जाती है। ऐसे में फिल्टर की सफाई करने के लिए इसे मशीन से अलग करें। अब इसे सूखे कपड़े की सहायता से साफ करें। फिर पानी से फिल्टर को अच्छे से क्लीन कर लें। पानी से सफाई करते वक्त सावधानी जरूर बरतें, सफाई के बाद इसे कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। बाद में फिल्टर को वैक्यूम क्लीनर में फिट कर दें।

मशीन की सफाई

how to remove dust from vacuum cleaner

मशीन की सफाई के लिए पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करें। ब्रश की मदद से सफाई करते हुए वैक्यूम क्लीनर की बेस प्लेट को रिमूव करें। सूती के कपड़े से मशीन को साफ पोंछ लें और जमी हुई गंदगी को ब्रश की मदद से साफ करें। टूथब्रश और कपड़े से मशीन की सफाई अच्छे से हो जाएगी। जरूरत पड़ने पर कपड़े को गिला करके भी साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: यह हैक्स बनाएंगे वैक्यूम क्लीनिंग को बेहद आसान

ऐसे हटाएं वैक्यूम क्लीनर से स्मेल

गंदगी साफ करते वक्त वैक्यूम क्लीनर के कंटेनर में काफी कचरा जमा हो जाता है, जिसे जल्दी साफ नहीं करने पर पर इससे स्मेल आने लगती है। ऐसे में इस बदबू को हटाने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े से कंटेनर की सफाई कर सकते हैं। साफ करने से पहले कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर कंटेनर की सफाई करें। पानी में डिटर्जेंट मिक्स कर लें ताकि सफाई अच्छे से हो। (डिटर्जेंट की मदद से ऐसे चमकाएं अपना घर)

बाहरी हिस्से की सफाई

vacuum cleaner maintenance tips

फिल्टर और कंटेनर की सफाई के बाद अंत में मशीन के बाहरी हिस्से की सफाई भी जरूरी है। बाहरी भाग की सफाई के लिए आप एक स्प्रे बॉटल में 2 चम्मच सिरका और पानी मिलाकर स्प्रे करें। थोड़ी देर बाद कपड़े की मदद से रगड़कर साफ कर लें। सिरके से सफाई करने से मशीन में लगे दाग धब्बे आसानी से साफ हो जाएंगे। (सिरके से सफाई करने के टिप्स)

वैक्यूम क्लीनर की सफाई का यह तरीका आपके काम आ सकता है। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे ही साफ सफाई से जुड़े लेख पड़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। इस लेख को लाइक और अपने फैम्ली एवं दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP