सर्दियों में अपने गद्दे को ऐसे करें साफ, बहुत काम आ सकते हैं ये टिप्स

गद्दे की सफाई के कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन घर पर बिना धूप दिखाए अगर आपको अपना गद्दा साफ करना है तो ये काम करें। 

How to clean mattress

आप औसतन अपना कितना समय बिस्तर में बिताती हैं? एक सर्वे बताता है कि इंसान लगभग अपना 1/3 समय गद्दे पर ही बिताते हैं। टीवी देखने से लेकर खाना खाने तक भी कई लोग बिस्तर पर ही अपना काम करते हैं। सर्दियों में तो और ज्यादा बिस्तर से उठा नहीं जाता है। पर जितना समय हम अपने बिस्तर पर बिताते हैं उतना समय उसे साफ करने या फिर उसकी मेंटेनेंस में नहीं बिताते। गद्दे का ही उदाहरण ले लीजिए, आखिर कितनी बार आपने उसे साफ करने की जहमत उठाई है?

अब तो वो जमाना भी नहीं रहा कि गद्दे को धूप दिखा दी जाए। घरों में खुद ही धूप नहीं आती और ऐसे में गद्दे की सफाई को छोड़ ही दीजिए। तो फिर कैसे इसे साफ किया जाए? घरों में गद्दों की सफाई कैसे की जाए उसके लिए हमने एक एक्सपर्ट से बात की है। स्प्रिंग फिट मैट्रेस कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नितिन गुप्ता ने इसके बारे में बताया कि गद्दे से बदबू कैसे हटाई जा सकती है और बिना धूप दिखाए उसे कैसे डिसइनफेक्ट किया जा सकता है।

उन्होंने 5 तरीके ऐसे बताए हैं जो ये समझाते हैं कि गद्दे की सफाई कैसे की जाए-

cleaning mattress At home

मैट्रेस की डीप क्लीनिंग

अपने गद्दे के साथ ये तो आपको करना ही है चाहे कुछ भी हो जाए। आपको वैक्यूम क्लीनर की मदद से उसे साफ करना है और इसकी शुरुआत एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक करनी है। आप अपनी बेडशीट, गद्दे के कवर और बेड प्रोटेक्टर्स के साथ भी ऐसा ही कर सकती हैं। वैक्यूम क्लीनिंग से आपके गद्दे के अंदर मौजूद धूल, बाल, मिट्टी आदि सब दूर हो सकती है। अगर आपको बिस्तर पर खाना खाने की आदत है तब तो ये तरीका आपके लिए काफी ज्यादा सुविधाजनक हो सकता है। बिस्किट क्रम्स, ब्रेड, खाने के कण आदि इस तरीके से निकल जाएंगे।

इसे आप दो-तीन महीने में एक बार जरूर करें जिससे आपका मैट्रेस ज्यादा आसानी से साफ हो सके।

mattress vaccum cleaning

इसे जरूर पढ़ें- How To Remove Vomit Smell: गद्दे से उल्टी की बदबू इस तरह हो जाएगी चुटकियों में गायब

दाग-धब्बों से ऐसे बचाएं अपना गद्दा

बिस्तर पर खाना खाने की आदत है आपको तो यकीनन खाना गिरने की गुंजाइश भी होगी ही। सबसे पहले तो आप गद्दे के लिए प्रोटेक्टर खरीद सकती हैं जो आसानी से वॉशिंग मशीन में धुल भी जाता है। अगर आपके पास ये ऑप्शन नहीं है तो जैसे ही बिस्तर पर कोई चीज गिरे आप उस दाग को हल्का करने की कोशिश करें जैसे गुनगुने पानी, रिमूवर आदि का इस्तेमाल करें। वैनिश जैसे लिक्विड की मदद भी ली जा सकती है।

अगर एक बार दाग सूख जाता है तो उसे निकालना ज्यादा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपको केमिकल की मदद लेनी होगी। बच्चों की यूरिन के दाग, ब्लड या ऐसे ही प्रोटीन आधारित दाग बहुत आसानी से प्रोटीन बेस्ड केमिकल से छूट सकते हैं।

mattress in house

अगर गद्दे पर दाग लग गया है तो क्या करें?

अगर आपके गद्दे पर दाग लग ही गया है तो आप इन तकनीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड, लिक्विड डिश वॉश सोप और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर एक पेस्ट बनाएं और फिर उस एरिया पर लगाएं जहां दाग लगा है। इसके बाद किसी माइक्रोफाइबर कपड़े से उसे रगड़ें। आप दाग को निकालने के लिए इस पेस्ट को थोड़ी देर के लिए स्टेन पर लगा रहने दें।

मार्केट में मिलने वाले हर्बल एन्जाइम क्लींजर का इस्तेमाल करें जो आपका काम आसानी से कर देंगे।

नमक और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इसे दाग पर 30 मिनट से 60 मिनट के लिए लगाएं और फिर इसे किसी माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ कर दें।

मैट्रेस की सफाई के लिए करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

बेकिंग सोडा ना सिर्फ गद्दे की सफाई के काम आ सकता है बल्कि ये गद्दे से बदबू को हटाने के काम भी आ सकता है। आपको एक पतली कोटिंग बेकिंग सोडा की गद्दे पर डालनी है और इसे कुछ घंटों के लिए छोड़ देना है। अगर गद्दा काफी समय से साफ नहीं हुआ है तो हो सकता है कि उसमें बदबू आ रही हो और इसलिए ये जरूरी है कि आप उसकी बदबू को दूर करने का कोई तरीका आजमाएं। बेकिंग सोडा को गद्दे से हटाने के लिए भी वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें।

थोड़ी देर हवा में रखें अपना गद्दा

ये मुमकिन तो नहीं कि हर बार गद्दे को धूप दिखाई जाए और हवा में रखा जाए, लेकिन फिर भी कभी-कभी तो ये किया ही जा सकता है। आप मौसम बदलने पर ऐसा करने की कोशिश जरूर करें। थोड़ी देर गद्दा हवा में रखने की जरूरत तो सभी को होती है।

इसे जरूर पढ़ें- कौन से मैट्रेस पर आएगी बढ़िया नींद? चुनें कम्फर्ट के मुताबिक

शीट्स और कवर जरूर धोएं

गद्दे की सफाई के लिए ये जरूरी है कि आप उसके शीट्स और कवर भी ध्यान से साफ करें। अगर आप वो नहीं करती हैं तो गद्दा ज्यादा गंदा हो जाएगा। मैट्रेस में बिछाई जाने वाली शीट्स हमेशा साफ होनी चाहिए। तकिए का कवर भी साफ होना चाहिए। इससे गद्दे पर डस्ट और छोटे-छोटे कीड़े नहीं होते हैं।

गद्दे की सफाई हर तीन महीने में एक बार होनी ही चाहिए जिससे आपको ज्यादा सुविधा हो और आपका कमरा हाइजीनिक रह सके। इसकी डीप क्लीनिंग 6 महीने में एक बार की जानी चाहिए।

अगर आपका गद्दा बहुत ही ज्यादा गंदा हो गया है तो आप इसकी प्रोफेशनल क्लीनिंग भी करवा सकती हैं जिससे गद्दे का लाइफ स्पैन बढ़ जाता है। हालांकि, एक गद्दे की लाइफ 8 से 9 साल तक ही होती है और ये भी तब अगर आप किसी अच्छे ब्रांड का गद्दा खरीदें।

आपको क्या लगता है कि गद्दे की सफाई कैसे होनी चाहिए और आपका गद्दा कितने दिनों के अंतराल में साफ होता है? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP