कई बार ऐसा होता है कि आपका बच्चा बेड पर ही उल्टी कर देता है। उल्टी तो आप साफ कर देते हे और गद्दे पर बिछा हुआ चादर भी साफ हो जाता है लेकिन उल्टी के कारण आपके गद्दे से उल्टी की बदबू आने लगती है। इसके बाद कई कोशिशों के बाद भी वह बदबू नहीं जाती है।
अगर आपके गद्दे से भी उल्टी की बदबू आती है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपके गद्दे से यह बदबू गायब हो सकती है।
गद्दे से उल्टी की बदबू को दूर करने के लिए आपको बेकिंग सोडा का यूज करना चाहिए। इसके लिए आपको पूरे गद्दे पर बेकिंग सोडा को थोड़ा-थोड़ा करके छिड़कना होगा। याद रखें कि आपको पूरे गद्दे पर इसे छिड़कना है इसलिए कम मात्रा में ही इसे गद्दे पर छिडकें।
आपको बता दें कि बेकिंग सोडा बदबू को सोख लेता है। उसके बाद वैक्यूम क्लीनर की मदद से इस बेकिंग सोडा को साफ कर दीजिए। फिर कुछ ही मिनटों में उल्टी की बदबू आपके गद्दे से गायब हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Mattress Cleaning Tips: सफेद मैट्रेस से दाग-धब्बे निकालने के हैक्स
व्हाइट विनेगर का करें यूज करने से पहले आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आपके गद्दे को पानी से साफ किया जा सकता है या नहीं इसके लिए आपको गद्दे पर लगे हुए टैग को अवश्य पढ़ना चाहिए। इसके बाद ही आप व्हाइट विनेगर का यूज करें। व्हाइट विनेगर का यूज करने के लिए आपको सबसे पहले 3 लीटर गुनगुने पानी पानी में एक कप व्हाइट विनेगर का मिलाना होगा।
इसके बाद इसे मिक्स करें और इसे फिर एक स्प्रे बॉटल में डाल दीजिए। इसके बाद इस मिक्स किए हुए लिक्विड को गद्दे पर स्प्रे करना होगा। इस लिक्विड के सूखने के बाद आपके गद्दे से बदबू चली जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें:इन आसान तरीकों से मिनटों में साफ़ करें घर के एग्जॉस्ट फैन
सबसे पहले आपको एक लिक्विड बनाना होगा। इसके लिए आपको मार्केट से हाइड्रोजन पेरोक्साइड खरीदना पड़ेगा। इसके बाद आपको 3 चम्मच बेकिंग सोडा, 4 बूंद लिक्विड डिश सोप और 1 कप हाइड्रोजन परॉक्साइड को एक साथ मिक्स करके एक स्प्रे बॉटल में भरकर गद्दे पर छिड़कना होगा।
फिर इसे सूखने के लिए छोड़ दीजिए। इसके बाद लगभग आठ घंटे के बाद यह सूख जाएगा और आपके गद्दे से खुशबू भी आएगी। इस तरह से आप गद्दे से उल्टी की बदबू को गायब कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑर्डर एलिमिनेटर स्प्रे या फिर एयर फ्रेशनर स्प्रे का भी यूज कर सकते हैं।
इन सभी तरीकों से गद्दे से उल्टी की बदबू चुटकियों में गायब हो जाएगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit-freepik/youtube
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।