जिन घरों में बच्चे होते हैं, वहां घर को साफ-सुथरा रखना काफी मुश्किल काम होता है। ऐसे में कई बार हमारे सफेद मैट्रेस पर खाने का दाग या यूरिन का दाग लग गया है। जिसके कारण हमारा काफी महंगा मैट्रेस खराब हो जाता है। ये दाग ऐसे होते है जिसे साफ करना इतना आसान नहीं होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप सफेद मैट्रेस के दाग से छुटकारा पा सकते हैं।
अक्सर लोगों को लगता है कि इन दागों से छुटकारा पाना काफी मुश्किल काम है। इसके लिए महंगे क्लीनर की भी जरूरत पड़ती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप इसे घर में बेहद कम पैसों में आसानी से बना सकते है। क्या आप जानना चाहती हैं दाग को हटाने के आसान तरीके, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
अगर मैट्रेस पर यूरिन का दाग लग गया है तो इसके लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। दाग वाली जगह पर आपको दो चम्मच बेकिंग सोडा छिड़कना होगा। कुछ देर के बाद आप ब्रश की मदद से अच्छे से रगड़ कर साफ कर लें।
इसे ज़रूर पढ़ें-इन आसान तरीकों से निकालें कपड़ों पर लगे दाग
नींबू से हटाएं दाग
नींबू का इस्तेमाल करके भी आप आसानी से मैट्रेस पर लगे किसी भी प्रकार के दाग से छुटकारा पा सकते हैं। दो चम्मच नींबू का रस डालना होगा। फिर ब्रश से बेडशीट को रगड़ लें।
मैट्रेस को धूप दिखाएं
आप अपने महंगे मैट्रेस को धूप में भी सूखा सकते है। ऐसा करने से मैट्रेस पर लगे दाग निकल जाएंगे। साथ ही मैट्रेस से आनी वाली बदबू भी दूर हो जाएंगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-Easy Hacks: कपड़े पर लगे ग्रीस के जिद्दी दाग छुड़ाने के आसान उपाय
गर्म पानी का करें इस्तेमाल
सफेद मैट्रेस पर अगर कुछ गिर जाए तो उन्हें तुरंत गर्म पानी से साफ करें। किसी साफ कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर आप दाग को साफ कर सकते है। ऐसा करने से जिद्दी दाग-धब्बे निकल सकते हैं। गर फिर भी कुछ दाग है तो गर्म पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट मिलाकर लगे दाग को साफ करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों