Neem Leaves Uses: घर के इन कामों में करें नीम की पत्तियों का इस्तेमाल

What Is Neem Leaf Good For| पिंपल्स से लेकर दांतों को साफ करने के नीम का इस्तेमाल किया जाता है। घर से आ रही बदबू को दूर करने के लिए नीम की पत्तियां फायदेमंद होती है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-08-24, 14:10 IST
tips to use neem leaves at home

Neem Leaves Benefits: नीम के पत्तों में औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसलिए यह शरीर के लिए फायदेमंद होता है। पहले के समय में नीम की डंडी से दांत साफ किए जाते थे। स्किन के लिए भी नीम की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है। बाजार में भी नीम की पत्तियों से बने प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे।

क्या आप जानती हैं कि नीम की पत्तियां केवल शरीर संबंधित समस्याओं से लड़ने में ही मददगार नहीं है बल्कि आप घर के कई कई कामों में भी नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकती हैं? शायद आपको हमारी बात पर यकीन न हो, लेकिन यह सच है। चलिए जानते हैं नीम से जुड़े हैक्स।

कीड़ों के लिए नीम के पत्ते (Why Are There Bugs In the House)

how to use neem leaves for insects removal

मानसून के मौसम में घर में कीड़े हो जाते हैं। अगर यह कीड़े काट लें, तो समस्या हो सकती है। घर से भृंग, चींटी, ब्लैक कीड़े, ड्रेन फ्लाई जैसी कीड़ों को भगाने के लिए क्या आप बाजार में मिलने वाले केमिकल स्प्रे का उपयोग करती हैं? अगर हां, तो इस बार इन्हें भगाने के लिए नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करें। आप नीम की पत्तियों से स्प्रे बना सकती हैं।

  • स्प्रे बनाने के लिए पत्तों को अच्छे से धो लें।
  • अब मिक्सी में एक लीटर पानी में 2 कप नीम के पत्तों को डालकर मिक्सी में पीस लें।
  • अब इस पेस्ट को छलनी से छानकर स्प्रे बोतल में भर लें।
  • इसमें बेकिंग सोडा भी मिलाएं। इस बात का ध्यान रखें कि बेकिंग सोडा पानी में पूरी तरह से घुलना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कोई गांठ नहीं बननी चाहिए।
  • आप इस स्प्रे का इस्तेमाल कीड़ों को मारने के लिए कर सकती हैं।

बाथरूम की दुर्गंध कैसे दूर करें ( Causes Of Smell In Bathroom)

how to get rid of bad smell with neem leaves

बाथरूम से काफी बदबू आती है। इसका कारण नाली और वेंटिलेशन न हो है। बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप महंगे स्प्रे का इस्तेमाल करती होंगी, लेकिन कुछ समय बाद इनका असर कम हो जाता है। आप बाजार में मिलने वाले फ्रेशनर के बजाय नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • बाथरूम से आ रही बदबू से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें।
  • पानी को तब तक उबालें, जब तक इसका रंग गहरा न हो जाए। अब पानी को एक बोतल में भरकर स्टोर कर लें।
  • स्प्रे में कुछ बूंद एसेंशियल ऑयल की मिक्स करें। आप इस स्प्रे का इस्तेमाल बाथरूम में कर सकती हैं। (बाथरूम से बदबू कैसे दूर करें)

इसे भी पढ़ें:डस्टिंग से लेकर कपड़े धोने तक, घर के छोटे-छोटे कामों को आसान बनाएंगे ये 10 हैक्स

अलमारी में क्यों रखने चाहिए नीम के पत्ते (Neem Paste)

अलमारी में कपड़े रखे जाते हैं। नमी के कारण कपड़ों पर फफूंद लग जाती है। लंबे समय तक अलमारी में कपड़े रखने से बदबू आने लगती है। कपड़ों से बदबू न आए, इसके लिएनेप्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके पास यह बॉल्स नहीं हैं, तो आप क्या करेंगे? ऐसे में नीम की पत्तियां काम आ सकती हैं।

हर बार यह संभव नहीं होता है कि कपड़ों पर धूप लगाई जाए। ऐसे में कपड़ों को बदबू से बचाने के लिए आप अलमारी में नीम की पत्तियां रख सकती हैं। नीम की पत्तियां कपड़ों पर कीड़े लगने से रोकने का काम करेगी। (घर पर रूम फ्रेशनर कैसे बनाएं?)

इसे भी पढ़ें:इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई

नीम को चेहरे पर कैसे लगाएं (Neem Leaves Benefits)

skin care with neem leaves

त्वचा की देखभाल न करने के कारण त्वचा डल पड़ने लगती है। त्वचा पर पिंपल्स होने लगती हैं। त्वचा को हेल्दी रखने के लिए स्किन पर सही चीजों का इस्तेमाल करना जरूरी है। त्वचा पर खुजली होने के कई कारण होते हैं। इनमें एलर्जी से लेकर सनबर्न तक की समस्या शामिल हैं।

अगर आपकी बॉडी में खुजली हो रही है, तो नीम के पत्ते फायदेमंद हो सकते हैं। नहाने के पानी में नीम की पत्तियों को डालकर,इस पानी से नहाने से खुजली की समस्या कम हो जाएगी।

नीम की पत्तियों से जुड़े अन्य हैक्स

  • चावल पर कीड़े लग जाते हैं। चावल से कीड़े भगाने के लिए नीम की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए चावल में नीम की पत्तियां डालकर रख दें।
  • टाइल्स को साफ करने के लिए भी आप नीम की पत्तियों का पानी बनाकर उपयोग कर सकती हैं। टाइल्स पर नींबू के पानी को स्प्रे करें। अब इसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें और अच्छे से रगड़ लें।
  • खटमल के कारण रातों की नींद उड़ जाती है। खटमल को भगाने के लिए भी नीम की पत्तियां असरदार घरेलू उपाय है। बेड और बेडशीट के नीचे नीम की पत्तियां रख दें। ऐसा करने से खटमल भाग जाएंगे।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP