herzindagi
ways to get rid of bad smell from bathroom

बाथरूम से आ रही बदबू से छुटकारा पाने के लिए करें ये काम

बाथरूम में वेंटिलेशन न होने की वजह से भी बदबू आती है। इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बाथरूम में खिड़की जरूर हो। वरना, एग्जॉस्ट फैन जरूर लगवाएं। 
Editorial
Updated:- 2023-08-09, 18:12 IST

घर में किचन, कमरे, बालकनी के अलावा बाथरूम की सफाई करना बेहद जरूरी होता है। किचन के बाद बाथरूम से बेहद बदबू आती है। कई बार बदबू के कारण सही से नहाया भी नहीं जाता है। बाजार में मिलने वाले फ्रेशनर ज्यादा असर नहीं दिखा पाते हैं। ऐसे में बाथरूम से बदबू से छुटकारा पाने के लिए घरेलू तरीके बेहद काम आते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बाथरूम को बदबू से मुक्त करने से लेकर सफाई करने तक का सही तरीका बताएंगे। 

बाथरूम से बदबू आने के कारण

  • बाथरूम में गीले कपड़ों के कारण बदबू आती है। खासतौर पर ज्यादातर लोग गीला तौलिया को टंगाकर रख देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। मानसून के मौसम में कपड़ों में नमी होती है। इसलिए इस मौसम के दौरान गीले कपड़े न रखें। 
  • ड्रेनेज सिस्टम में गड़बड़ी के चलते बाथरूम से बदबू आने लगती है।  जब पाइप या नाली में कचरा फंस जाता है, तो पानी ओवरफ्लो होने लगता है। इस बात का भी ध्यान रखें कि महीने में एक बार प्लंबर से ड्रेनेज सिस्टम को साफ करवा लें। 
  • बाथरूम की सफाई में लापरवाही भी बदबू का एक कारण है। इसलिए हफ्ते में एक बार टॉयलेट को अच्छे से साफ करना चाहिए। 
  • बाथरूम में वेंटिलेशन न होने के कारण भी बदबू आ सकती है। इसलिए हवा का खास ध्यान रखें।  

ऑरेंज पील से कैसे बनाएं फ्रेशनर

how to make orange peel fresher

बाथरूम से आ रही बदबू को दूर करने के लिए बाजार में मिलने वाले फ्रेशनर का इस्तेमाल करने के बजाय इसे घर पर ही बना सकती हैं। फ्रेशनर बनाने के लिए आपको सिट्रस फ्रूट की जरूरत पड़ेगी।

इसके लिए आपको संतरा चाहिए होगा। संतरे का छिलका निकालें। अब इसे पानी में भिगो लें। आप चाहें, तो नींबू का छिलका भी डाल सकती हैं। जब पानी का रंग बदल जाए, तब समझ लीजिए की फ्रेशनर बन गया है। आप इस फ्रेशनर का इस्तेमाल बाथरूम की बदबू से छुटकारा पाने के लिए कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: टॉयलेट टैंक से आने वाली बदबू को इन घरेलू सामान की मदद से करें दूर

बाथरूम की नाली से आ रही बदबू को कैसे करें दूर?

बाथरूम की नाली से बदबू आना सामान्य है। इसके कई कारण हैं। नाली से आ रही बदबू को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले नाली में उबलता हुआ पानी डालें। इसके बाद बेकिंग सोडा और विनेगर का पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को नाली में डाल दें। सिरका और बेकिंग सोडा, दोनों चीजों में एसिड पाया जाता है। (वॉश बेसिन को साफ कैसे करें)

इसे भी पढ़ें: इन कारणों से आती है बाथरूम से बदबू, दूर करने के लिए अपानएं ये हैक्स

रबिंग अल्कोहल से कैसे दूर करें बदबू

रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल हैंड सैनिटाइजर बनाने से लेकर घर तक की सफाई करने के लिए किया जाता है। रबिंग अल्कोहल की स्मेल बेहद स्ट्रॉन्ग होती है। आप इसकी मदद से फ्रेशनर बना सकती हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में 3 भाग पानी में 1 भाग वोदका और 10 बूंद एसेंशियल ऑयल और रबिंग अल्कोहल मिक्स करना होगा। ऑरेंज या लैवेंडर एसेंशियल ऑयल का उपयोग करें। इनकी खुशबू बेहद अच्छी होती है, जिससे बाथरूम महक उठेगा। अब इसे बाथरूम में अच्छे से स्प्रे कर लें। (घर पर रूम फ्रेशनर कैसे बनाएं?)

टॉयलेट पॉट से आ रही बदबू से कैसे छुटकारा पाएं?

how to clean toilet pot

बाथरूम में सबसे ज्यादा बदबू टॉयलेट पॉट से आती है। इसका कारण सही से फ्लश न होना है। इस बदबू से छुटकारा पाने के लिए आपको किसी महंगे क्लीनर की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप किचन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं, जैसे  बेकिंग सोडा, नींबू का रस और सिरका।

एक छोटे कटोरे में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिला लें। नींबू के रस की मात्रा इतनी होनी चाहिए कि पेस्ट ज्यादा गीला न हो। अब घर में मौजूद पुराने साफ कपड़े को गीला कर लें। अब कपड़े की मदद से टॉयलेट पॉट पर पेस्ट लगाएं। इस पेस्ट को सेट होने के लिए छोड़ दें। करीब 10-20 मिनट बाद सिरका को पॉट पर स्प्रे कर लें। जैसे ही पेस्ट में बुलबुले आ जाए, तब गीले कपड़े से ही पॉट को साफ कर लें। 

बाथरूम को डिसइंफेक्ट कैसे करें?

how to disinfect bathroom

 बाथरूम को भी डिसइंफेक्ट करना चाहिए। बाथरूम में सबसे ज्यादा टॉयलेट पॉट पर बैक्टीरिया पनपते हैं। बाथरूम को डिसइंफेक्ट करने के लिए डिसइंफेक्ट स्प्रे का इस्तेमाल करें। इस स्प्रे का उपयोग करने से पहले लेबल पर लिखी जानकारी को अच्छे से पढ़ लें, ताकि आपको पता चल जाए कि स्प्रे का इस्तेमाल कितना और कैसे किया जाना चाहिए। 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।