Bathroom Smell Hacks: बाथरूम से बदबू आना एक आम बात है। खासतौर पर बरसात के दिनों में। इसी समस्या से बचने के लिए बहुत से लोग एक से बढ़कर एक महंगे-महंगे प्रोडक्ट खरीदते हैं।
महंगे-महंगे प्रोडक्ट खरीदने से बाथरूम की बदबू बेशक चली जाती है लेकिन इससे जेब पर भार पड़ता है। दरअसल बाथरूम से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान ना रखने पर ही बदबू आती है। ऐसे में हम आज आपको बदबू की वजह और इसे दूर करने हैक्स के बारे में बताएंगे।
बाथरूम से बदबू आने के कारण (Reasons of Bathroom Smell)
गीला तौलिया
बरसात के मौसम में हर कपड़े को अच्छे से खुखाने की जरूरत होती है। लेकिन बहुत से लोग नहाने के बादतौलिया बाथरूम में ही रख देते हैं। इससे तौलियऔर पूरे बाथरूम में से बदबू आती है। (पानी की टंकी लीक कर रही है तो ऐसे करें फिक्स)
ड्रेनेज सिस्टम में खराबी
ड्रनेज सिस्टम में खराबी की वजह से हमारा सारा वेस्ट कमोड के पाइप में ही रह जाता है। इससे पूरे बाथरूम में से बदबू आती है। ऐसा होने पर फ्लश करने के बाद कमोड में से सारा वेस्ट हट जाता है लेकिन वो सीवेज में जाने के बजाए पाइप में फंस जाता है।
ठीक से साफ-सफाई ना करना
ठीक से सफाई ना करने पर भी बाथरूम गंदा रहता है। बदबू की एक वजह यह भी हो सकती है। इतना ही नहीं टॉयलेट करने के बाद फल्श ना करने की वजह से भी बदबू आती है।
इसके अलावा और भी कई कारण हो सकते हैं जिस वजह से आपको बदबू का सामना करना पड़ता हो। हम आपको कुछ हैक्स भी बताने वाले हैं। इससे बाथरूम की बदबू छूमंतर हो जाएगी। (इन 5 चीजों पर लगे दाग हटाने के लिए करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल)
इसे भी पढ़ेंःStain Cleaning: सफेद शर्ट पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को हटाने के लिए ये नुस्खे अपनाएं
बाथरूम से बदबू दूर करने के हैक्स (How to Get Rid From Bathroom Smell)
बनाएं सुगंधित स्प्रे
- बाथरूम को सुगंधित बनाने के लिए आपको चाहिए 2 कप पानी। इस पानी में आप अपनी मनपसंद खुशबू वाले किसी भी तेल की 6 से 8 चमचम डाल दें।
- अब इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डाल लें और बाथरूम के लिए यूज करें।
एग्जॉस्ट फैन
- बाथरूम में वेंटिलेशन बनाकर रखने के लिए एग्जॉस्ट फैन बहुत जरूरी होता है।
- एग्जॉस्ट फैन ना होने की वजह से बाथरूम में ना ही हवा आ पाती है और ना ही जा पाती है।
- बहुत से लोगों के बाथरूम में इसी वजह से बदबू आती है।
- अगर आप एग्जॉस्ट फैन नहीं लगा पा रहे हैं तो खिड़की भी बनवा सकते हैं।
पुदीने का स्प्रे
- पानी में पुदीने के पत्ते डाल कर उन्हें 6 से 8 घंटे के लिए रख दें। ऐसा करने पर पुदीने के खुशबू पानी में आ जाएगी।
- अब इस पानी को किसी स्प्रे बोतल में डालें। इससे आपका बाथरूम चमक उठेगा।
कचरा ना रखें
- शैम्पू के खाली पाउच जैसी चीजों को बहुत से लोग बाथरूम में ही फेंक देते हैं।
- इससे बाथरूम गंदा होता है और फिर बदबू भी आती है।
कॉफी बीन्स दिलाएगी बदबू से छुटकारा
- कॉफी बीन्स की खुशबू काफी अलग और अच्छी होती है। ऐसे में बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप कॉफी बीन्स की मदद ले सकते हैं।
- सबसे पहले एक बड़ा बाउल लें।
- बाउल में पानी डालें और पानी में कॉफी बीन्स।
- अब इस बाउल को बाथरूम में रख दें। पूरा बाथरूम कॉफी बीन्स की खुशबू से महक उठेगा।
बाथरूम की बदबू को खत्म करने के लिए आप इस हैक्स की मदद ले सकते हैं। इसी तरह का कुछ और जानने के लिए फेसबुक के कमेंट सेक्शन में पूछें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों