herzindagi
How to remove mosquitoes from garden

गार्डन में नहीं आएंगे मच्छर, जानें उन्हें रोकने के कुछ आसान हैक्स

घरों में मच्छर होने से समस्याएं बहुत बढ़ जाती हैं और बीमारियों का खतरा भी होता है। ऐसे में उन्हें रोकने के लिए आप ये टिप्स अपना सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-08-18, 14:59 IST

गार्डन में हम कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स करते हैं और दुनिया भर के फल और फूल लगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गार्डन में फल और फूल लगाने के साथ-साथ हम अनजाने में कीड़े-मकोड़ों को पनपने का स्थान भी दे देता हैं। क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप गार्डन की सैर करने गए हों और वहां बहुत सारे मच्छरों ने आपका स्वागत किया हो। मच्छरों को घर से दूर रखना तो फिर भी आसान है, लेकिन अगर बात करें उन्हें गार्डन से दूर करने की तो ये करना आसान नहीं है।

गार्डन में कम मच्छर आएं उसके लिए आपको गार्डन में उनकी पैदावार रोकनी होगी। इसके लिए पहले कुछ टिप्स फॉलो करें।

गार्डन में मच्छर पैदा ना हों उसके लिए क्या करें?

  • गार्डन में मच्छरों के पैदा होने का मुख्य स्थान होता है इकट्ठा हुआ पानी और सबसे पहले आप उसे निकालें। अगर आपने गार्डन में झरने या फव्वारे जैसा कुछ बना रखा है तो उसके पानी में आप फिटकरी या फिर मच्छर मारने की दवा छिड़क सकते हैं।
  • अगर आप गार्डन में जानवरों के पानी पीने के लिए पानी रखते हैं तो उसे रोजाना बदलते रहें वर्ना उसमें मच्छर जल्दी पनपेंगे।
  • गार्डन में मच्छर होने से रोकने के लिए आप पौधों में भी कीड़े की दवा छिड़कते रहें। ये ना सिर्फ कीड़ों को मारती है बल्कि मच्छरों को भी पौधों के नीचे बैठने से रोकती है।
  • मच्छरों को गार्डन से दूर रखने के लिए आप महीने में एक बार मच्छर मारने की दवा भी छिड़क सकते हैं।
  • कई मच्छर भगाने वाले पौधे भी आते हैं जिनसे आपको काफी मदद मिल सकती है। इसलिए आपको ऐसे पौधों का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • लॉन की घास की ट्रिमिंग हमेशा करते रहें जिससे उसमें मच्छर पैदा ना हों।
  • अगर आपको गार्डन एरिया में मच्छर की पैदावार रोकनी है तो उसके आस-पास कचरा बिल्कुल ना रखें।

garden and mosquitoes

इसे जरूर पढ़ें- इन 10 ट्रिक्स से घर के पौधों को कीड़े लगने से बचाएं और गार्डन को बनाएं हरा-भरा

अगर मच्छर बहुत ज्यादा हो रहे हैं तो क्या करें?

अगर आपके घर में बहुत ज्यादा मच्छर हो रहे हैं तो उन्हें रोकने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं-

नीम के तेल का इस्तेमाल

आप मच्छरों को भगाने के लिए दो चम्मच नीम का तेल 1 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे बॉटल में डालें और फिर उन जगहों पर स्प्रे करें जहां मच्छर ज्यादा होते हैं। इसकी महक से ही मच्छर भाग जाएंगे।

moisquitoes in garden

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

जिस तरह से नीम के तेल से मच्छरों को भगाया जा सकता है उसी तरह से बेकिंग सोडा की होम रेमेडी भी है। आप 1 लीटर पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर इसे कमरे में स्प्रे करें। ये भी मच्छरों को भगाने के लिए अच्छी तरकीब हो सकती है।

दवा का इस्तेमाल करें

मच्छर मारने की दवा को समय-समय पर आप अपने घर में इस्तेमाल जरूर करते रहें। ऐसे में अगर किसी जगह पर उसकी पैदावार हो भी रही है तो वो रुक जाएगी।

mosquitoes breeding in garden

इसे जरूर पढ़ें- घर और गार्डन से व्हाइट कीड़ों को दूर भगाने के लिए अपनाएं ये तरीके

कचरा इकट्ठा ना करें

आपको कचरा इकट्ठा नहीं करना है। इससे सिर्फ मच्छर ही नहीं बल्कि कई सारे कीड़े पैदा होते हैं और ये इसी कारण खराब साबित हो सकता है। आप घर का कचरा बाहर निकालते रहें और सबसे जरूरी बात ये है कि आप गीला कचरा और सूखा कचरा एक साथ कभी ना मिलाएं।

इसके अलावा, अगर आपके घर में लगातार मच्छर हो रहे हैं तो पेस्ट कंट्रोल करवाना एक अच्छा ऑप्शन है, इसे जरूर करवाएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।