Desi Tricks To Repair Wood Door After Moisture Damage: बारिश और नमी के कारण लकड़ी के दरवाजे अक्सर फूलकर जाम हो जाते हैं जिससे उन्हें बंद करना या खोलना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा, लकड़ी के दरवाजे में ज्यादा नमी होने के कारण लकड़ी गलने भी लगती है और दरवाजा चटकने लग जाता है। अगर आपके घर का कोई सा भी दरवाजा इसी समस्या से जूझ रहा है तो इन 5 देसी जुगाड़ों की मदद से आप उसे ठीक कर सकते हैं और आपको मिस्त्री बुलाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
यह सबसे आसान और कारगर जुगाड़ है। दरवाजे के उन हिस्सों पर, जहां वह चौखट से रगड़ खा रहा है, नारियल तेल या सरसों का तेल लगाएं। तेल लगाने के लिए आप एक कपड़े या रुई का इस्तेमाल कर सकते हैं। तेल लकड़ी की नमी को कम करके उसे चिकना कर देगा जिससे दरवाजा आसानी से खुलने-बंद होने लगेगा।
अगर दरवाजा अटक रहा है तो एक मोमबत्ती या सूखे साबुन को दरवाजे के किनारों पर अच्छी तरह से रगड़ें, खासकर उन जगहों पर जहां वह चौखट से रगड़ रहा है। मोम या साबुन एक चिकनी परत बना देगा जिससे दरवाजे का घिसटना कम हो जाएगा और वह बिना किसी रुकावट के चलने लगेगा। यह एक अस्थायी लेकिन बहुत इफेक्टिव सोल्यूशन है।
इसे भी पढ़ें- Door Hacks: घर का दरवाजा करता है बहुत शोर तो इन टिप्स की मदद से करें ठीक
वैसलीन यानी कि पेट्रोलियम जेली सिर्फ त्वचा के लिए ही नहीं, बल्कि दरवाजे के लिए भी कमाल की चीज है। दरवाजे के किनारे पर खासकर जहां वह रगड़ खा रहा है, वैसलीन की एक पतली परत लगाएं। यह लकड़ी को नमी से बचाएगा और दरवाजे को स्मूथ बनाएगा। यह तरीका दरवाजे को लंबे समय तक नमी से बचाने में भी मदद करता है।
अगर दरवाजा बहुत ज्यादा फूल गया है और किसी भी तरीके से काम नहीं बन रहा है तो आप बारीक सैंडपेपर का उपयोग कर सकते हैं। दरवाजे के उन हिस्सों को हल्के हाथ से घिसें जो चौखट से रगड़ रहे हैं। इससे लकड़ी की अतिरिक्त परत हट जाएगी। घिसने के बाद, उस जगह पर थोड़ी पॉलिश या पेंट लगा दें ताकि लकड़ी को नमी से बचाया जा सके।
अगर दरवाजे में हल्की नमी है तो आप हेयर ड्रायर का उपयोग कर सकते हैं। हेयर ड्रायर को दरवाजे के उस हिस्से पर कुछ देर तक चलाएं जहां वह फूला हुआ है। गर्म हवा नमी को सुखा देगी जिससे लकड़ी सिकुड़ जाएगी और दरवाजा फिर से अपनी सामान्य स्थिति में आ जाएगा। हालांकि यह तरीका सिर्फ तभी कारगर है जब लकड़ी में नमी की मात्रा कम हो।
इसे भी पढ़ें- दरवाजे की जाली में फंस गई है गंदगी, 10 मिनट में इस होममेड सॉल्यूशन से कर सकती हैं चकाचक साफ
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।