बारिश में लकड़ी के दरवाजे या चौखट फूलने पर करें ये 3 काम, कारपेंटर को बुलाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

बारिश के मौसम में लकड़ी के दरवाजों या चौखटों के फूलने की समस्या को आप खुद ही ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बढ़ई को बुलाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इस लेख में आपको कुछ ऐसे ही टिप्स दिए गए हैं, जिनसे आप आसानी से बरसात में फूले हुए दरवाजों को ठीक कर सकती हैं।
swollen wooden doors hacks

बारिश का मौसम, गर्मी से राहत तो देता है, पर वही दूसरी ओर यह अपने साथ कई छोटी-मोटी परेशानियां भी लेकर आता है। इन्हीं में से एक आम समस्या है- लकड़ी के दरवाजों और चौखटों का फूलना या सूजना। नमी और उमस की वजह से लकड़ी पानी सोख लेती है, जिससे वह फूलकर मोटी हो जाती है। ऐसे में, दरवाजे खुलने या बंद होने में भी दिक्कत करने लगते हैं। कई बार तो ये दरवाजे इतनी तेज अटकते हैं कि दरवाजों को पूरी तरह से जाम कर देते हैं। यह समस्या इतनी बढ़ सकती है कि आपको लगे कि अब तो बढ़ई को बुलाना ही पड़ेगा, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कई बार यह समस्या इतनी बड़ी नहीं होती जितनी दिखती है। अगर आपके घर के लकड़ी के दरवाजे या चौखटें भी बारिश के कारण फूल गई हैं और आप बिना बढ़ई को बुलाए इस समस्या को ठीक करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। हम आपको 3 ऐसे आसान और प्रभावी तरीके बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप खुद ही इस परेशानी को दूर कर सकते हैं। ये तरीके आपके पैसे बचाएंगे। साथ ही, यह आपके दरवाजों को फिर से सुचारू रूप से काम करने में मदद करेंगे।

नमी सुखाएं और हवा लगाएं

लकड़ी के फूलने का मुख्य कारण नमी होता है। इसे ठीक करने का पहला कदम नमी को दूर करना है। दरवाजे को जितना हो सके खुला रखें, ताकि उसे हवा लग सके। कमरे में वेंटिलेशन बढ़ाएं। अगर संभव हो, तो दरवाजे के पास या कमरे में एक डीह्यूमिडिफायर चलाएं। यह हवा से अतिरिक्त नमी सोख लेगा, जिससे लकड़ी धीरे-धीरे सूखकर अपने सामान्य आकार में वापस आ जाएगी।

how to fix swollen wood

बहुत ज्यादा फूला हुआ हिस्सा हो तो आप हेयर ड्रायर को कम हीट पर या हीट गन का इस्तेमाल सावधानी से कर सकते हैं। इसे दरवाजे से थोड़ी दूरी पर रखें और लगातार हिलाते रहें ताकि लकड़ी जलने या ज्यादा सूखने से बचें। यह प्रक्रिया लकड़ी को धीरे-धीरे सुखाने में मदद करेगी।

इसे भी पढ़ें-लकड़ी के दरवाजे की उतर गई है पॉलिश, तो इन हैक्स की मदद से दें नया लुक

वैक्स या वॉटरप्रूफिंग सीलर लगाएं

एक बार जब दरवाजा अपनी सामान्य स्थिति में आ जाए और सही से काम करने लगे, तो भविष्य में ऐसी समस्या से बचने के लिए यह जरूरी है। लकड़ी के दरवाजे और चौखट पर अच्छी गुणवत्ता वाली वैक्स पॉलिश लगाएं। वैक्स पॉलिश लकड़ी को नमी से बचाने में मदद करती है और उसे एक सुरक्षात्मक परत देती है। अगर दरवाजा बार-बार फूलता है, तो आप उस पर वॉटरप्रूफिंग सीलर या वाटरप्रूफ पेंट का एक कोट लगा सकते हैं। यह लकड़ी को सीधे नमी के संपर्क में आने से रोकेगा। दरवाजे के किनारों और निचले हिस्से पर खास ध्यान दें, क्योंकि यहीं से नमी ज्यादा सोखी जाती है।

इसे भी पढ़ें-मानसून में जाम हो गए हैं लकड़ी के दरवाजे-खिड़कियां? इन 5 आसान तरीकों से मिनटों में करें ठीक

घिसाई और चिकनाई का उपयोग

furniture care in monsoon

अगर नमी सुखाने से पूरी तरह आराम नहीं मिल रहा या दरवाजा अभी भी अटक रहा है, तो थोड़ी घिसाई और चिकनाई की ज़रूरत पड़ सकती है। दरवाजे को बंद करने की कोशिश करें और देखें कि वह किस जगह से अटक रहा है या चौखट से रगड़ खा रहा है। उस हिस्से को एक पेंसिल से निशान लगा लें। उस फूला हुए हिस्से पर सैंडपेपर का इस्तेमाल करें। मध्यम-ग्रिट सैंडपेपर (जैसे 100 या 120 ग्रिट) से शुरुआत करें और हल्के हाथ से लकड़ी को रगड़ें। बहुत ज्यादा तेजी से न रगड़ें, बस उतनी ही घिसाई करें जितनी जरूरत हो ताकि दरवाजा बिना अटके बंद हो सके। घिसाई के बाद, उस जगह को कपड़े से साफ कर लें। दरवाजे के किनारों और चौखट के उन हिस्सों पर जहां रगड़ लग रही है, थोड़ी चिकनाई लगाएं। आप मोम, पेट्रोलियम जेली या स्प्रे लुब्रिकेंट जैसे WD-40 का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे दरवाजा आसानी से खिसकेगा और अटकना कम होगा।

इसे भी पढ़ें-क्या घर के लकड़ी के दरवाजे दिखने लगे हैं पुराने? नारियल तेल की इस आसान ट्रिक से दिख सकते हैं नए जैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP