Lakdi ke furniture Par Lage Scratch Ko kaise Hatayen: हम सभी के घर पर लकड़ी के कई फर्नीचर जैसे कुर्सी, मेज, अलमारी और बेड जरूर होते हैं। अब इनकी अगर समय-समय पर देखभाल न किया जाए, तो इस पर हुआ पेंट निकलने लगता है। इसके कारण न केवल फर्नीचर की शोभा बल्कि कमरे की चमक फीकी पड़ने लगती है। अब ऐसे में लोग दोबारा से इसे पेंट कराते हैं।
लेकिन कई बार पुराने फर्नीचर पर लगे खरोंच इतना पता चलने लगते हैं कि इन्हें बदलने की नौबत आ जाती है। ऐसे में लोग या तो फर्नीचर पर पॉलिश करवाते हैं या फिर उसे बदलकर नया ले आते हैं। अब ऐसे में जेब पर अच्छा खासा फर्क पड़ता है। पर क्या आपको पता है कि आप अपने किचन या मेकअप अलमारी में रखे जैतून के तेल से इस समस्या का समाधान निकाल सकते हैं। जी हां, जैतून के तेल।
कहने को यह आपको थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन यह सच है। अगर आपके घर में मौजूद पुराने लकड़ी के फर्नीचर पर लगे स्क्रैच ने कमरे की सुदंरता को खराब कर दिया है, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जैतून के तेल का किस प्रकार से इस्तेमाल आपके खराब फर्नीचर की चमक को वापस ला सकता है।
फर्नीचर पर लगे स्क्रैच को हटाने के लिए आप जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल एक और चीज की जरूरत पड़ेगी, जो आपको आसानी से आपके रसोई घर में रखा हुआ मिल जाएगा। यह नुस्खा इतना आसान और सस्ता है कि आपको किसी भी तरह की महंगी पॉलिश या मरम्मत पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नीचे जानते हैं कि इस खास नुस्खे को कैसे तैयार किया जाता है और इसका इस्तेमाल करके आप अपने पुराने फर्नीचर को कैसे चमका सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- लकड़ी की मंहगी अलमारी को रखना चाहते हैं नए जैसा? इन 5 घरेलू तरीकों से करें साफ...पैसों की भी होगी बचत
इसे भी पढ़ें- पलंग के किनारे पर मकड़ियां बार-बार लगा रही हैं जाला? सफाई के समय रगड़ दें ये 3 चीजें...महीनों तक नहीं होगी परेशानी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।