herzindagi
how to remove scratches on floor make by moving heavy furniture

भारी सामान खिसकाने से फ्लोर ने बदल दिया है अपना रंग-रूप, इन 6 जादुई चीजों से लौटाएं उसकी रौनक

अक्सर घर में भारी सामान खिसकाने से फर्श पर गहरे निशान पड़ जाते हैं जिससे उसकी खूबसूरती बिगड़ जाती है और इन निशानों की वजह से फ्लोर की चमक भी कहीं खो जाती है। ऐसे में आप फ्लोर पर पड़े स्क्रैचेस को इन 6 घरेलू तरीकों से दूर कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-08-08, 14:39 IST

अक्सर घर की साफ-सफाई या फर्नीचर की अदला-बदली करते समय भारी सामान खिसकाने से फर्श पर गहरे निशान पड़ जाते हैं जिससे उसकी खूबसूरती बिगड़ जाती है। ये निशान देखने में काफी खराब लगते हैं और कई बार तो ऐसा लगता है कि अब फर्श की रौनक कभी वापस नहीं आएगी, लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान और असरदार घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिनकी मदद से आप इन निशानों को हटाकर अपने फर्श को फिर से चमका सकते हैं।

फर्श के स्क्रैच हटाने के आसान तरीके

मोम: हल्के खरोंच के निशान के लिए मोम का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप एक सफ़ेद मोमबत्ती लेकर निशान वाली जगह पर धीरे-धीरे रगड़ें। मोम खरोंच को भर देगा और निशान कम दिखाई देगा। यह तरीका खास तौर पर टाइल्स और लकड़ी के फर्श के लिए अच्छा है।

how to remove scratches on floor make by moving heavy things

नारियल तेल: लकड़ी के फर्श पर पड़े हल्के स्क्रैच को हटाने के लिए नारियल का तेल बहुत असरदार है। एक मुलायम कपड़े में थोड़ा सा नारियल तेल लेकर निशान वाली जगह पर हल्के हाथ से रगड़ें। तेल लकड़ी के रंग को गहरा करके निशान को छिपा देता है और फर्श में चमक भी ला देता है।

यह भी पढ़ें: किचन की अलमारियों में लगी Sunmica पर लग गए हैं स्क्रैच, इन 3 शानदार जुगाड़ से बनाएं नया

सैंडपेपर: गहरे स्क्रैच के लिए सैंडपेपर का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। बहुत बारीक सैंडपेपर (फाइन-ग्रिट) लें और धीरे-धीरे सिर्फ खरोंच वाली जगह पर रगड़ें। इसके बाद उस हिस्से को साफ करके पॉलिश या मोम लगा दें। इस तरीके का इस्तेमाल सिर्फ लकड़ी के फर्श पर ही करें और बहुत हल्के हाथ से ही रगड़ें, वरना फर्श खराब हो सकता है।

नेलपेंट: अगर फर्श पर कोई छोटा और गहरा खरोंच है, तो आप उसी रंग की नेलपेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। खरोंच वाली जगह पर ब्रश की मदद से थोड़ी सी नेलपेंट लगाएं। सूखने के बाद यह निशान को पूरी तरह से छिपा देगा। यह तरीका सिरेमिक टाइल्स के लिए बहुत अच्छा है।

how to remove scratches on floor make by moving heavy objects

सिरका: सिरका एक प्राकृतिक क्लीनर है जो हल्के निशानों को साफ करने में मदद कर सकता है। एक कप पानी में आधा कप सफेद सिरका मिलाएं और इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसे निशान वाली जगह पर स्प्रे करें और 5-10 मिनट बाद एक साफ कपड़े से पोंछ दें। सिरका फर्श को साफ करके दाग को हल्का कर देगा।

यह भी पढ़ें: क्या आपकी बिल्ली भी खरोंचती है फर्नीचर, तो जानिए इसके पीछे की वजह

शहद: शहद का इस्तेमाल लकड़ी के फर्श पर पड़े बहुत हल्के निशानों को दूर करने के लिए किया जा सकता है। थोड़ा सा शहद लेकर निशान पर लगाएं और कुछ देर बाद साफ कर दें। शहद एक प्राकृतिक पॉलिश की तरह काम करता है। हालांकि, यह ज्यादा असरदार नहीं है और सिर्फ बहुत मामूली निशानों के लिए ही काम आता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
घर के फर्श पर लगे हल्दी के दाग कैसे हटाएं?
घर के फर्श से हल्दी के दाग हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा, सिरका, या नींबू के रस का उपयोग कर सकते हैं। 
घर के फर्श पर लगी फफूंद को कैसे दूर करें?
घर के फर्श पर लगी फफूंद को क्लोरीन ब्लीच से दूर कर सकते हैं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।