अक्सर हम अपने घर की लड़की की फर्श को साफ करते करते ध्यान देते हैं कि साफ करनर के बावजूद भी फर्श की चमक कम होती जा रही है। हम कमियों को ढूंढने की बजाए फर्श को रगड़ रगड़ कर साफ करने लगता हैं। लेकिन लड़की की फर्श को केवल साफ करना ही काफी नहीं होता है। कई अन्य कारणों से भी फर्श दल पड़ जाती है। आइए जानते हैं क्या हैं वो कारण-
गलत क्लीनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल
ज्यादातर हम घर को साफ करने के चक्कर में इस चीज़ में चूक जाते हैं कि जिस भी प्रोडक्ट का हम इस्तेमाल कर रहे हैं क्या वह सही है? अक्सर हम जिस क्लीनिंग प्रोडक्ट(चुटकियों में बनाएं नेचुरल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स) को अच्छा सोच कर इस्तेमाल कर रहे होते हैं उनका प्रभाव उल्टा पड़ रहा होता है। इसलिए आने फर्श के हिसाब से ही क्लीनिंग प्रोडक्ट का चुनाव करें।
पालतू जानवरों का शौच
अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं तो यह भी एक कारण है आपकी लड़की की फर्श का फीका पड़ने का। इसलिए अपने पालतू जानवरों को घर के बाहर ही शौच कराएं क्योंकि उनका यूरिन फर्श पर पड़ता है और निशान छोड़ देता है।
क्लीनिंग प्रोडक्ट का हद से ज्यादा उपयोग
कभी कभी सफाई के लेकर इतने चिंतित रहते हैं कि हमारी आदत हो जाती है घर को बार बार साफ करने की। जब हम फर्श को बार बार साफ करते हैं तो फर्श का फीका पड़ना लाजमी है क्योंकि जिन प्रोडक्ट्स का हम इस्तेमाल करते हैं उनमें केमिकल(इन क्लीनिंग केमिकल्स को कभी न करें मिक्स) होते हैं जो हमारी लड़की की फर्श से चमक छीन लेते है।
गन्दगी की पूरी तरह साफ न करना
हम कभी कभी केवल झाड़ू लगा कर फर्श को बिना पोछा लगाए ही छोड़ देते हैं। जिससे तोड़ू धूल हमारी फर्श पर ही चिपक जाती है और फर्श डल दिखती है। रोजाना एक ही गन्दे पोछे के इस्तेमाल भी लकड़ी की फर्श की चमक को कम करता है।
सूरज किरणों का अधिक पड़ना
हम घर में फोशनी करने के लिए खिड़की दरवाजों को खुला रखते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि सूरज की अल्ट्रा वॉयलेट रेज इतनी प्रभावी होती कि रोकी लड़की की फर्श उसे सह नहीं पाती। जी हां, तेज़ धूप भी एक कारण है आपके लकड़ी के फर्श के फीके पड़ने का।
इसे जरूर पढ़ें-Easy Tips: इन आसान तरीकों से करें लकड़ी की अलमारी को साफ, हमेशा दिखेगी नई
हम इसी तरह क्लीनिंग से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों