जानें क्यों खो रही है आपकी लकड़ी के फर्श की चमक

अगर आपके घर की लड़की की फर्श भी चमक खो रही है तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से चमक खोती फर्श के कई कारण बताने वाले हैं।

why wood floors look dull

अक्सर हम अपने घर की लड़की की फर्श को साफ करते करते ध्यान देते हैं कि साफ करनर के बावजूद भी फर्श की चमक कम होती जा रही है। हम कमियों को ढूंढने की बजाए फर्श को रगड़ रगड़ कर साफ करने लगता हैं। लेकिन लड़की की फर्श को केवल साफ करना ही काफी नहीं होता है। कई अन्य कारणों से भी फर्श दल पड़ जाती है। आइए जानते हैं क्या हैं वो कारण-

गलत क्लीनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल

wrong cleaning product

ज्यादातर हम घर को साफ करने के चक्कर में इस चीज़ में चूक जाते हैं कि जिस भी प्रोडक्ट का हम इस्तेमाल कर रहे हैं क्या वह सही है? अक्सर हम जिस क्लीनिंग प्रोडक्ट(चुटकियों में बनाएं नेचुरल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स) को अच्छा सोच कर इस्तेमाल कर रहे होते हैं उनका प्रभाव उल्टा पड़ रहा होता है। इसलिए आने फर्श के हिसाब से ही क्लीनिंग प्रोडक्ट का चुनाव करें।

पालतू जानवरों का शौच

अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं तो यह भी एक कारण है आपकी लड़की की फर्श का फीका पड़ने का। इसलिए अपने पालतू जानवरों को घर के बाहर ही शौच कराएं क्योंकि उनका यूरिन फर्श पर पड़ता है और निशान छोड़ देता है।

क्लीनिंग प्रोडक्ट का हद से ज्यादा उपयोग

cleaning product

कभी कभी सफाई के लेकर इतने चिंतित रहते हैं कि हमारी आदत हो जाती है घर को बार बार साफ करने की। जब हम फर्श को बार बार साफ करते हैं तो फर्श का फीका पड़ना लाजमी है क्योंकि जिन प्रोडक्ट्स का हम इस्तेमाल करते हैं उनमें केमिकल(इन क्लीनिंग केमिकल्स को कभी न करें मिक्स) होते हैं जो हमारी लड़की की फर्श से चमक छीन लेते है।

गन्दगी की पूरी तरह साफ न करना

improper cleaning

हम कभी कभी केवल झाड़ू लगा कर फर्श को बिना पोछा लगाए ही छोड़ देते हैं। जिससे तोड़ू धूल हमारी फर्श पर ही चिपक जाती है और फर्श डल दिखती है। रोजाना एक ही गन्दे पोछे के इस्तेमाल भी लकड़ी की फर्श की चमक को कम करता है।

सूरज किरणों का अधिक पड़ना

हम घर में फोशनी करने के लिए खिड़की दरवाजों को खुला रखते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि सूरज की अल्ट्रा वॉयलेट रेज इतनी प्रभावी होती कि रोकी लड़की की फर्श उसे सह नहीं पाती। जी हां, तेज़ धूप भी एक कारण है आपके लकड़ी के फर्श के फीके पड़ने का।

इसे जरूर पढ़ें-Easy Tips: इन आसान तरीकों से करें लकड़ी की अलमारी को साफ, हमेशा दिखेगी नई

हम इसी तरह क्लीनिंग से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP