इन क्लीनिंग केमिकल्स को मिक्स करने की ना करें भूल

अगर आप अपने घर की सफाई कर रही हैं तो इन क्लीनिंग केमिकल्स को मिक्स करने की भूल ना करें। 

Cleaning Chemicals You Should Never Mix Together In Hindi

घर की साफ-सफाई करना इतना भी आसान टास्क नहीं है। अमूमन आपके कपड़ों से लेकर फर्श तक ऐसे कई जिद्दी दाग होते है, जिन्हें साफ करना बेहद मुश्किल होता है। कई बार मार्केट में मिलने वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट्स इन जिद्दी दागों से छुटकारा नहीं दिलवा पाते हैं। जिसके कारण आपको कुछ अतिरिक्त उपाय अपनाने पड़ते हैं। अमूमन इन जिद्दी दागों को रिमूव करने के लिए आपको कुछ हार्श केमिकल्स की जरूरत पड़ सकती है या फिर कई बार महिलाएं कुछ क्लीनिंग केमिकल्स को आपस में मिक्स करके भी दागों को हटाने का प्रयास करती हैं।

हालांकि, यहां आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी दो क्लीनिंग केमिकल्स को आपस में मिक्स करके आपको बेहतर रिजल्ट नहीं मिल सकता है। कई बार ऐसा होता है कि कुछ क्लीनिंग प्रोडक्ट आपस में मिक्स करके वह टॉक्सिक हो जाते हैं, जिससे ना केवल आपके सरफेस को नुकसान पहुंचता है, बल्कि इससे आपको भी हानि हो सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही क्लीनिंग केमिकल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपस में मिक्स करना एक अच्छा विचार नहीं है-

ब्लीच और सिरका

Cleaning Chemicals Mix tips

ब्लीच और सिरका दोनों की ऐसे हाउसहोल्ड प्रोडक्ट है, जो क्लीनिंग के काम को अधिक आसान और प्रभावशाली बनाते हैं। कई बार महिलाएं अपने क्लीनिंग प्रोसेस को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए इन दोनों को मिक्स कर देते हैं। जबकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। दरअसल, जब आप ऐसा करते है तो इससे क्लोरीन गैस उत्पन्न होती है, जिससे खांसी, सांस लेने में समस्या, जलन और आंखों में पानी की वजह बन सकती है। इतना ही नहीं, अगर आप इसे अधिक मात्रा में मिक्स करती हैं तो इससे आंखों में रासायनिक जलन भी हो सकती है।

ब्लीच और अमोनिया

ब्लीच को कपड़े धोने और टॉयलेट को डिसइंफेक्ट करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन ब्लीच को कभी भी अमोनिया के साथ मिक्स नहीं करना चाहिए। दरअसल, जब आप इन दोनों को मिक्स करते हैं तो इससे क्लोरैमाइन नामक जहरीली गैस उत्पन्न होती है, जिससे सांस लेने और आंखों की समस्या, और सीने में दर्द होता है। (बाथरूम की टाइलों पर लगी फफूंदी से लेकर डिसइंफेक्टेंट स्प्रे तक ब्लीच का करें इस तरह इस्तेमाल)

बेकिंग सोडा और सिरका

tips Cleaning Chemicals Mix

जब हाउसहोल्ड क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की बात होती है तो अधिकतर महिलाएं बेकिंग सोडा और विनेगर का यूज करना पसंद करती है। यह दोनों ही एक बेहतरीन क्लीनिंग प्रोडक्ट हैं, लेकिन जब आप इन्हें मिक्स करके इस्तेमाल करती हैं तो शायद आपको वह रिजल्ट ना मिले, जैसा कि आपने सोचा होता है। इतना ही नहीं, जब वे आपस में मिक्स होते हैं तो वे फोम हो जाते हैं और यदि एक बंद कंटेनर (एक स्प्रे बोतल की तरह) में इसे शामिल किया जाता है तो इससे विस्फोट हो सकता है।

इसे भी पढ़ें :टाइल्स पर लग गए हैं गैस सिलेंडर के दाग, तो हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ब्लीच और रबिंग अल्कोहल

ब्लीच को रबिंग अल्कोहल के साथ भी मिक्स नहीं करना चाहिए। ब्लीच को रबिंग अल्कोहलके साथ मिलाने से क्लोरोफॉर्म बनता है। अगर आप इसे क्लीनिंग के लिए यूज करते हैं तो यह काफी टॉक्सिक हो सकता है। अगर आप इसे अधिक मात्रा में यूज करते हैं तो इससे आपकी आंखों, फेफड़ों, स्किन, लिवर और किडनी को नुकसान पहुंच सकता है। ब्लीच को कभी भी किसी भी चीज़ के साथ नहीं मिलाना चाहिए। ध्यान दें कि अधिकतर क्लीनिंग प्रोडक्ट्स में एसिड्स या अमोनिया होता है, जो ब्लीच के साथ खतरनाक रूप से प्रतिक्रिया करता है।

इसे भी पढ़ें :Hacks: घर के कामकाज में अल्कोहल के 10 अनोखे इस्‍तेमाल

डिसइंफेक्ट और डिटर्जेंट

Cleaning  tips Chemicals Mix

अमूमन घर की क्लीनिंग के दौरान लोग साफ-सफाई के साथ उसे डिसइंफेक्ट भी करना चाहते हैं। लेकिन इस तरह उनका काम काफी अधिक बढ़ जाता है। अपने इस काम को आसान बनाने के लिए लोग डिटर्जेंट के साथ ही डिसइंफेक्ट को मिक्स कर देते हैं। यह देखने में भले ही एक परफेक्ट क्लीनिंग कॉम्बिनेशन के रूप में नजर आए, लेकिन अगर आप ऐसा करती हैं तो डिटर्जेंट डिसइंफेक्ट को न्यूट्रिलाइज कर देता है। जिससे डिसइंफेक्ट का आपको कोई लाभ नहीं मिल पाता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, pixabay

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP