यदि आप केवल अपने कपड़े पर लगे दाग को साफ करने के ब्लीच का उपयोग करती हैं, तो आप शायद इस बात से अंजान हैं कि ब्लीच का इस्तेमाल कई अन्य तरीकों से किया जा सकता है। जी हां, यह एकदम सच है आप ब्लीच का कई अन्य तरीकों से घर में इस्तेमाल कर सकती हैं। बाथरूम की टाइल्स पर लगी फफूंदी से लेकर फूलों को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए आप ब्लीच का उपयोग कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ब्लीच को घर में अन्य तरीकों से किस तरह करें उपयोग।
डिसइंफेक्टेंट स्प्रे बनाएं
सील्ड टाइल, लकड़ी, काउंटरटॉप्स और प्लास्टिक सभी कठोर सतहों को साफ और डिसइंफेक्ट करने के लिए आप ब्लीच का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्लीच से डिसइंफेक्टेंट स्प्रे बनाने के लिए दो कप पानी में एक चम्मच ब्लीच मिलाएं और लीजिए चंद सेंकड में तैयार है आपका डिसइंफेक्टेंट स्प्रे। आप इस स्प्रे का इस्तेमाल काउंटर टॉप्स और लकड़ी से बनी चीजों को साफ करने के लिए कर सकती हैं। इससे टाइल और लकड़ी की चीजें साफ होने के साथ-साथ डिसइंफेक्ट भी हो जाएंगी। यानी अब आपके घर के किसी भी सरफेस पर कीटाणु नहीं होगें। इसके साथ ही अगली बार बाजार से महंगे क्लीनर और डिसइंफेक्टेंट स्प्रे खरीदने की बजाय इसे घर पर ही बनाएं।
फफूंदी को करें साफ
क्या आप जानती हैं कि ब्लीच के इस्तेमाल से आप बाथरूम की टाइल्स या अन्य जगहों पर जमी फंफूदी को आसानी से साफ कर सकती हैं? जी हां, यह एक दम सच है बस इसके लिए आपको ब्लीच और पानी की जरूरत होगी। बाथरूम की टाइल्स में जमी फंफूदी को साफ करने के लिए ब्लीच और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं और इसे फंफूदी वाली जगह पर डाल दें। करीब 15 मिनट तक इसे सेट होने दें और इसके बाद पानी से धो लें और आप पाएंगी कि इसके एक इस्तेमाल से ही बाथरूम की टाइलों पर लगी फफूंदी साफ हो गई है।
पुराने सफेद लिनेन को चमकाएं और साफ करें
अक्सर सफेद लिनेन पर दाग लग जाते हैं और इसे साफ करने में भी काफी परेशानी भी आती है। कई बार गलत तरीके और प्रोडक्ट की वजह से लिनेन खराब हो जाते हैं। लेकिन, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप ब्लीच का इस्तेमाल कर बड़ी आसानी से लिनेन को साफ कर सकती हैं और इसमें नई जैसी शाइन ला सकती हैं। दाग और गंदे लिनेन को साफ करने के लिए मशीन में दो तिहाई ब्लीच के साथ एक-तिहाई डिटर्जेंट मिला लें। इसके बाद लिनेन को मशीन में धो लें। लेकिन, करीब 5-10 मिनट से ज्यादा लिनने को ब्लीच में न धोएं। लीजिए अब आपको एक दम नया और शाइनी लिनेन मिलेगा।
इसे भी पढ़ें:किसी भी कपड़े से ब्लीच के दाग को हटाने के आसान उपाय
कटे हुए फूलों को रखें ताजा
हम में से ज्यादातर लोग फूलों को हमेशा ताजा रखने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। लेकिन, कई बार यह उपाय सफल हो जाते हैं तो कभी कुछ और ही हो जाता है। फूल घर को सुंदर दिखाने के साथ-साथ खुशबू भी बिखरते हैं ऐसे में हम सभी चाहते हैं कि फूल लंबे समय तक ताजा रहें। फूलों को लंबे समय तक जीवित रखने के लिए आपको ब्लीच का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए फूल के तनो को दोबारा डायग्नल में काटें और फिर ठंडे पानी में एक चौथाई चम्मच ब्लीच डाल लें। ब्लीच से आप पाएंगे कि फूल लंबे समय तक ताजे रहते हैं।
इसे भी पढ़ें:टाइल्स पर लग गए हैं गैस सिलेंडर के दाग, तो हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
इन बातों का रखें खास ध्यान
- ब्लीच की अधिक मात्रा का इस्तेमाल न करें। इससे चीजों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
- ब्लीच का इस्तेमाल करने से पहले यह जांच लें कि क्या जिस चीज पर आप ब्लीच लगा रही हैं वह सेफ है।
- ब्लीच को अपने बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik.Com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों