बाथरूम की टाइलों पर लगी फफूंदी से लेकर डिसइंफेक्टेंट स्प्रे तक ब्लीच का करें इस तरह इस्तेमाल

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ब्लीच का न केवल कपड़ों में बल्कि घर की अन्य सफाई में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-02-15, 12:15 IST
uses of bleach

यदि आप केवल अपने कपड़े पर लगे दाग को साफ करने के ब्लीच का उपयोग करती हैं, तो आप शायद इस बात से अंजान हैं कि ब्लीच का इस्तेमाल कई अन्य तरीकों से किया जा सकता है। जी हां, यह एकदम सच है आप ब्लीच का कई अन्य तरीकों से घर में इस्तेमाल कर सकती हैं। बाथरूम की टाइल्स पर लगी फफूंदी से लेकर फूलों को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए आप ब्लीच का उपयोग कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ब्लीच को घर में अन्य तरीकों से किस तरह करें उपयोग।

डिसइंफेक्टेंट स्प्रे बनाएं

spray

सील्ड टाइल, लकड़ी, काउंटरटॉप्स और प्लास्टिक सभी कठोर सतहों को साफ और डिसइंफेक्ट करने के लिए आप ब्लीच का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्लीच से डिसइंफेक्टेंट स्प्रे बनाने के लिए दो कप पानी में एक चम्मच ब्लीच मिलाएं और लीजिए चंद सेंकड में तैयार है आपका डिसइंफेक्टेंट स्प्रे। आप इस स्प्रे का इस्तेमाल काउंटर टॉप्स और लकड़ी से बनी चीजों को साफ करने के लिए कर सकती हैं। इससे टाइल और लकड़ी की चीजें साफ होने के साथ-साथ डिसइंफेक्ट भी हो जाएंगी। यानी अब आपके घर के किसी भी सरफेस पर कीटाणु नहीं होगें। इसके साथ ही अगली बार बाजार से महंगे क्लीनर और डिसइंफेक्टेंट स्प्रे खरीदने की बजाय इसे घर पर ही बनाएं।

फफूंदी को करें साफ

algae

क्या आप जानती हैं कि ब्लीच के इस्तेमाल से आप बाथरूम की टाइल्स या अन्य जगहों पर जमी फंफूदी को आसानी से साफ कर सकती हैं? जी हां, यह एक दम सच है बस इसके लिए आपको ब्लीच और पानी की जरूरत होगी। बाथरूम की टाइल्स में जमी फंफूदी को साफ करने के लिए ब्लीच और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं और इसे फंफूदी वाली जगह पर डाल दें। करीब 15 मिनट तक इसे सेट होने दें और इसके बाद पानी से धो लें और आप पाएंगी कि इसके एक इस्तेमाल से ही बाथरूम की टाइलों पर लगी फफूंदी साफ हो गई है।

पुराने सफेद लिनेन को चमकाएं और साफ करें

clean linen

अक्सर सफेद लिनेन पर दाग लग जाते हैं और इसे साफ करने में भी काफी परेशानी भी आती है। कई बार गलत तरीके और प्रोडक्ट की वजह से लिनेन खराब हो जाते हैं। लेकिन, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप ब्लीच का इस्तेमाल कर बड़ी आसानी से लिनेन को साफ कर सकती हैं और इसमें नई जैसी शाइन ला सकती हैं। दाग और गंदे लिनेन को साफ करने के लिए मशीन में दो तिहाई ब्लीच के साथ एक-तिहाई डिटर्जेंट मिला लें। इसके बाद लिनेन को मशीन में धो लें। लेकिन, करीब 5-10 मिनट से ज्यादा लिनने को ब्लीच में न धोएं। लीजिए अब आपको एक दम नया और शाइनी लिनेन मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:किसी भी कपड़े से ब्लीच के दाग को हटाने के आसान उपाय

कटे हुए फूलों को रखें ताजा

flower

हम में से ज्यादातर लोग फूलों को हमेशा ताजा रखने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। लेकिन, कई बार यह उपाय सफल हो जाते हैं तो कभी कुछ और ही हो जाता है। फूल घर को सुंदर दिखाने के साथ-साथ खुशबू भी बिखरते हैं ऐसे में हम सभी चाहते हैं कि फूल लंबे समय तक ताजा रहें। फूलों को लंबे समय तक जीवित रखने के लिए आपको ब्लीच का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए फूल के तनो को दोबारा डायग्नल में काटें और फिर ठंडे पानी में एक चौथाई चम्मच ब्लीच डाल लें। ब्लीच से आप पाएंगे कि फूल लंबे समय तक ताजे रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:टाइल्स पर लग गए हैं गैस सिलेंडर के दाग, तो हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

इन बातों का रखें खास ध्यान

cleaning

  • ब्लीच की अधिक मात्रा का इस्तेमाल न करें। इससे चीजों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
  • ब्लीच का इस्तेमाल करने से पहले यह जांच लें कि क्या जिस चीज पर आप ब्लीच लगा रही हैं वह सेफ है।
  • ब्लीच को अपने बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP