Hacks: घर के कामकाज में अल्कोहल के 10 अनोखे इस्‍तेमाल

पीने की जगह अल्‍कोहल का इस्‍तेमाल घर की इन समस्‍यों को दूर करने के लिए करें।
Anuradha Gupta

अल्‍कोहल के सेवन को शारीरिक स्‍वास्‍थ के लिए बेहद खराब माना गया है। मगर पीने के अलावा अल्‍कोहल का यूज और भी कई तरह से किया जा सकता है। अगर डेली हाउसहोल्‍ड वर्क की बात की जाए तो अल्‍कोहल साफ-सफाई के काम से लेकर स्‍मेल को दूर करने और सौंदर्य के लिहाज से भी बहुत यूजफुल है। इतना ही नहीं अल्‍कोहल से जुड़े और भी कई रोचक हैक्‍स हैं, जिनके बारे में आप जान कर हैरान रह जाएंगे। इन हैक्‍स को जानने के लिए इस स्‍लाइड शो को पूरा पढ़ें। 

Image Credit: Freepik

1 पैरों से आ रही बदबू को दूर करने में सहायक-

कई लोगों के पसीने के कारण पैरों से गंदी बदबू आती है। गंदे जूते पहनने के कारण भी ऐसा होता है। ऐसा बदबू फैलाने वाले बैक्‍टीरिया के कारण होता है। अगर आपको भी पैरों की गंदी बदबू की समस्‍या से अक्‍सर जूझना पड़ता है तो आप अल्कोहल का इस्‍तेमाल करके इस समस्‍या से निजात पा सकती हैं। आपको बता दें कि अल्कोहल में बदबू फैलाने वाले बैक्‍टीरिया को मारने की क्षमता होती है। 

10 त्‍वचा के लिए अल्‍कोहल

अल्‍कोहल में एंटी ऐजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं अगर आप इसे चेहरे पर लगाती हैं तो त्‍वचा में कसाव आता है। अल्‍कोहल एंटी इंफ्लेमेटरी भी होती है और इससे त्‍वचा में आई सूजन कम होती है। अगर आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ऑयली है तो आप अपने किसी भी फेस पैक में वाइन या वोडका मिक्‍स कर सकती हैं और चेहरे पर लगा सकती हैं, ऐसा करने पर चेहरे का एक्‍सट्रा ऑयल रिमूव हो जाएगा। 

2 अगर कार की बैटरी हो जाए डेड तो करें अल्कोहल का इस्‍तेमाल-

अगर आपकी कार की बैटरी डेड हो जाए तो रेड वाइन का इस्‍तेमाल कर बैटरी को जरूरत भर की एनर्जी प्रोवाइड कराई जा सकती है। इसके लिए आपको कार के बैटरी सेल में थेड़ी सी रेड वाइन डालनी होती है। ऐसा करने के 1 घंटे बाद कार चलाएं और सीधे सर्विस सेंटर जाएं। 

3 कार के शीशों को साफ करने के आती है काम-

आप वोडका की मदद से अपनी कार के शीशों को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको खास मिश्रण तैयार करना होगा। 

सामग्री 

  • 3 कप वोडका 
  • 4 कप पानी 
  • 2 छोटे चम्‍मच डिशवॉशिंग लिक्‍वेड 

विधि 

इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिला लें और फिर इस मिश्रण को कार के reservoir मेंड डाल दें। इससे आप जब भी विंडशील्‍ड वाइपर यूज करेंगे आपके कार के शीशे चमक उठेंगे। 

4 चमकदार बालों के लिए करें बीयर का यूज

अगर आपको अच्‍छे चमकदार बाल चाहिए तो आपको 15 दिन में एक बार बालों को बीयर से वॉश करना चाहिए। आप चाहें तो अपने शैम्‍पू में बीयर को मिक्‍स करके भी बालों को वॉश कर सकती हैं। 

5 पुराने कपड़ों से आने वाली गंध को ऐसे दूर करें-

कई बार ऐसा होता है, जब हम किसी कपड़े को काफी समय तक नहीं पहनते और उसे स्‍टोर करके रख देते हैं। ज्‍यादातर ऐसा महंगे कपड़ों के साथ ही होता है। लेकिन जब रखे-रखे इन कपड़ों से गंध आने लगती है तो इसे दूर करना आसान नहीं होता है। ऐसे में अल्‍कोहल की मदद से आप इस गंध को दूर कर सकती हैं। आप एक टब में पानी भरें और उसमें 1 कप वोडका डाल दें। इस मिश्रण में कपड़े को 15 मिनट के लिए भिगो दें। ऐसा करने पर गंध दूर हो जाएगी। 

6 घर पर अल्‍कोहल से बनाएं लैम्‍प

अगर आप क्रिएटिव हैं तो आप अल्‍कोहल से क्राफ्ट वर्क भी कर सकते हैं और लैम्‍प को जलाने के लिए ऑयल की जगह अल्‍कोहल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

7 नेलपॉलिश रिमूवर की तरह अल्‍कोहल का इस्‍तेमाल

अगर घर पर नेलपॉलिश रिमूवर खत्‍म हो गया है तो अल्‍कोहल आपके लिए लास्‍ट मिनट हैक बन सकती है। आप एक कॉटन बॉल में अल्‍कोहल लेकर उससे नाखून पर लगी नेलपॉलिश को हटा सकती हैं। 

8 परमानेंट मार्कर के निशान को रिमूव करने के आता है काम-

अगर फर्नीचर या फिर व्‍हाइट बोर्ड पर परमानेंट मार्कर के निशान बन जाएं तो आप वाइन या वोडका से उसे साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक कॉटन बॉल में वोडका या वाइन लें और उसे दाग पर रब करें। 

9 पेड़ों में खाद के लिए करें अल्‍कोहल का इस्‍तेमाल-

अगर आपके पेड़-पौधों में कीड़े लग रहे हैं तो आप वोडका को पानी में मिक्‍स करके इस मिश्रण का छिड़काव कर सकते हैं। वहीं अगर आपके पेड़-पौधे सूख रहे हैं तो भी आप वोडका का यूज उन्‍हें हाइड्रेटेड करने के लिए कर सकते हैं। इतना ही नहीं बीयर को आप खाद के तौर पर पेड़-पौधों में डाल सकते हैं। 

Alcohol Life Hacks Beauty Hacks Easy Hacks hair hacks