अल्कोहल के सेवन को शारीरिक स्वास्थ के लिए बेहद खराब माना गया है। मगर पीने के अलावा अल्कोहल का यूज और भी कई तरह से किया जा सकता है। अगर डेली हाउसहोल्ड वर्क की बात की जाए तो अल्कोहल साफ-सफाई के काम से लेकर स्मेल को दूर करने और सौंदर्य के लिहाज से भी बहुत यूजफुल है। इतना ही नहीं अल्कोहल से जुड़े और भी कई रोचक हैक्स हैं, जिनके बारे में आप जान कर हैरान रह जाएंगे। इन हैक्स को जानने के लिए इस स्लाइड शो को पूरा पढ़ें।
Image Credit: Freepik