अगर आपके घर में बिल्ली है, तो आप अपने फर्नीचर और कार्पेट को बचाकर रखने की कोशिश करते होंगे। कई बार आप हैरान और निराश हो जाते होंगे कि आखिर बिल्ली की इस आदत को कैसे रोका जाए? आमतौर पर बिल्ली पालने वाले लोग यह नहीं समझ पाते हैं कि उनकी Pet फर्नीचर क्यों खराब कर रही है, जबकि उनकी बिल्लियों के पास पहले से ही खिलौने और स्क्रैचिंग पोस्ट है।
आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि आखिर बिल्लियां फर्नीचर या कार्पेट क्यों खरोंचती हैं और उन्हें ऐसा करने से कैसा रोका जाए।
बिल्लियां क्यों फर्नीचर खरोंचती हैं?
स्क्रैचिंग करना सभी बिल्लियों के लिए एक प्राकृतिक व्यवहार है और इसका इस्तेमाल कई अलग-अलग तरीकों से किया जाता है।
अपने पंजों को तेज करना
अगर आपकी बिल्ली फर्नीचर या कार्पेट को खरोंच रही है, तो उसका उद्देश्य अपने पंजे तेज करना है। खरोंचने से, बिल्ली अपने पंजे की बाहरी परत को हटाकर नीचे एक शॉर्प परत को तैयार करती है। अगर आपको लगता है कि आपकी बिल्ली लगातार फर्नीचर या कार्पेट खरोंच रही है, तो उसके पंजे सुस्त हो जाएंगे। इस मामले में आप गलत हैं।
अपने एरिया को चिह्नित करना
बिल्लियां Territorial Animals हैं। वे अक्सर अपनी गंध छोड़ने के लिए फर्नीचर या कार्पेट को खरोंचती हैं और उस ऐरिया को चिह्नित करती हैं। जिससे लोगों को पता चलता है कि वे उस जगह की मालकिन हैं। ऐसे में, बिल्लियां आपके दरवाजे और खिड़कियों के पास भी स्क्रैच कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- अपनी पालतू बिल्ली के बारे में जानें दिलचस्प फैक्ट्स
अपनी मांसपेशियों को खींचना
हममें से कई लोग अच्छी तरह से स्ट्रेचिंग करना पसंद करते हैं। ठीक उसी तरह बिल्लयां सुबह उठती हैं और फर्नीचर को खरोंचकर अपने पूरे शरीर को आराम दिलाती हैं। ऐसा करने से उनका ब्लड फ्लो भी बढ़ता है और नींद के बाद मांसपेशियों को फिर से एक्टिव होने में मदद मिलती है।
ध्यान खींचने के लिए
कई बार बिल्लियां फर्नीचर को खरोंचकर आपका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश करती हैं। इसलिए वे अक्सर नए सोफे या आपकी पसंदीदा कुर्सी पर निशान बनाती हैं और आपके रिएक्शन का इंतजार करती हैं।
बोरियत को दूर करने के लिए
कुछ लोग इस बात पर विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन खरोंचना बिल्लियों के लिए एक बहुत संतोषजनक अनुभव हो सकता है। किसी चीज को अपने पंजे से खरोंचने का एहसास उन्हें अच्छा लग सकता है।
बिल्लियों को फर्नीचर को खरोंचने से कैसे रोकें?
- जब आप सोचते हैं कि बिल्लियों को फर्नीचर खरोंचने से कैसे रोका जाए, तो सबसे पहले फर्नीचर को बिल्ली से बचाने के लिए मोटी, चमकदार प्लास्टिक शीटिंग का इस्तेमाल करें।
- उन्हें खरोंचने के लिए दूसरी चीजें प्रदान करें और आप उन्हें खरोंचने के लिए स्क्रैचिंग पोस्ट या कैट ट्री दे सकते हैं। यह आपकी बिल्ली के पंजों को आपके फर्नीचर से दूर रखने के लिए अच्छा ऑप्शन है।
- जब आप कैट ट्री खरीदते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप मजबूत और स्टेबल क्वालिटी वाला खरीदें। यह इतना लंबा होना चाहिए कि आपकी बिल्ली आराम से स्ट्रेचिंग कर सके।
- आपको कैट ट्री को वहां रखना चाहिए, जहां पर बिल्ली सबसे ज्यादा खरोंचती है। जहां उसे ज्यादा आराम और कम तनाव महसूस होता है। आप कैट ट्री या स्क्रैचिंग पोस्ट को अपने फर्नीयर या रिक्लाइनर के बगल में रख सकते हैं।
- आमतौर पर स्क्रैचिंग पोस्ट को ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां पर बिल्लियां सोती हैं।
- हालांकि, बिल्लियां पहले तो उन जगहों पर नहीं जाती हैं जहां पर आपने स्क्रैचिंग पोस्ट या कैट ट्री रखा है। इसके लिए, आपको उस पर कोई खिलौना या कैटनीप डालना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें - घर में बिल्ली का आना देता है ये संकेत, जानें...
अपनी बिल्ली के गंध के निशान को हटाना
बिल्लियों को फर्नीचर खरोंचने से रोकने के लिए आप फर्नीचर से अपनी बिल्ली की गंध के निशान को भी हटा सकते हैं। उन्हें अच्छी तरह से साफ करें और जब फर्नीचर से गंध कम होने लगेगी, तो वे गंध बढ़ाने की कोशिश करेंगी। ऐसे में आपको उस एरिया में नॉन-टॉक्सिक सॉल्यूशन का इस्तेमाल करना होगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों