herzindagi
unknown facts about cats in hindi

अपनी पालतू बिल्ली के बारे में जानें दिलचस्प फैक्ट्स

<strong>Interesting Facts About Cats:</strong> कई लोग अपने घर में बिल्ली पालते हैं और अगर आपके घर में पालतू बिल्ली है, तो आपको उससे जुड़े हुए कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स जानने चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-07, 19:59 IST

भले ही कुछ लोग बिल्ली को अपशगुन का प्रतीक मानते हैं लेकिन हमारे देश में कई लोग ऐसे हैं जिनके घर पर पालतू जानवर बिल्ली है। अगर आपके घर में पालतू बिल्ली है, तो आपको उससे जुड़े हुए कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स जानने चाहिए। 

इतने घंटे सोती है बिल्ली

बिल्लियों का जीवनकाल 12 से 15 साल तक होता है। बिल्लियां पूरे दिन में लगभग 16 घंटे सोती है ,इस तरह यह अपनी 70 प्रतिशत जिंदगी सोने में बिता देती है। बिल्लियों के ज्यादा सोने का एक कारण यह है कि वह सोते समय ग्रोथ हार्मोन रिलीज करती हैं। 

इसे भी पढ़ें- अपने डॉग को रखना है हेल्दी तो इन छोटे-छोटे टिप्स पर दें ध्यान

सुनने की शक्ति

interesting facts about cats

बिल्ली की सुनने की शक्ति बहुत अधिक होती है। वह 64 किलो हर्ट्ज तक की आवाज सुन सकती है। जबकि इंसान 20 किलोहर्ट्ज़ तक की आवाज सुन सकते हैं। सिर्फ यही नहीं बिल्ली 30 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ भी सकती है और बिल्लियां अपनी ऊंचाई से 7 गुना ऊंची छलांग भी लगा सकती है। अगर बात करें बिल्ली के बच्चों की तो एक मादा बिल्ली 4 माह की होने के बाद गर्भवती हो सकती है।

 इसे जरूर पढ़ें- ये फन लविंग डॉग्स परिवार के लिए रहते हैं बेहद वफादार

यह है दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली 

दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली रस्टी स्पॉटेड कैट है। इस बिल्ली का वजन 1.600 किलो होता है और इसके शरीर पर लाल-कत्थई धब्बे होते हैं। यह 1 या 2 बच्चे ही देती है और यह बिल्ली पक्षियों के घोंसले से अंडे खाती है और यह इंसानो से साथ-साथ वन्यजीवों से भी दूर रहती है। (घर में Pet रखकर ऐसे बनाएं अपने बच्चों को हेल्दी)

शरीर से जुड़ी खास बातें 

बिल्ली को सिर्फ पंजों पर ही पसीना आता है और उसके शरीर के अन्य भागों में पसीना नहीं आता। बिल्ली की कॉलर बोन उसके शरीर की हड्डियों से नहीं जुड़ी हुई होती हैं, क्योंकि वह उसके कंधे की मांसपेशियों में दबी हुई होती है। बल्ली का डीएनए 15 प्रतिशत तक बाघ के डीएनए से मिलता है। आपको भले ही इस बात पर विश्वास न हो पर बिल्लियां वास्तव में हवा का स्वाद ले सकती हैं। उनके पास सांस लेने पर नियंत्रण रखने वाला एक अतिरिक्त अंग होता है जो उन्हें इसका स्वाद लेने में मदद करता है। (घर पर अपने Pet को आसानी से दें ट्रेनिंग)

आपको बिल्ली से जुड़े हुए इन इंटरस्टिंग फैक्ट्स को जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

image credit- freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।