herzindagi
image

पलंग के किनारे पर मकड़ियां बार-बार लगा रही हैं जाला? सफाई के समय रगड़ दें ये 3 चीजें...महीनों तक नहीं होगी परेशानी

Makdi Ka Jala Hatane Ka Asan Upay:हम सभी रोजाना अपने घर की सफाई करते हैं। लेकिन अलमारी के किनारे हो या बेड-तख्त के नीचे डेली झाड़ू लगा पाना मुश्किल होता है। अब ऐसे में जब हफ्ते या महीने में सफाई की बारी आती है, तो देखते हैं कि मकड़ियों ने घर बना रखा है। नीचे जानिए कैसे पाएं इस परेशानी से छुटकारा-
Editorial
Updated:- 2025-08-26, 17:58 IST

Makdi Ka Jala Kaise Hataye: हम सभी सुबह उठने के बाद झाड़ू-पोछा करने के बाद दूसरे काम शुरू करते हैं। लेकिन फर्नीचर, तखत, बेड और बक्से के नीचे रोजाना सफाई करना बहुत मुश्किल होता है। अब ऐसे में जैसे ही महीने या हफ्ते में छुट्टी या समय मिलता है अक्सर महिलाएं घर की डीप क्लीनिंग में जुट जाती है। पर यह दिक्कत उस दौरान ज्यादा होती है, जब धूल-मिट्टी से ज्यादा बेड के नीचे मकड़ियों ने जाला बना रखा हो। ये न केवल घर की शोभा को बढ़ाते हैं बल्कि सफाई करने में छक्के छुड़ा देते हैं। आमतौर पर लोग इस दिक्कत को दूर रखने के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल स्प्रे खरीद कर लाते हैं। पर आपको बता दें कि आप घर की रसोई में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर इनसे छुटकारा पा सकते हैं।

अगर आप चाहती हैं कि महीनों तक मकड़ी का जाला न लगे तो अगली बार जब सफाई करें, तो उस दौरान नीचे लेख में बताई गई चीजों को पेस्ट बनाकर या घोल बनाकर छिड़क दें। इससे न केवल मकड़ियों दूर रहेंगी बल्कि आपको बार-बार सफाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नमक नीम और चूना से पाएं मकड़ी के जाले से छुटकारा

spider web removal hack

अगर आपके पलंग के पास बार-बार मकड़ी के जाले लग जाते हैं। इसे आप रोजाना सफाई के साथ झाड़ते और साफ करती हैं, जो आपके काम को बढ़ा देता है। बता दें कि ऐसे में आप नीम की पत्ती या तेल, नमक और चूने का इस्तेमाल करके उनसे छुटकारा पा सकती हैं। नीचे जानिए कैसे बनाएं पेस्ट और कैसे करें इस्तेमाल-

इसे भी पढ़ें- सीलन की वजह से कमरों से लेकर बाथरूम तक...हर जगह दिखने लगे हैं मकड़ी के जाले, इन 3 चीजों का तुरंत करें छिड़काव

जररी सामान

  • 1 बड़ा चम्मच नमक
  • 10-15 नीम की पत्तियां
  • 1 बड़ा चम्मच चूना
  • थोड़ा पानी

कैसे बनाएं पेस्ट?

homemade spider spray

  • पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले नीम की पत्ती का पाउडर बनाएं।
  • अब इस पाउडर को कटोरी में डालकर इसके ऊपर नमक और चूना डालें।
  • इसके बाद थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बनाएं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • पेस्ट को लगाने से पहले पलंग के किनारे को साफ करें।
  • अब तैयार इस पेस्ट को जाला साफ करने के बाद पलंग के किनारे पर लगा दें।
  •  कुछ देर छोड़ने के बाद पेस्ट को हल्के गीले कपड़े से पोंछकर साफ करें।

घोल की तरह कर सकती हैं इस्तेमाल

  • ऊपर बताई गई चीजों का घोल बनाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए बराबर मात्रा में सभी चीजों को मिलाएं।
  • बाद में इसमें पानी और विनेगर को डालकर लिक्विड बनाएं।
  • अब इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में भरकर किनारों पर छिड़कें।

इसे भी पढ़ें- कमरे में बार-बार नजर आता है मकड़ी का जाला, इन हैक्स से करें सफाया

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
मकड़ी के जाले को हटाने के लिए क्या करें?
मकड़ी के जाले को हटाने के लिए नीम की पत्ती को पीसकर इसका छिड़काव करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।