मकड़ी का जाला बनना एक बड़ी परेशानी नहीं है, लेकिन इसका बनना लोग शुभ नहीं मानते। इसके साथ ही इसे साफ करना एक बड़ी परेशानी लगता है। लोग सफाई करते हैं, लेकिन फिर कुछ दिनों में मकड़ी का जाला बन जाता है। जब आप साफ करने जाते हैं, तो जाला दीवार पर चिपक जाता है, जिसे साफ करने से दीवार पर दाग बन जाता है। आप ध्यान देंगे की आप जिस हिस्से में कम जाते हैं और वहां छाया और कम तापमान है। वहीं ज्यादा जाल बनता है। अगर आपको मकड़ी के जालों को साफ करने में परेशानी होती है, तो इन हैक्स को फॉलो कर सकते हैं।
स्प्रे क्लीनर से करें साफ
जाले को साफ करने के लिए आप स्प्रे क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप साबुन या डिटर्जंट पाउडर का घोल तैयार कर सकते हैं। इसे आप स्प्रे बोतल में भरकर जालें पर मार दें। इससे स्प्रे के पानी की वजह से जाले नीचे गिर जाएंगे। इसके बाद आप बालकनी में पानी डालकर सफाई कर लें, ताकी साबुन वाले झाग से पैर न फिसलें।
इसे भी पढ़ें- AC Cleaning Tips: घर पर मुफ्त में हो जाएगी AC की सर्विसिंग, यहां जानें बिना मेहनत के सफाई का तरीका
झाड़ू से साफ करने का सही तरीका
मकड़ी का जाला साफ करने के हैक्समें कई लोग झाड़ू का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जाला दीवारों पर चिपक जाता है। इसके लिए झाड़ू के आगे वाले हिस्सों पर कपड़ा बांध सकते हैं। इससे आप ध्यान से जालों पर झाड़ू को लेकर जाएं, जिससे यह दीवार पर न लगें। यह झाड़ू से सफाई करने का आसान तरकी है।
पानी से ऐसे करें साफ
अगर जाले दीवारों पर ऊपर की तरफ नहीं लगे हैं, और बालकनी की ग्रील या पौधों के कोनों में लगे हैं, तो आप सीधा पानी डालकर भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको झाड़ू का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें- Mopping Tips: पोछा लगाने में नहीं लगेगा ज्यादा समय, अगर हर दिन फॉलो करेंगे ये 3 हैक्स
डस्टर का कर सकते हैं इस्तेमाल
मकड़ी का जाला साफ करने के हैक्समें यह बेस्ट है।अगर जाले दीवारों पर लग गए हैं तो आप डस्टर से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी डंडे या झाड़ू के डंडे वाले हिस्से पर डस्टर को बांधना है और ऊपर ले जाता है। इससे आप ऊपर दीवारों के कोनों की सफाई कर पाएंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों