हम सभी के वार्डरोब में कई कपड़े होते हैं, जिन्हें हम ओकेजन के अनुसार पहनते हैं व आर्गेनाइज करते हैं। वार्डरोब में एक जगह उन कपड़ों की होती है, जिन्हें हम डेलीवियर के रूप में पहनते हैं। चूंकि इस तरह कपड़ों का इस्तेमाल दैनिक रूप से किया जाता है, इसलिए हम इन्हें अपेक्षाकृत अधिक धोते हैं। ऐसे में डेलीवियर कपड़ों का रंग फीका होना, उनका सिकुड़ना या कपड़े के आकार में बदलाव होना, धागों का लूज होना या फिर उनमें छोटे-छोटे छेद होना जैसी समस्याएं होती है। अधिकतर मामलों में हम केवल अपने डिटर्जेंट को ही दोष देते हैं और उन्हें बार-बार बदलते रहते हैं। लेकिन हर बार इसके लिए आपका डिटर्जेंट ही जिम्मेदार हो, यह जरूरी नहीं है। इसके अलावा भी ऐसे कई टिप्स होते हैं, जो कपड़ों को लंबे समय तक नए जैसा बनाए रखने में मदद करते हैं। तो चलिए आज हम आपको डेलीवियर कपड़ों की सही देख-रेख के उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप उन्हें लंबे समय तक पहनने लायक बनाए रख सकते हैं-
यह सबसे पहला और महत्वूपर्ण नियम है, जो आपके कपड़े की लाइफ को बढ़ाने में मदद कर सकता है। अमूमन कपड़ों के लेबल पर उनकी केयर करने या फिर धोने के निर्देश दिए गए होते हैं, हालांकि हम इन इंस्ट्रक्शन को नजरअंदाज कर देते हैं। अगर इन इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़कर फॉलो ना किया जाए तो कपड़े के सिकुड़ने से लेकर उसके फेड होने की संभावना बढ़ जाती है।
कई बार कपड़ों पर दूसरे कपड़े का कलर चढ़ जाता है या फिर वह फेड हो जाता है, ऐसे में डेलीवियर कपड़ों को लंबे समय तक यूं ही नए जैसा बनाए रखने का एक तरीका यह भी है कि आप कपड़ों को हमेशा उल्टा करके धोएं। ऐसा करने से कपड़ों के बाहरी हिस्से को किसी तरह का नुकसान नहीं होता। इस तरह कपड़े धोने का एक लाभ यह भी होता है कि कपड़ों की कढ़ाई से लेकर बीडिंग आदि को यूं ही बरकरार रखता है और इस आसान टिप से प्रिंट वाले कपड़ों को भी फीके पड़ने से रोका जा सकता है।
आमतौर पर हम महंगे या पार्टी वियर कपड़ों को वॉश करते हुए ही फैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको डेलीवियर की लाइफ बढ़ाने के लिए भी इसका इस्तेमाल करना चाहिए। जबकि हम में से कई लोगों को लगता है कि एक फैब्रिक कंडीशनर सिर्फ कपड़े को नरम बनाता है और अच्छी महक देता है, लेकिन आपको इससे भी अन्य कई लाभ मिलते हैं। फैब्रिक कंडीशनर में प्रत्येक कपड़े के रेशे को एक प्रोटेक्टिव लेयर के साथ कोट करने की शक्ति होती है। यह लेयर वॉशिंग मशीन में कम घर्षण होने देता है, जिसके परिणामस्वरूप कपड़ों में छेद होने या फिर उनमें किसी तरह के नुकसान होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। इतना ही नहीं, यह कपडों के कलर को भी लंबे समय तक यूं ही बनाए रखते हैं। इसलिए, अगर आप अपने डेलीवियर को लंबे समय तक नए जैसा बनाए रखना चाहती हैं तो फैब्रिक कंडीशनर या फ़ैब्रिक सॉफ्टनर का उपयोगकरें।
हम अपने कपड़ों को जल्दी तरह सुखाने के लिए ड्रायर का लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ड्रायर की गर्मी समय के साथ कपड़ों को नुकसान पहुंचा सकती है। इलेक्ट्रिक ड्रायर के कारण कपड़े सिकुड़ सकते हैं, उनके रेशों को कमजोर कर सकते हैं और उन्हें फीका दिखा सकते हैं। इसलिए, आप कपड़े सुखाने वाले रैक का इस्तेमाल करें। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि आप धूप में कपड़ों को लंबे समय तक ना छोड़ें, इससे भी उन्हें नुकसान होता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-इन घेरलू उपायों को आजमाने से किचन में नहीं होंगे कॉकरोच
कभी-कभी जब हम घर पहुँचते हैं तो कपड़े चेंज करके उन्हें यूं ही बिस्तर पर या कुर्सी पर छोड़ देते हैं या फिर जल्दबाजी में उन्हें अपनी अलमारी में यूं ही फेंक देते हैं। हालांकि, आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि आप जिस तरह से अपने कपड़ों को स्टोर करते हैं, उससे उनकी लाइफ पर बहुत फर्क पड़ता है। उदाहरण के तौर पर, स्वेटर को मोड़ने और उन्हें टांगने के बजाय एक शेल्फ पर रखने से उनके आकार को बनाए रखने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, आप जिस तरह के हैंगर का इस्तेमाल करते हैं, उससे भी फर्क पड़ सकता है। तार या प्लास्टिक के हैंगर आपके कपड़ों के कंधों को फैला सकते हैं, जिससे कपड़ों का आकार बिगड़ जाता है। इसलिए, लकड़ी के हैंगर बेहतर विकल्प हैं। ठीक इसी तरह, प्लास्टिक के बजाय सूती चादर या बैग में कपड़े स्टोर करना सबसे अच्छा है क्योंकि प्लास्टिक बैग मॉइश्चर को ट्रैपकरते हैं, जिससे कपड़ों में फफूंदी लग जाती है और फिर उन कपड़ों को पहनने का मन नहीं करता।
यह एक सिंपल टिप है, लेकिन इसकी मदद से आप अपने डेलीवियर आउटफिट की लाइफ को बढ़ा सकती है। ’फर्स्ट इन फर्स्ट आउट’ का नियम न केवल प्रॉडक्ट्स पर लागू होता है, बल्कि हमारी अलमारी के कपड़ों पर भी लागू होता है। इसलिए, आप ताजे धुले कपड़ों को पीछे रखें और अभी अलमारी में जो कपड़ें हैं, आप उन्हें पहले पहनें। इस तरह कपड़ों की रोटेशन करने से एक की कपड़े को बार-बार धोने से उसे नुकसान नहीं होता।
इसे ज़रूर पढ़ें- बारिश के मौसम में धुले हुए कपड़ों से आने लगती है बदबू, तो इन टिप्स से सुखाएं कपड़े
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।