herzindagi
festive party outfit with brocade pants

पार्टी में सबकी नजरें होंगी बस आप पर, अगर इन टिप्स की मदद से करेंगी ब्रोकेड पैंट को स्टाइल

पार्टी में एक स्टनिंग लुक कैरी करने के लिए आप ब्रोकेड पैंट को स्टाइल कर सकती हैं। हालांकि, इसे अपने लुक का हिस्सा बनाते समय आपको कुछ छोटे-छोट टिप्स को फॉलो करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-08-23, 11:33 IST

ब्रोकेड पैंट्स का अपना एक लुक होता है और जब आप पार्टी में कुछ वेस्टर्न या इंडो-वेस्टर्न वियर पहनना चाहती हैं तो ऐसे में ब्रोकेट पैंट्स को स्टाइल करना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। ब्रोकेट पैंट का लुक, टेक्सचर व डिजाइन आपको एक रॉयल अंदाज देता है, इसलिए हर महिला इसे अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाना चाहती हैं। अमूमन महिलाएं एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करने के लिए एक्सेसरीज का सहारा लेती हैं, लेकिन ब्रोकेट पैंट्स खुद में एक स्टाइल स्टेटमेंट हैं और इसलिए आपको एक्सेसरीज या अन्य चीजों को लेकर बहुत अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है।

ब्रोकेट पैंट्स की खास बात यह है कि आप इसे वेस्टर्न वियर के साथ भी पेयर कर सकती हैं। वहीं दूसरी ओर, यह इंडियन वियर के साथ भी उतना ही स्टनिंग लगते हैं। बस जरूरत है कि आप इसे सही तरह से स्टाइल करें। अक्सर ब्रोकेड पैंट्स को स्टाइल करते समय हम अपने लुक को ओवर कर देती हैं, जिससे सारा लुक खराब हो जाता है। अगर आप ब्रोकेड पैंट्स को स्टाइल कर रही हैं तो आपको उसे एक बैलेंस्ड तरीके से कैरी करना आना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही स्टाइलिंग टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो ब्रोकेड पैंट्स को पहनते समय आपके काफी काम आएंगे-

टेक्सचर के साथ हों एक्सपेरिमेंटल

अगर आप ब्रोकेड पैंट्स में एक रॉयल लेकिन एलीगेंट व क्लासी लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में टेक्सचर के साथ थोड़ा प्ले करें। दरअसल, ब्रोकेड पैंट्स काफी रिच लुक देती हैं और ये टेक्सचर्ड व थोड़ी शाइनी होती हैं। ऐसे में अगर आपका अपर वियर का फैब्रिक भी बहुत अधिक हैवी या शाइनी होगा तो इससे आपका लुक काफी अजीब लग सकता है। 

festive party outfit with brocade pants

कोशिश करें कि आप अपर वियर के लिए सिल्क, साटन या शिफॉन जैसे फैब्रिक को चुनें। अगर आप एक रॉयल लुक ही चाहती हैं तो ऐसे में आप ब्रोकेड में मोनोक्रोम लुक कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़े- Brocade Blouse Designs: साड़ी लुक के साथ बेस्ट दिखेंगे ये ब्रोकेड ब्लाउज डिजाइंस, हर कोई करेगा तारीफ

कलर्स का रखें ध्यान

जब भी आप ब्रोकेड पैंट्स को पहनती हैं तो आपको अपने ओवर ऑल लुक में कलर को बैलेंस्ड तरीके से कैरी करना होता है। हमेशा ध्यान रखें कि आपके अपर वियर का कलर ऐसा होना चाहिए, जो आपकी पैंट्स में भी जरूर हो। मसलन, अगर आपकी ब्रोकेड पैंट्स में गोल्ड, रेड व डीप ज्वैल टोन है तो आप को-ऑर्डिनेट लुक के लिए ऐसे ही कलर को बतौर अपर वियर चुन सकती हैं। 

modern twist brocade pants

इसके अलावा, न्यूट्रल शेड्स जैसे ब्लैक, बेज, क्रीम या ऑफ-व्हाइट भी आपके लुक को खास दिखाएंगे।

टॉप की फिटिंग में ना हो गड़बड़

अमूमन ब्रोकेड पैंट्स में हम स्ट्रेट, फ्लेयर्ड या वाइड लेग को चुनते हैं। ऐसे में एक क्लासी व शार्प लुक क्रिएट करने के लिए आप हमेशा एक फिटेड टॉप को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। इससे आपको एक फिनिश्ड लुक मिलता है। अगर आप हाई-वेस्ट ब्रोकेड पैंट पहन रही हैं तो ऐसे में टॉप को अंदर की ओर टक करना ना भूलें।

इसे जरूर पढ़े- इन ब्रोकेड साड़ी में आप दिखेंगी लाजवाब, देखें डिजाइंस

brocade pants with a modern twist

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।