herzindagi
tips to clean face

बिना क्लींजर चेहरे को करना है साफ तो करें ये काम

अगर आप चेहरे को साफ करने के लिए केमिकल वाले क्लींजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल दी गई टिप्स की मदद से चेहरे को क्लीन कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-02, 21:24 IST

स्किन से जुड़ी समस्या न हो इसके लिए चेहरे को अच्छी से साफ करना जरुरी है। क्योंकि, आजकल के समय में धूल-मिट्टी, प्रदूषण का बुरा असर स्किन पर पड़ता है और इस दौरान स्किन को अच्छी तरह से साफ करना जरुरी है। फेस को क्लीन करने के लिए कई महिलाएं फेस क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं। मार्केट में मिलने वाले क्लींजर में केमिकल्स होते हैं जिसकी वजह से कई बार स्किन को नुकसान हो जाता है। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको बिना क्लींजर चेहरे को कैसे साफ करना है ऐसे कुछ टिप्स बता रहे हैं।

दूध

raw milk for face wash

चेहरे को क्लीन करने के लिए आप दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। दूध कई सारे गुणों से भरपूर है। इसमें कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन्स, मिनरल्स और फैटी एसिड्स जैसे कई सारे गुण होते हैं और ये सभी गुण चेहरे के लिए फायदेमंद है। वहीं दूध की मदद से आप चेहरे को साफ करने के लिए भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- ड्राई स्किन भी करेगी ग्लो अगर इस तरह करेंगी नारियल तेल का इस्तेमाल

इस तरह दूध से करें चेहरे को साफ 

  • सबसे पहले कच्चा दूध लें और इसमें रुई डीप करें
  • इसके बाद चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से पोंछें।
  • कुछ समय के बाद चेहरे को धो लें।

नारियल तेल का करें इस्तेमाल

coconut oil

चेहरे को साफ करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। नारियल तेल कई सारे गुणों से भरपुर है साथ ही, इसे नेचुरल मॉइस्चराइजर भी कहा जाता है। नारियल तेल में फाइबर, कैल्शियम समेत कई गुण होते हैं और ये सभी गुण स्किन से लिए फायदेमंद हैं। वहीं जिन भी लोगों की स्किन ड्राई है वो लोग नारियल तेल का इस्तेमला चेहरे को क्लीन करने के लिए कर सकते हैं।

इस तरह नारियल तेल का इस्तेमाल

  • एक कटोरी में थोडा-सा नारियल तेल लें।
  • इसके बाद इसमें रुई डालकर चेहरे पर अप्लाई करें
  • हल्के हाथों से मालिश करें और इसके बाद गीले कपड़े से चेहरे को पोंछ लें।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इसे भी पढ़ें- घर की सफाई का झंझट हुआ खत्म! नारियल तेल से जुड़े ये अमेजिंग क्लीनिंग हैक्स आएंगे काम

अगर आपको ये चेहरे को साफ करने के ये टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit- freepik/her zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।