ड्राई स्किन भी करेगी ग्लो अगर इस तरह करेंगी नारियल तेल का इस्तेमाल

नारियल तेल को नेचुरल मॉइस्चराइजर कहा जाता है जो स्किन को पोषण और स्किन से जुड़ी समस्या को कम करने में मददगार है।
image

मौसम में बदलाव साथ ही स्किन की सही तरह से केयर नहीं करने की वजह से स्किन ड्राई हो जाती है। स्किन के ड्राई होने की वजह से जहां स्किन का ग्लो कम हो जाता है तो वहीं स्किन से जुड़ी समस्या भी शुरू हो जाती है। वहीं ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। नारियल तेल की मदद से ड्राई स्किन की समस्या कम हो सकती है साथ ही इसका सही तरह से इस्तेमाल करने से चेहरे पर भी ग्लो आएगा।

त्वचा के लिए फायदेमंद है नारियल तेल

coconut oil benefits

नारियल तेल को नेचुरल मॉइस्चराइजर कहा जाता है और ये कई सारे गुणों से भरपूर है। जो सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है। नारियल तेल जहां त्वचा को ठीक करने और ड्राई स्किन की समस्या को कम करने में मदद करता है तो वहीं नारियल तेल की मदद से स्किन पर ग्लो भी आता है।

रात में करें नारियल तेल का इस्तेमाल

ड्राई स्किन की समस्या को कम करने और चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप रात के समय नारियल तेल का इस्तेमाल करें। सबसे पहले चेहरे को साफ करें इसके बाद थोड़ा सा नारियल तेल लें और मसाज करें। इस उपाय को हफ्ते में दो दिन करें।

फेस मास्क की तरह करें इस्तेमाल

एक्सपर्ट की मदद से आप नारियल तेल का इस्तेमाल फेस मास्क बनाकर भी कर सकती हैं। नारियल तेल के फेस मास्क से जहां त्वचा की पोषण मिलेगा तो वहीं स्किन पर ग्लो भी आएगा। नारियल तेल का फेस मास्क लगाने से पहले आप चेहरे को धो लें और इसके बाद फेस मास्क अप्लाई करें। वहीं इस उपाय को करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।

skin care tips (2)

स्क्रब की तरह करें इस्तेमाल

नारियल की मदद से आप स्क्रब भी बना सकते हैं जो स्किन पर ग्लो लाने और डेड स्किन को साफ करने में मदद करेगा। एक्सपर्ट की मदद से आप नारियल तेल का स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं और इस तरह नारियल तेल का इस्तेमाल करने से चेहरे पर ग्लो भी आएगा।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इसे भी पढ़ें:अगर अनचाहे बालों को हटाने के लिए आजमाती हैं ये तरीके तो जान लें उनके नुकसान भी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP