इन ब्रोकेड साड़ी में आप दिखेंगी लाजवाब, देखें डिजाइंस

सिल्क साड़ी देखने में बेहद क्लासी लुक देने में मदद करती हैं और इसे स्टाइल करने के लिए आपको अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है।

brocade saree looks in hindi

साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं। खासकर किसी फंक्शन में रॉयल लुक पाने के लिए हम तरह-तरह के डिजाइन की साडियां खरीदते हैं।वहीं रॉयल दिखने के लिए हम खासकर सिल्क साड़ी को पहनना पसंद करते हैं। आजकल ब्रोकेड साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि ब्रोकेड असल में बनारसी बुनाई को कहा जाता है, लेकिन इसमें आपको अब कई तरह के पैटर्न की साड़ियों की वैरायटी भी देखने को मिल जाएगी।अगर आप भी यूनीक और आकर्षक दिखना चाहती हैं तो सी आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं ब्रोकेड साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन, जिसे आप भी कर सकती हैं स्टाइल और दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।

ग्रीन कलर ब्रोकेड साड़ी

green colour brocade saree

ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि ऐसी साड़ी खासकर 40 वर्षीय या उससे ज्यादा की उम्र वालों के लिए परफेक्ट रहेगी।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

HZ Tip : इस तरह की साड़ी को आकर्षक लुक देने के लिए आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और उसे सजाने के लिए आप ताजे गजरे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

ग्रे कलर ब्रोकेड साड़ी

grey colour brocade saree

इस तरह की साड़ी आप किसी फॉर्मल वियर के लिए भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह के हल्के और सोबर डिजाइन वाली साड़ी के साथ आप पर्ल डिजाइन वाले इयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप लिप्स के लिए मैरून कलर को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :रेड कलर की साड़ी में दिखना चाहती हैं बोल्ड तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स पर डालें नजर

मैरून कलर ब्रोकेड साड़ी

maroon colour brocade saree

देखने में ऐसा लुक काफी रॉयल नजर आ रहा है। साथ ही इस तरह के डिजाइन की साड़ी के साथ आप फुल स्लीव्स के साटन के ब्लाउज को चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।(साड़ी के नए डिजाइन)

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप ज्वेलरी के लिए केवल हैवी गोल्डन कलर की झुमकी को कैरी कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए सिंपल बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये ब्रोकेड साड़ी लुक्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : kalki fashion, koskii, myntraa

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP