रेड कलर की साड़ी में दिखना चाहती हैं बोल्ड तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स पर डालें नजर

साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लाउज को अपने बॉडी टाइप के अनुसार ही सिलवाना चाहिए ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आ सकें।

red saree looks of bollywood actresses in hindi

साड़ी पहनना हम सभी बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए आपको आजकल प्लेन से लेकर हैवी से हैवी वर्क में काफी अलग-अलग तरह की वैरायटी देखने को मिल जाएगी। वहीं आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस साड़ी में अपनी तस्वीरें आए दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती रहती हैं।

बता दें कि आजकल रेड कलर की साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साड़ी लुक्स जिसे आप किसी भी फंक्शन के लिए कर सकती हैं ट्राई और दिख सकती हैं बेहद स्टाइलिश और आकर्षक। साथ ही बताएंगे इसे स्टाइल करने की कुछ ट्रेंडी टिप्स।

प्लेन फ्रिल साड़ी

pooja hegde

पूजा हेगड़े द्वारा पहनी गई यह रेड कलर की प्लेन फ्रिल साड़ी को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है, लेकिन आपको इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी करीब 1200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

HZ Tip : ज्वेलरी के लिए आप केवल हैवी स्टोन वाले इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए वेवी ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

थ्रेड वर्क रेड साड़ी

kajol

एक्ट्रेस काजोल द्वारा पहनी गई ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि यह साड़ी डिजाइनर अंजुल भंडारी द्वारा डिजाइन की गई है।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप चाहे तो बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और उसे गजरे और गुलाब की मदद से सजा भी सकती हैं ताकि आप रॉयल नजर आएं।

इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं रॉयल तो कांजीवरम साड़ी के इन डिजाइंस पर डालें नजर

नेट साड़ी

shilpa shetty

शिल्पा शेट्टी द्वारा पहनी गई यह साड़ी डिजाइनर शिव और नरेश द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।(साड़ी के नए डिजाइन)

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप ब्लाउज के लिए भी नेट से बना ब्लाउज ही कैरी करें और बालों के लिए आप चाहे तो फ्रंट ब्रैड बनाकर बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के रेड कलर साड़ी लुक्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। Image Courtesy : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP